up board exam news 2022: तीसरे दिन 70 हजार ने छोड़ दी परीक्षा

एअक्साम

up board exam news 2022: तीसरे दिन 70 हजार ने छोड़ दी परीक्षा

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद upmsp द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा 2022 [ up board exam 2022] 24 मार्च से शुरू हो चुकी है | उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षा केंद्रों पर नकल के मामले में बहुत ज्यादा सख्ती बरती गई है जिसने पहले दिन चार लाख से अधिक छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी है 26 मार्च को दोनों पारियों में कुल 70207 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी उत्तर प्रदेश में पूरी बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए जिला स्तर पर तहसील स्तर पर उड़न दस्ते बनाए गए हैं हाई स्कूल की परीक्षा 26 मार्च को गृह विज्ञान की रही जिसके दौरान उडन दस्ता दल ने तीन छात्राओं को नकल करते हुए पकड़ा


परीक्षार्थियों की अनुपस्थित का सिलसिला लगातार जारी


त्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद upmsp के परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल की गृह विज्ञान और इंटरमीडिएट की उर्दू गुजराती मराठी उड़िया सिंधी तमिल नेपाली भाषा की परीक्षा थी दूसरी पाली में इंटरमीडिएट में वाणिज्य वर्ग की लेखाशास्त्र की परीक्षा थी प्रथम पाली में कुल 811121 परीक्षार्थी पंजीकृत थे इनमें से 743427 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी 67694 विद्यार्थी परीक्षा मैं अनुपस्थित रहे यह अनुपस्थिति परीक्षा में पढ़ाई होने के कारण रही |दूसरी पाली की परीक्षा में कुल 57000 से 30 अभ्यर्थी पंजीकृत थे इनमें से 54524 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जबकि 200 2513 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी तीसरे दिन की परीक्षा में कुल 868158 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 797951 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए |


सोमवार को कौन से विषय की परीक्षा होगी


[ up board exam 2022] सोमवार को प्रथम पाली में हाई स्कूल में चित्रकला रंजन कला इंटरमीडिएट की भूगोल विषय की परीक्षा होगी तथा द्वितीय पाली में हाईस्कूल की कंप्यूटर तथा इंटरमीडिएट की व्यवसाय अध्ययन और गृह विज्ञान की परीक्षा होगी |

2 thoughts on “up board exam news 2022: तीसरे दिन 70 हजार ने छोड़ दी परीक्षा”

Leave a Comment