Up Board Solution For Class 9 English Poetry chapter 5 I Vow To Thee My Country

Up Board Solution For Class 9 English Prose chapter 1

Up Board Solution For Class 9 English Poetry chapter 5 I Vow To Thee My Country

(Summary of the Poem In English)

“I Vow To Thee My Country” is a patriotic poem. In this poem the poet Sir Cecil Spring Rice’ takes a pledge to serve his country with his love whole-heartedly. He promises to love his country more than anything else in the world. He shall remain firm in the service of his motherland in the face of all difficulties. He shall sacrifice all his best and the dearest, at the altar of patriotism without any hesitation. Finally the poet pledges to sacrifice his life fearlessly in the service of his motherland.

(Summary of the Poem In Hindi)

“हे मातृभूमि मैं तेरे प्रति शपथ लेता हूँ” एक देशभक्तिपूर्ण कविता है। इस कविता में कवि ‘सर सीसिल स्प्रिंग राइस’ हृदय से देश की सेवा करने का प्रण करते हैं। वह संसार के सभी लाभों तथा वस्तुओं से अधिक अपने देश को प्रेम करने की प्रतिज्ञा करते हैं। वह हर प्रकार की कठिनाओं में देश की सेवा में अटल रहेंगे। वह देश प्रेम की वेदी पर अपना सब कुछ, अपनी सर्वप्रिय वस्तु बिना हिचकिचाहट के बलिदान कर देंगे। अंत में कवि अपनी मातृभूमि की सेवा में निर्भीकतापूर्वक अपने जीवन का बलिदान करने की प्रतिज्ञा करते हैं।

Central Idea of the Poem

The poet is a great lover of his motherland. Inspired by the feelings of love for his mother country, he is ready to make the heaviest sacrifices. He takes a vow to love her whole-heartedly, to give her his best and ready to make bold sacrifice for the motherland.

(कवि अपनी मातृभूमि का महान प्रेमी है । अपनी मातृभूमि के प्रति प्रेम की भावनाओं से प्रेरित होकर वह बड़े से बड़ा बलिदान करने को भी तैयार है । वह अपनी मातृभूमि से पूरी लगन से प्रेम करने, अपनी सर्वश्रेष्ठ वस्तु उस पर न्यौछावर करने तथा वीरता के साथ कोई भी बलिदान करने को तैयार है । )

COMPREHENSION

Read the following stanzas and answer the questions that follow:
[A] Ivow……………………….service of my love.
हिन्दी अनुवाद हे मेरे देश मैं तुझे सभी सांसारिक वस्तुओं से ऊपर मानता हूँ । मैं तुझे अपना संपूर्ण प्रेम समर्पित करने का वचन देता हूँ ।

Q1: What does the poet vow to his country?
(कवि अपने देश के लिए क्या अर्पित करने का वचन देता है?)

Ans: The poet vows to his country his whole love.
(कवि अपने देश को अपना संपूर्ण प्रेम अर्पित करने का वचन देता है । )

Q2: What does he think of his country?
(वह अपने देश के विषय में क्या सोचना है ?)

Ans: The poet thinks of his country above all earthly things.
(कवि अपने देश को सभी सांसारिक वस्तुओं से ऊपर सोचता है । )

Q3: Whom does the poet love most dearly?
(कवि सबसे अधिक किसको प्यार करता है?)

Ans: The poet loves his country most dearly.
(कवि अपने देश को सबसे अधिक प्यार करता है । )

[B] The love…………….and the best.
हिन्दी अनुवाद मैं नि:स्वार्थ अपने प्रेम की सेवा अर्पित करता हूँ । मैं अपने देश को कठिन परीक्षा में खरे उतरने वाले प्रेम को समर्पित करता हूँ और बलिवेदी पर अपनी सर्वाधिक प्रिय और सर्वोत्तम वस्तु को समर्पित करने वाला प्रेम करता हूँ ।

Q1: Whattype of love does the poet describe here?
(कवि यहाँ किस प्रकार के प्रेम का वर्णन करता है?)

Ans: Here the poet describes his unselfish love for his country.
(कवि यहाँ देश के प्रति अपने निःस्वार्थ प्रेम का वर्णन करता है । )

Q2: Is the poet a weak or a strong lover of his country?
(कवि एक कमजोर देशप्रेमी है या दृढ?).

