Up Board Solution For Class 9 English Poetry chapter 2 Sympathy

Up Board Solution For Class 9 English Prose chapter 1

Up Board Solution For Class 9 English Poetry chapter 2 Sympathy

( Summary of the Poem In English)

One day the poet was in trouble. He was ill. A rich man who was proud came to know about the poet’s grief. The rich man helped the poet with money, but he did not express any sympathy. After a few days the poet got well and returned the proud man his money and thanked him for his monetary help. Once again the poet fell ill and lay in bed. A poor man passed by that way. He sympathized with the poet. He bound his head, gave him food and water and nursed him for several days and nights. The poet got well again, but be could not repay the debt of the kind man’s services, Surely, sympathy is greater than money.

(Summary of the Poem In Hindi)

एक दिन कवि कष्ट में था । वह बीमार था । एक धनी व्यक्ति, जो घमंडी था कवि का दुःख जानने के लिए आया । धनी व्यक्ति ने कवि की धन से सहायता की, लेकिन उसने सहानुभूति व्यक्त नहीं की । कुछ दिनों बाद, कवि ठीक हो गया और उसने घमंडी व्यक्ति का धन लौटा दिया और आर्थिक सहायता के लिए धन्यवाद दिया ।

एक बार पुनः कवि बीमार हो गया और बिस्तर पर लेट गया । एक निर्धन व्यक्ति उधर से गुजरा । उसने कवि के प्रति सहानुभूति व्यक्त की । उसने उसके सिर पर पट्टी बाँधी, उसको भोजन तथा पानी दिया और उसकी कई दिन रात सेवा की । कवि पुनः ठीक हो गया, लेकिन वह उस दयालु व्यक्ति की सेवा का ऋण चुका नहीं सका । अवश्य हो सहानुभूति धन से अधिक श्रेष्ठ होती है ।

Central Idea of the Poem

This poem successfully brings out the importance of kindness and sympathy. Sympathy is a quality of God. We should not be indifferent towards the sufferings of other people. Money is great but greater than money is sympathy. If somebody helps with money, we can pay back his money. But the services done to us in sympathy cannot be paid back.

(यह कविता दयालुता व सहानुभूति के महत्व का वर्णन करती है । सहानुभूति एक ईश्वरीय गुण है । हमें अन्य लोगों की परेशानियों के प्रति उदासीन नहीं होना चाहिए । धन महान है लेकिन धन से ज्यादा महान सहानुभूति है । यदि कोई व्यक्ति धन से सहायता करता है, हम उसका ऋण चुका सकते हैं लेकिन सहानुभूति के रूप में की गई सेवाओं का मूल्य नहीं चुकाया जा सकता । )

COMPREHENSION

Read the following stanzas and answer the questions that follow:
[A] Ilay in sorrow……………………………….kindly word.
हिन्दी अनुवाद एक दिन कवि बीमार था और बिस्तर पर पड़ा था । वह बहुत दुःखी और परेशान था । उसके इस दुःख के विषय में एक धनी किंतु घमंडी व्यक्ति ने सुना । उसने कवि की कुछ धन देकर सहायता कर दी लेकिन उसने सहानुभूति का एक शब्द भी नहीं कहा ।

Q1:–Who is ‘T’in the first line ? What is his condition?
(प्रथम पंक्ति में ‘मैं’ कौन है? उसकी क्या स्थिति है?)

Ans:- In the first line ‘I’ pronoun is used for the poet. He is in trouble.
(प्रथम पंक्ति में ‘मैं’ सर्वनाम का प्रयोग कवि के लिए हुआ है वह कष्ट में है । )

Q2: Who heard his grief’?
( उसके दुःख के विषय में किसने सुना?)

Ans:- Arich and proud man heard about his grief.
( एक घनी और घमंडी व्यक्ति ने उसके दुःख के विषय में सुना । )

Q3: How did the proud man help him?
(घमंडी व्यक्ति ने उसकी सहायता कैसे की ?)

