Mp Board Exam 2022 News: मध्यप्रदेश में टल सकती हैं कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं

Mp Board Exam 2022 News: मध्यप्रदेश में टल सकती हैं कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, शिक्षा विभाग पहुंचा हाईकोर्ट

MP BOARD EVXAM 1

Mp Board Exam 2022 News: मध्यप्रदेश में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड की परीक्षा टाली जा सकती हैं कोरोना के खतरे को देखकर मध्य प्रदेश बोर्ड को ऐसा लग रहा है के छात्रों और उनके माता-पिता के विरोध से एग्जाम बीच में ही रोके जा सकते हैं | इसी खतरे को देखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाईकोर्ट की शरण ली है | बोर्ड ने याचिका दायर करते हुए मांग की है कि परीक्षाएं तय समय पर ही करवाई जाए |

छात्र कर सकते हैं विरोध –

कोरोना के खतरे के बीच में मध्य प्रदेश में 17 मार्च से कक्षा 12वीं की परीक्षा और 18 मार्च से कक्षा दसवीं की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी बोर्ड को आशंका है कि छात्रों के साथ-साथ अनेक संस्थाएं, छात्रों के माता-पिता और बाकी अन्य लोग बोर्ड परीक्षा रोके जाने की मांग कर सकते हैं | ऐसे में परीक्षा रोके जाने या निरस्त करने की संभावना बढ़ जाती है इन सभी संभावनाओं को खत्म करने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश बोर्ड ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है |

क्या कहा बोर्ड ने हाईकोर्ट से

बोर्ड ने धारा 148 ए के तहत हाई कोर्ट जबलपुर खंडपीठ इंदौर और ग्वालियर में केविएट दायर करते हुए कहा है कि अगर बोर्ड की परीक्षाएं रद्द करने या परीक्षा तिथि चेंज करने को लेकर कोई याचिका दायर होती है तो बोर्ड का पक्ष सुने बिना उस पर कोई भी फैसला नहीं लिया जाए | अगर परीक्षा की तिथि बदलती है तो इससे परीक्षार्थियों की परेशानियां बढ़ेंगी | बोर्ड की ओर से यह भी बताया गया है कि एग्जाम को लेकर बोर्ड द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं | बोर्ड चाहता है कि बोर्ड परीक्षा तय समय पर कराई जाय |

यह भी पढ़े – MP BOARD EXAM 2022 NEWS: छात्रों के लिए जरूरी खबर

एमपी बोर्ड परीक्षा को लेकर उच्च न्यायलय के निर्देश – Mp board exam high court order

26 thoughts on “Mp Board Exam 2022 News: मध्यप्रदेश में टल सकती हैं कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं”

  1. The exam is too early but preparation is done i think board can manage for student and agree with postpond the date .please give some time for more preparation to study .

    Reply
  2. The exam is too early but preparation is done i think board can manage for student and agree with postpond the date .please give some time for more preparation to study .

    Reply

Leave a Comment