Daily Current Affairs 7 August दस प्रमुख बातें

Daily Current Affairs 1 August दस प्रमुख बातें
Current Affairs 6 August

Daily Current Affairs 7 August दस प्रमुख बातें

Daily Current Affairs 7 August: हर वर्ष लाखों छात्र अनेक प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में करंट अफेयर्स के बहुत प्रश्न पूछे जाते हैं कई बार करंट अफेयर के प्रश्न आपके सिलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बन जाते हैं प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी भूल जाते हैं तथा सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं | इसी को देखते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे सभी छात्र और छात्राओं के लिए करंट अफेयर से जुड़े हुए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु आपके लिए लेकर आए हैं | यह सूचना आपको रोज नई नई उपडेट के साथ मिलाती रहेगीं | आप इनको तैयार करके अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं मैं सफलता हासिल कर सकते हैं

6 अगस्त 2022 के करंट अफेयर से संबंधित प्रमुख 10 प्रश्न

प्रश्न 1- इंडिया की उड़ान परियोजना किसने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर शुरू की है ?

उत्तर गूगल

प्रश्न 2- जगदीप धनखड़ भारत पर कौन से नंबर के उपराष्ट्रपति चुने गए हैं?

उत्तर 14 में राष्ट्रपति चुने गए हैं।

प्रश्न 3 हाल ही में 8000 रन बनाने वाले पहले बांग्लादेश के बल्लेबाज कौन बने हैं ।

उत्तर तमीम इकबाल ।

प्रश्न 4 भारत में पहली डिजिटल लोक अदालत कहां लगाई जा रही है

उत्तर राजस्थान में।

प्रश्न 5 भारत ने किस देश को हराकर saff-u फुटबॉल चैंपियनशिप जीती है ।

उत्तर बांग्लादेश को हराकर।

प्रश्न 6 हाल ही में आजाद हिंद फौज के मेजर का निधन हुआ है उनका नाम बताइए।

उत्तर ईश्वरलल।

प्रश्न 7 सीडब्ल्यूजी 2022 विनेश फोगाट ने फ्री स्टाइल कुश्ती में कौन सा पदक जीता है

उत्तर स्वर्ण पदक।

प्रश्न 8 किस पूर्व भारतीय खिलाड़ी को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है ।

उत्तर सुरेश रैना ।

प्रश्न 9 नेशनल हैंडलूम डे कब मनाया जाता है ।

उत्तर 7 अगस्त को ।

प्रश्न 10 किस राज्य सरकार ने प्रत्येक जिले में संस्कृत भाषा से युक्त गांव विकसित करने का निर्णय लिया है।

उत्तर उत्तराखंड सरकार ने।

प्रश्न 1 – किसके द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘डू डिफरेंट: द अनटोल्ड धोनी’ नामक पुस्तक का विमोचन किसने किया है ?
उत्तर – अमित सिन्हा और जॉय भट्टाचार्या ने

प्रश्न 2 – किस राज्य ने ‘Chief Minister Equal Education Relief, Assistance and Grant’ (CHEERAG) योजना शुरू की है ?
उत्तर – हरियाणा

प्रश्न 3 – किसने ऑयल इंडिया के CMD के रूप में पदभार ग्रहण किया है ?
उत्तर – रंजीत रथ

प्रश्न 4 – हाल ही में ‘वोडाफोन आईडिया’ (VI) के नए अध्यक्ष कौन बने हैं ?
उत्तर – रविन्दर टक्कर

प्रश्न 5 – पेट्रोलियम सामानों की आपातकालीन आपूर्ति के लिए IOCL ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
उत्तर – बांग्लादेश

6 – हाल ही में ‘द लाइन’ नामक दुनिया का पहला वर्टीकल शहर कहां स्थपित किया जाएगा ?
जवाब – सऊदी अरब देश मे |

प्रश्न 7 – तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक कहां शुरू हुई है ?
उत्तर – मुंबई

प्रश्न 8 – किसने केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ली है ?
उत्तर – सुरेश एन पटेल ने |

प्रश्न 9 – किसने पैकेजों की डिलीवरी के लिए भारतीय रेलवे के साथ करार किया है ?
उत्तर – अमेजन (Amazon) ने

प्रश्न 10 – भारत और किस देश की नौसेना ने अटलांटिक महासागर में अभ्यास आयोजित किया है ?
उत्तर – फ्रांस देश

प्रश्न 1 – भारत के लिए विश्व बैंक के कंट्री निदेशक के रूप में कौन नियुक्त हुए हैं ?
उत्तर – आगस्त तानो कुआमे

प्रश्न 2 – ”पिंगली वेंकैया ” की 146 वीं जयंती कब मनाई गई है ?
उत्तर – 02 अगस्त को मनाई गई है

प्रश्न 3 – किसे शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ”ड्रीमएसएस 2022 ” पुरस्कार से सम्मानित किया गया है ?
उत्तर – सत्यनारायण मंदयूर को

प्रश्न 4 – किस राज्य में ”ऑपेरशन मुक्ति अभियान ” फिर से शुरू किया है ?
उत्तर – उत्तराखंड में

प्रश्न 5 – हाल ही में ”ONGC पैरा गेम्स 2022 ” का उद्घाटन किसने किया है ?
उत्तर – हरदीप सिंह पुरी

प्रश्न 6 – हाल ही में किसे PMO में निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर – श्वेता सिंह को

प्रश्न 7 – पाकिस्तान की पहली महिला हिन्दू उप पुलिस अधीक्षक कौन बनीं हैं ?
उत्तर – मनीषा रोपेटा

प्रश्न 8 – ”विलियम फेल्टन रसेल ” का निधन हुआ है वे किस खेल से संबंधित थे ?
उत्तर – बास्केटबॉल खेल से

प्रश्न 9 – ”44वां शतरंज ओलंपियाड ” किसने जीता है ?
उत्तर – तानिया सचदेव

प्रश्न 10 – ” ”अदिपुराम मोहोत्सव 2022 ” किस राज्य में मनाया गया है ?
उत्तर – तमिलनाडु राज्य में मनाया गया है

Daily Current Affairs 1 August दस प्रमुख बातें

Leave a Comment