Ans: The proud man helped him with money.
(घमंडी व्यक्ति ने धन देकर उसकी सहायता की । )

Q4: What was lacking in proud man’s help?
(घमंडी व्यक्ति की सहायता में क्या कमी थी ? )

Ans: Sympathy was lacking in proud man’s help
(घमंडी व्यक्ति की सहायता में सहानुभूति की कमी थी । )

[B] Mysorrow passed………………………….his charity.
हिन्दी अनुवाद- मेरा दुःख (रोग) दूर हो गया । मैं स्वस्थ हो गया और उस व्यक्ति का पैसा, जो उसने मुझे दिया था, चुका दिया । फिर सीधा तनकर खड़े होकर मैंने उसे धन्यवाद दिया और उसकी दानशीलता की प्रशंसा की और आशीर्वाद दिया । अर्थात् में सभी तरह से उस व्यक्ति से ऋणमुक्त हो गया ।

Q1: What is meant by “My sorrow passed “?
(“मेरा दुःख दूर हो गया’ से क्या तात्पर्य है?)
Ans: “My sorrow passed” means that the poet has recovered from his trouble.
(“मेरा दुःख दूर हो गया’ से तात्पर्य है कि कवि का स्वास्थ्य ठीक हो गया । )

Q2: When did the poet pay the proud man back?

( कवि ने घमंडी व्यक्ति का धन कब लौटाया ?)

Ans: The poet paid the proud man back when his sorrow was over.

(कवि ने घमंडी व्यक्ति का धन अपना दुःख समाप्त होने पर लौटाया । )

Q3: How did he pay him?
(उसने उसका धन कैसे लौटाया ?)

Ans: The poet paid back his money and thanked him too.
( कवि ने उसका धन लौटाया और उसे धन्यवाद भी दिया । )

Q4: What three things did the poet do?
( कवि ने कौन-से तीन काम किए?)

Ans: The poet did the following three things:

(i) The poet paid back the money to the man
(ii) He thanked him for his help..

(iii) The poet blessed his clarity.

(कवि ने निम्नलिखित तीन काम किए-

(i) कवि ने उस व्यक्ति का धन वापस कर दिया ।

(ii) उसने उसकी सहायता के लिए उसे धन्यवाद दिया ।

(iii) कवि ने उसके परोपकार के लिए उसे आशीर्वाद दिया । )

[C] Hlay in want…………………………………. night and day.
हिन्दी अनुवाद- एक दिन में पुनः पीड़ित हो गया । मुझे आवश्यकता थी तथा मै दुःख व दर्द में लेटा हुआ था । व्यक्ति मेरे रास्ते से निकला । उसने मेरा सिर दबाया और पट्टी बाँधी तथा मुझे खाने-पीने को भोजन-पानी दिया । उसने कई दिनों तक दिन-रात मेरी देखभाल की ।

Q1:– Who was ill? How do you know it?
(कौन बीमार था ? आप यह कैसे जानते हो?)

Ans: The poet was ill. We know it by the words-grief and pain.

(कवि बीमार था । हमें यह ‘दुःख और दर्द’ शब्दों से पता चलता है । )

Q2: How did the poor man help the poet?
(गरीब व्यक्ति ने कवि की सहायता कैसे की ?)

Ans: The poor man soothed the head of the poet. He gave him food and water. He looked after him day and night.

(गरीब आदमी ने कवि का सिर दबाया । उसे भोजन व पानी दिया । उसने दिन-रात उसकी देखभाल की । )

Q3: How was the poor man’s help different from the proud man’s help?

(गरीब व्यक्ति की सहायता, घमंडी व्यक्ति की सहायता से किस प्रकार भिन्न थी ?)

Ans: The poor man’s help was full of sympathy, while the proud man’s help was devoid of a single word of sympathy.

(गरीब व्यक्ति की सहायता सहानुभूतिपूर्ण थी जबकि घमंडी व्यक्ति की सहायता में सहानुभूति का एक शब्द नहीं था । )

[D] [How shall……………………………sympathy.
हिन्दी अनुवाद- जो कुछ मेरे लिए उस निर्धन व्यक्ति ने किया, उससे मैं किस प्रकार ऋणमुक्त हो सकूंगा अर्थात कभी नहीं । निःसंदेह स्वर्ण अर्थात् धन महान होता है, परंतु उससे भी अधिक महान होती है दैवीय सहानुभूति ।

Q1:- Why was the poet unable to pay back the second time?
(दूसरी बार कवि अहसान का बदला चुकाने में असमर्थ क्यों रहा ? )

Ans: The poet was unable to pay back the second time because the poet knows that money can be repaid but sympathy can never be repaid.
(दूसरी बार कवि अहसान का बदला चुकाने में असमर्थ रहा क्योंकि कवि जानता है कि धन चुकाया जा सकता है लेकिन सहानुभूति कभी नहीं लौटाई जा सकती । )

Q2: Why is sympathy called heavenly?
(सहानुभूति को दैवीय क्यों कहा गया है ?)

