UP Board Solution for Class 8 Geography Chapter 2 भारत कृषि एवं सिचाई

UP Board Solution for Class 8 Geography Chapter 2 भारत कृषि एवं सिचाई

UP Board Class 8 Geography भूगोल : पृथ्वी और हमारा जीवन book Chapter 2 भारत कृषि एवं सिचाई । UP Board Class 8 Geography solutions Chapter 1 Sansadhan (संसाधन). Download free PDF of UP Board Class 8 Geography Chapter 2 भारत कृषि एवं सिचाई । UP Board solution Class 8 Geography भूगोल : पृथ्वी और हमारा जीवन Chapter 2 Bharat: Krishi evam Sichai (भारत: कृषि एवं सिचाई) free PDF download here ।

1- निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) निर्वाह कृषि और व्यापारिक कृषि में क्या अन्तर है?

उत्तर–

निर्वाह कृषि और व्यापारिक कृषि में अन्तर है-

जो कृषि केवल स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए की जाती है, उसे निर्वाह कृषि कहा जाता है । जिस कृषि का मुख्य उद्देश्य बाजार में फसल बेचना हो उसे व्यापारिक कृषि कहा जाता है ।

(ख) चावल के उत्पादन के लिए किस प्रकार की जलवायु होनी चाहिए?

उत्तर– चावल के उत्पादन के लिए अधिक गर्मी तथा अधिक पानी की आवश्यकता होती है ।

(ग) भारत के मुख्य कपास उत्पादक राज्यों के नाम लिखिए?

उत्तर– उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, गुजरात हरियाणा आदि ।

(घ) भारत में चकबंदी से क्या लाभ हुए हैं?

उत्तर–

चकबंदी से लाभ-

चकबंदी से निम्नलिखित लाभ हुए हैं-

किसानों की बिखरी जमीन एक स्थान पर हो जाती है ।
चकबंदी से खेत का आकार बड़ा हो जाने के कारण आधुनिक उपकरणों जैसे- ट्रैक्टर, हार्वेस्टर आदि का उपयोग आसान हो जाता है ।
किसानों के समय की बचत होती है ।
किसान आसानी से जुताई, बुआई और सिंचाई कर सकता हैं ।
उत्पादन में वृद्धि होती है ।
(ङ) हरित क्रान्ति क्या है? इसके प्रभावों को लिखिए ।

उत्तर–

हरित क्रान्ति–

आधुनिक कृषि उपकरणों, उन्नतशील बीजों, उर्वरकों तथा पर्याप्त सिंचाई के साधनों द्वारा कृषि उपज में आशातीत वृद्धि को हरितक्रान्ति कहते है ।

इसके फलस्वरूप हम अपनी बढ़ी हुई जनसंख्या को पर्याप्त मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने के साथ-साथ विदेशों को भी खाद्यान्न निर्यात करने में सफल हुए हैं ।

2- रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए–

(क) कृषि कार्य में कृषि के साथ-साथ पशुपालन को शामिल किया जाता है ।

(ख) गन्ना भारत की नकदी फसल है ।

(ग) चावल के लिए अधिक गर्मी तथा अधिक पानी की आवश्यकता होती है ।

(घ) खरीफ की फसलें वर्षा ऋतु के प्रारम्भ में बोई और शीत ऋतु के प्रारम्भ में काटी जाती हैं ।

(ङ) भारत में सिंचाई का सबसे प्रचलित साधन नहर है ।

3- निम्नलिखित के सही जोड़े बनाइए-

उत्तर–

फसल-समयफसल
रबीगेहूँ
खरीफचावल
जायदखरबूज

4- सही पर सही का चिह्न (✓) और गलत पर (×)का चिह्न लगाइए-

(क) सोनारा व सरबती धान की उन्नत किस्में हैं । (×)

(ख) खाद्य संरक्षण के लिए शीतघरों का निर्माण किया गया है । (✓)

(ग) चकबन्दी में किसानों के खेत अलग-अलग बिखेर दिए जाते हैं । (×)

(घ) उत्तर भारत में नहरें सिंचाई का प्रमुख साधन हैं । (✓)

HOME PAGE

How to download online Ayushman Card pdf 2024 : आयुष्मान कार्ड कैसे ऑनलाइन डाउनलोड करें

संस्कृत अनुवाद कैसे करें – संस्कृत अनुवाद की सरलतम विधि – sanskrit anuvad ke niyam-1

Garun Puran Pdf In Hindi गरुण पुराण हिन्दी में

Bhagwat Geeta In Hindi Pdf सम्पूर्ण श्रीमद्भगवद्गीता हिन्दी में

MP LOGO

Leave a Comment