up board 12th geography (322 AO) Paper 2023

Up board Class 12 Hindi paper (302 ZM) 2023 यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 विषय हिन्दी का पेपर हल सहित

up board 12th geography (322 AO) Paper 2023

समय: तीन घण्टे 15 मिनट ।

( पूर्णांक : 70

निर्देश :

(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

(ii) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।

(iii) प्रश्न संख्या 1 से 8 तक बहुविकल्पीय प्रश्न हैं। प्रश्न संख्या 9 से 16 तक अति लघु उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 20 शब्दों में, प्रश्न संख्या 17 से 22 तक लघु-उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 50 शब्दों में और प्रश्न संख्या 23 और 24 विस्तृत – उत्तरीय प्रश्न हैं, जिनका प्रत्येक उत्तर लगभग 150 शब्दों में दीजिए। प्रश्न संख्या 25 और 26 मानचित्र-सम्बन्धी प्रश्न हैं।

(iv) सभी प्रश्नों के लिए निर्धारित अंक उनके सम्मुख अंकित हैं।

(v) उपयुक्त रेखा मानचित्रों एवं आरेखों द्वारा अपने उत्तरों की पुष्टि कीजिए ।

(vi) दिए गए मानचित्रों को प्रश्न-पत्र से फाड़कर, उन पर उत्तर अंकित कीजिए तथा मानचित्रों को उत्तर-पुस्तिका में मजबूती के साथ अवश्य संलग्न कीजिए ।

(vii) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र-कार्य के स्थान पर अलग से प्रश्न लिखने के लिए दिए गए हैं।

(बहुविकल्पीय प्रश्न)

निम्नलिखित प्रश्नों के सही उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए:

  1. निम्नलिखित में से किसने नव निश्चयवाद की संकल्पना प्रस्तुत की ?

(अ) जीन बूंश

(स) ई.सी. सेम्पुल

(ब) ग्रिफिथ टेलर

(द) कार्ल रिटर

  1. जनसंख्या आकार के अनुसार सबसे बड़ा देश है :

(अ) संयुक्त राज्य अमेरिका

(ब) ब्राज़ील

(स) चीन

(द) भारत

3- निम्नलिखित में से कौन-सा प्राथमिक क्रियाकलाप नहीं है ?

(अ) परिवहन

(ब) खनन

(स) कृषि

(द) आखेट

4- सड़क के किनारे विकसित मानव बस्तियों का प्रकार है :

(अ) आयताकार

(ब) रेखीय

(स) वृत्ताकार

(द) वर्गाकार

  1. 2011 की जनगणना के अनुसार भारत की जनसंख्या थी

(अ) 121-01 करोड़

(स) 135-01 करोड़

(ब) 108.83 करोड़

(द) 130-58 करोड़

6– भारत का भिलाई नगर प्रसिद्ध है:

(अ) सूती वस्त्र उद्योग के लिए

(ब) चीनी उद्योग के लिए

(स) लौह-इस्पात उद्योग के लिए

(द) जूट उद्योग के लिए

7- निम्नलिखित में से कौन-सी नगरीकरण की समस्या नहीं है ?

(अ) विस्तृत कृषि

(ब) मलिन बस्तियाँ

( स ) यातायात की समस्याएँ

(द) औद्योगीकरण

8 – निम्नलिखित में से कौन-सी नदी सबसे अधिक प्रदूषित है ?

(अ) नर्मदा नदी

(ब) यमुना नदी

(स) तुंगभद्रा नदी

(द) सतलज नदी

( अति लघु उत्तरीय प्रश्न )

  1. मानव भूगोल के विषय क्षेत्र की व्याख्या कीजिए
  2. विश्व के किन्हीं दो जन-संकुल (अधिक जनसंख्या घनत्व वाले) क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए
  3. चतुर्थक क्रियाकलापों की दो सेवाओं के नाम लिखिए
  4. नगरीय बस्तियों के प्रकारों का उल्लेख कीजिए ।
  5. लिंगानुपात को परिभाषित कीजिए
  6. भारत में जनजातीय बस्तियों की विशेषताओं का वर्णन कीजिए ।
  1. जल प्रदूषण को परिभाषित कीजिए । जल प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों का वर्णन कीजिए ।
  2. नगरीय अपशिष्ट ( कूड़ा ) प्रबन्धन का वर्णन कीजिए ।

