Up Lekhpal Cut Off 2022: यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ जारी, 247667 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट

Up Lekhpal Cut Off 2022: यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ जारी, 247667 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट
Up Lekhpal Cut Off 2022: यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ जारी, 247667 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट

Up Lekhpal Cut Off 2022: यूपी लेखपाल मुख्य परीक्षा के लिए कटऑफ जारी, 247667 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट

UPSSSC ने PET परीक्षा 2021 के नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर श्रेणीवार कुल पदों के 15 गुना (अंतिम कटऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को शामिल करते हुए) कुल 247667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया है ।

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूपीएसएसएससी UPSSSC ने लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती को लेकर मुख्य परीक्षा के लिए PET की कटऑफ जारी कर दिए ऐसे में यह पता चल पाएगा कि कितने छात्रों को मुख्य परीक्षा देने का अवसर प्राप्त होगा |

Up Lekhpal Cut Off 2022: राजस्व विभाग में लेखपाल पद के लिए 13 90305 कुल आवेदन भरे गए थे यूपीएसएसएससी UPSSSC ने PET के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 247667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टेड किया है आयोग ने मुख्य परीक्षा के लिए उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टेड करने के बाद क्वालीफाइंग कटऑफ भी जारी कर दी है |

Up Lekhpal Cut Off 2022
Up Lekhpal Cut Off 2022

यहां पर आपको बता दें पूर्व में फार्म भरने के लिए ₹25 का शुल्क लिया था लेकिन मुख्य परीक्षा के लिए दोबारा से शुल्क लिया जाएगा यूपीएसएससी ने राजस्व लेखपाल भर्ती की मुख्य परीक्षा के लिए तिथि 19 जून निर्धारित की है भर्ती में आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को PET में प्राप्त हुए अंकों के आधार पर ही शॉर्टलिस्ट किया गया है इसमें पीईटी की शार्टलिस्ट कटऑफ को शासनादेश के माध्यम से जारी कर दिया है शॉर्टलिस्टिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अब आयोग उत्तर प्रदेश लेखपाल के लिए मुख्य लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करेगा लेखपाल के रिक्त पदों पर चयन के लिए PET 2021 के नॉर्मलाइज्द के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए गए उम्कामीदवारों कटऑफ इस प्रकार है | यूपीएसएसएससी ने पीईटी के स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए 2,47,667 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है| अर्थात इतने अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा दे पायेंगे |

PET की शॉर्टलिस्ट निम्न प्रकार है


अनारक्षित वर्ग के लिए 62.96

अनुसूचित जाति के लिए 61.80

अनुसूचित जनजाति के लिए 44.71

अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 62.96

आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ईडब्ल्यूएस के लिए 62.96

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए 49.84

विकलांग व्यक्ति 51.12

महिला 64.74

भूतपूर्व सैनिक 00.91

यूपीएसएसएससी ने PET परिणाम के नोटिस में कहा, ‘ प्रारम्भिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) 2021 के तहत अभ्यर्थियों के वास्तविक स्कोर या नॉर्मलाइज्ड स्कोर में शून्य या शून्य से कम स्कोर पाने वाले अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्टिंग से अलग करते हुए नॉर्मलाइज्ड स्कोर के आधार पर श्रेणीवार कुल पदों के 15 गुना (अंतिम कटऑफ अंक पाने वाले सभी अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए) कुल 247667 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट करके योग्य घोषित किया गया है।

उत्तर प्रदेश में लेखपाल के लिए वैकेंसी के लिए कुल 8085 पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गई थी जिसमें 3271 पद अनारक्षित हैं 1690 पद अनारक्षित वर्ग के लिए हैं 152 पद एसटी के लिए हैं 2174 पर ओबीसी के लिए हैं तथा 798 पद ईडब्ल्यूएस आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं ।

Leave a Comment