Ans: Sympathy is called heavenly because it is a noble gift of God. It is not based on selfish motive. It is above money and liked by Gods.
(सहानुभूति को दैवीय इसलिए कहा गया है क्योंकि यह ईश्वर का उत्कृष्ट उपहार है । यह स्वार्थकारी उद्देश्य पर आधारित नहीं है । यह धन से ऊपर है तथा देवताओं द्वारा पसंद किया जाता है । )

Q3: How can you say that poor man’s help was greater than gold?
(आप कैसे कह सकते हैं कि निर्धन व्यक्ति की सहायता धन से बड़कर थी?)

Ans: Poor man’s help was greater than gold because gold and money can be repaid but man’s gratitude or sympathy cannot be repaid.

(निर्धन व्यक्ति की सहायता सोने से बड़कर थी क्योंकि सोना या धन तो पुनः लौटाया जा सकता है जबकि मनुष्य का अहसानया सहानुभूति को नहीं लौटाया जा सकता)

ANSWER THESE QUESTIONS

Q1: How was the poet helped by proud man?
(घमंडी व्यक्ति द्वारा कवि की सहायता किस प्रकार की गई थी ?)

Ans: When the poet was ill, a proud and rich man helped him with money.
(जब कवि बीमार था, एक घमंडी तथा धनी व्यक्ति धन देकर उसको सहायता करता है । )

Q2: Why was poet not satisfied with proud man’s help?
(कवि घमंडी व्यक्ति की सहायता से संतुष्ट क्यों नहीं हुआ?)

Ans: The proud man helped him with money but it was lacking in sympathy. So the poet was not satisfied with proud man’s help.

(घमंडी व्यक्ति ने धन से उसकी सहायता की लेकिन उसमें सहानुभूति की कमी थी । इसलिए कवि घमंडी व्यक्ति की सहायता से संतुष्ट नहीं हुआ । )

Q3: When and how did the poet pay back to the proud man?
(कवि ने कब और कैसे घमंडी व्यक्ति का अहसान लौटाया ?)

Ans: The poet paid back his money when his sorrow was over. The poet paid back the money to the man and thanked him for his help and blessed him.
(कवि ने उसका धन वापस लौटा दिया जब उसका दुःख समाप्त हो गया । कवि ने उस मनुष्य का धन लौटाया, उसको उसका सहायता के लिए धन्यवाद कहा तथा आशीर्वाद दिया । )

Q4: How did the poor man help the poet?
(निर्धन व्यक्ति ने कवि की सहायता कैसे की ?)

Ans: The poor man soothed the head of the poet. He gave him food and water. He looked after night.
(गरीब व्यक्ति ने कवि का सिर दबाया । उसे भोजन तथा पानी दिया । उसने उसको दिन-रात देखभाल की । )

Q5: [What was the difference in proud man and poor man’s help?.
(घमंडी व्यक्ति तथा निर्धन व्यक्ति की सहायता में क्या अंतर था ?)

Ans: The poor man’s help was full of sympathy whereas the proud man’s help was monetary and devoid of sympathy.
(गरीब व्यक्ति द्वारा की गई सहायता सहानुभूतिपूर्ण थी जबकि घमंडी व्यक्ति द्वारा की गई सहायता केवल आर्थिक और सहानुभूतिरहित थी ।

Q6: Why could the poet not pay back to the poor man?
(कवि निर्धन व्यक्ति का बदला क्यों नहीं चुका सका?)

Ans: The poet could not pay back to the poor man because the poet feels that money can be repaid but sympathy can never be repaid.
(कवि निर्धन व्यक्ति का बदला इसलिए नहीं चुका सका क्योंकि कवि ने महसूस किया कि धन तो पुनः लौटाया जा सकता है । परंतु सहानुभूति को कभी नहीं लौटाया जा सकता । )

Q7:- Why is sympathy called heavenly?
(सहानुभूति को दैवीय क्यों कहा गया है ? )

Ans: Sympathy is called heavenly because it is a noble gift of God. It is not based on selfish motive. It is above money and is liked by gods.
(सहानुभूति को दैवीय इसलिए कहा गया है क्योंकि यह ईश्वर का उत्कृष्ट उपहार है । यह स्वार्थपूर्ण उद्देश्य पर आधारित नहीं है । यह धन से ऊपर है और देवताओं द्वारा इसे पसंद किया जाता है । ).