(लघु-उत्तरीय प्रश्न)

17- विश्व में असमान जनसंख्या वितरण के कारकों की विवेचना कीजिए।

18. द्वितीयक एवं तृतीयक आर्थिक क्रियाकलापों में अन्तर स्पष्ट कीजिए

  1. विकासशील देशों में नगरीय बस्तियों की समस्याओं की विवेचना कीजिए ।

  1. भारत में ग्रामीण से नगरीय क्षेत्रों में होने वाले प्रवास के चार कारणों का उल्लेख कीजिए ।
  2. गुच्छित बस्तियों को परिभाषित कीजिए तथा भारत के उन क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए जहाँ गुच्छित बस्तियाँ अधिक पाई जाती हैं
  1. भारत में पर्वतीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।

(विस्तृत – उत्तरीय प्रश्न)

  1. “मानव भूगोल अस्थायी पृथ्वी तथा क्रियाशील मानव के बीच परिवर्तनशील सम्बन्धों का अध्ययन है।” इस कथन का परीक्षण कीजिए

अथवा

उप-क्षेत्र से आप क्या समझते हैं ? मानव भूगोल के प्रमुख उप-क्षेत्रों का उल्लेख कीजिए ।

  1. भूमि अवनमन से आप क्या समझते हैं ? भारत में भूमि अवनमन को कम करने के उपाय सुझाइए ।

अथवा

इन्दिरा गाँधी नहर कमांड क्षेत्र किस राज्य में स्थित है ? भारत में सतत पोषणीय विकास को बढ़ावा देने में इसका क्या योगदान है ?

(मानचित्र सम्बन्धी प्रश्न )

  1. भारत के दिए गए रेखा मानचित्र ( पृष्ठ 9 पर ) में निम्नलिखित को उपयुक्त चिह्नों द्वारा दर्शाइए और उनके नाम भी लिखिए:

(i) सबसे अधिक स्त्री साक्षरता वाला राज्य ।

(ii) इस प्रदेश की राजधानी ।

(iii) झारखण्ड राज्य में एक प्रमुख लौह-इस्पात संयंत्र ।

(iv) सर्वाधिक कपास उत्पादक राज्य ।

(v) पूर्वी भारत में पेट्रोलियम उत्पादक राज्य

केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 25 के स्थान पर :

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए । मानचित्र का प्रयोग न कीजिए ।

(i) सबसे अधिक स्त्री साक्षरता वाले राज्य का नाम लिखिए

(ii) इस प्रदेश की राजधानी का नाम लिखिए ।

(iii) झारखण्ड राज्य में एक प्रमुख लौह-इस्पात संयंत्र का नाम लिखिए ।

(iv) सर्वाधिक कपास उत्पादक राज्य का नाम लिखिए

(v) पूर्वी भारत में एक पेट्रोलियम उत्पादक राज्य का नाम लिखिए।

  1. विश्व के दिए गए रेखा-मानचित्र ( पृष्ठ 11 पर ) में निम्नलिखित को उपयुक्त चिह्नों द्वारा दर्शाइए और उनके नाम भी लिखिए:

(i) विश्व के दक्षिणी भाग में न्यूनतम जनसंख्या वाला महाद्वीप

(ii) ग्रेट ब्रिटेन का सबसे बड़ा नगर ।

(iii) संयुक्त राज्य अमेरिका में लौह-इस्पात उद्योग का एक प्रमुख क्षेत्र

(iv) विश्व में सबसे अधिक मानव विकास सूचकांक वाला देश

(v)दक्षिण अमेरिका का सर्वाधिक जनसंख्या वाला देश

केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 26 के स्थान पर :

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए । मानचित्र का प्रयोग न कीजिए ।

(i) विश्व के दक्षिणी भाग में न्यूनतम जनसंख्या वाले महाद्वीप का नाम लिखिए ।

(ii) ग्रेट ब्रिटेन के सबसे बड़े नगर का नाम लिखिए

(iii) संयुक्त राज्य अमेरिका में लौह-इस्पात उद्योग के एक प्रमुख क्षेत्र का नाम लिखिए ।

(iv) विश्व में सबसे अधिक मानव विकास सूचकांक वाले देश का नाम लिखिए ।

(v) दक्षिण अमेरिका के सर्वाधिक जनसंख्या वाले देश का नाम लिखिए ।

Leave a Comment