UP Board Results 2022 : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जानें कब तक हो सकते हैं जारी, क्या है अपडेट
UP Board Results 2022 : यूपी बोर्ड की लिखित परिक्षा 12 जून को समाप्त हो चुकी है | यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट का करीब 50 लाख छात्र इंतजार कर रहे है. यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 की कॉपियां फिलहाल चेक की जा रही हैं. यूपी बोर्ड ने अभी तक रिजल्ट की तारीख को लेकर किसी प्रकार की कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन रिजल्ट जारी होने की डेट को लेकर विभिन्न प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं.
UP Board Results 2022 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP ) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की कॉपियां चेक करने का काम बहुत जोरों से चल रहा है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कॉपियां चेक करने का कार्य मई के दूसरे सप्ताह तक संपन्न होने की पूरी संभावना है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम मई के आखिरी सप्ताह तक जारी हो सकते हैं. हालांकि बोर्ड की ओर से रिजल्ट को लेकर अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है| यदि मई के महीने में परीक्षा क परिणाम जारी नहीं किया जाता है तो जून के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा |
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी होने के बाद सभी छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स upresults,nic.in, upmsp.edu.in और results.upmsp.edu.in पर चेक कर सकेंगे|