Ans: The poet is a strong lover of his country.
(कवि एक दृढ़ देशप्रेमी है । )

Q3: What makes his love so strong “
(उसके प्रेम को क्या दूढ बनाता है? )

Ans: His feelings of sacrifice make his love so strong-
(उसकी बलिदान की भावना उसके प्रेम की दृढ़ बनाती है । )

Q4: What all can the poet sacrifice for his country?
(कवि अपने देश के लिए क्या-क्या बलिदान कर सकता है ?)

Ans: The poet can sacrifice his dearest and the best thing. ie his life for his country.
(कवि अपने देश के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ और सर्वप्रिय वस्तु अर्थात् जीवन का बलिदान कर सकता है । )


(c) The love that never ……………final sacrifice.
हिन्दी अनुवाद- कवि अपने देश को कभी न डगमगाने वाला प्रेम करता है । देश के लिए वह प्रत्येक मूल्य चुकाने को तैयार है । वह कहता है कि वह अविचलित रहते हुए अंतिम त्याग अर्थात् प्राणों का उत्सर्ग करने को तैयार है ।

Q1: Why does his love never weaken? (उसका प्रेम कभी कमजोर क्यों नहीं होता?)

Ans: The poet is fearless so his love for his county never weakens. (कवि भय मुक्त है इसलिए उसका राष्ट्र प्रेम कभी कमजोर नहीं होता । )

Q2: What qualities of his love for his country have been described in this stanza? (इस छंद में कवि के देश-प्रेम के किन गुणों का वर्णन किया गया है?)

Ans: The qualities of the poet’s love for his country described in this stanza are following:

(i) His love never weakens.

(ii) His love is ready to pay price and

(iii) His love can make the final sacrifice fearlessly. (इस छंद में कवि के देश-प्रेम के जिन गुणों का वर्णन किया गया है, निम्नलिखित हैं-

(i) उसका प्रेम कभी कमजोर नहीं होता ।

(ii) उसका प्रेम मूल्य चुकाने के लिए तैयार रहता है तथा (iii) उसका प्रेम निर्भीकता से अंतिम बलिदान कर सकता है । )

Q3: What is meant by ‘final sacrifice”? (* Final sacrifice’ से क्या तात्पर्य है?)

Ans: ‘final sacrifice’ means sacrificeoflife. (+final sacrifice’ से तात्पर्य है जीवन का बलिदान । )

ANSWER THESE QUESTIONS

Q1: What does the title of the poem suggest? (कविता का शीर्षक क्या संकेत करता है?)
Ans: The title of the poem suggests the poet’s unconditional love for his country. (कविता का शीर्षक कवि को अपने देश को शर्त रहित प्रेम करने की प्रतिज्ञा का संकेत देता है । )

Q2: What does the poet promise his country? (कवि अपने देश को क्या वचन देता है?)

Ans: The poet promises his country to sacrifice his dearest and the best thing, i.e. his life for his country. (कवि अपने देश को अपनी सर्वश्रेष्ठ और सर्वप्रिय वस्तु अर्थात् जीवन का बलिदान करने का वचन देता है । )

Q3: How does the poet want to repay his debt to the country? (कवि अपने देश का ऋण कैसे चुकाना चाहता है ? )

Ans: The poet wants to repay the debt to the country by the sacrifice of his life. (कवि अपने देश का ऋण अपने जीवन का बलिदान करके चुकाना चाहता है । )

Q4: What does the poet’s love for his country make him to do? (कवि का देश-प्रेम उसे क्या के लिए बाध्य करता है?)

Ans: The poet’s love for his country prompts him to serve the country wholeheartedly, selflessly and sincerely. (कवि का देश-प्रेम उसे पूरी लगन, निःस्वार्थ तथा ईमानदारी से की सेवा करने के लिए प्रेरित करता है । )

Q5: Explain these words :
(a) entire and whole: means completely.
(Entire and whole से तात्पर्य है- पूरी तरह)

(b) all earthly things : means all worldly things.
(All earthly things से तात्पर्य है सभी सांसारिक वस्तुएं)

(c) asks no question : means without any interest, selfless.
(Asks no questions से तात्पर्य है- निःस्वार्थ)

(d) stands the test: means firm in the face of all difficulties.
(stands the test से तात्पर्य है- कठिन परीक्षा में खरा सिद्ध होना ।

(e) undaunted sacrifice: means fearless sacrifice.
(undaunted sacrifice से तात्पर्य है- निर्भीकतापूर्वक बलिदान)