Up Board Solution For Class 9 English Supplementary Reader chapter 2 The Swan and The Princes

Supplementary Reader

Up Board Solution For Class 9 English Supplementary Reader chapter 2 The Swan and The Princes

“The swan and the Princes” is a one-act play. It throws light on Lord Buddha’s mercifulness. It is a touching story about a wounded swan. It proves that saviour is greater than the killer. The main characters in this play are Suddodhana (the king of Kapilvastu), Sidhartha (the Prince of Kapilvastu), Dev Datta (Sidhartha’s.

cousin) and the Chief Minister. King Suddodhana was sitting on his throne. He was discussing state affairs with his ministers. Just then the doorkeeper informed the king about the arrival of Dev Datta. The king allowed him. Dev Datta complained that Sidhartha had taken his swan. He prayed for justice. He claimed the swan because he had shot it. The king found him just. The king sends for the Prince. Prince Sidhartha comes there with a white swan in his arms. The Prince says that undoubtedly it has been shot by Dev Datta, but it has been saved by him. It is his suppliant. He has saved its life, therefore, it is his.

The king says that a Kshatriya cannot give up his kill. Prince says that no Kshatriya can betray his suppliant. The king is unable to take the decision. He allows the Chief Minister to decide the case.

The Chief Minister asked Prince Sidhartha to put the swan on the stool. He asked Dev Datta to call the swan to him. Dev Datta went ahead and said, “Come to me, O Swan, Come! ” But the swan began to tremble and ery with fear. Then the Chief Minister asked the Prince to call the swan to him. The prince said, “Dear swan, don’t be afraid. Come and sit in my arms.” The swan at once flew to Sidhartha’s arms. The Chief Minister said to the king that the swan had decided the case. The king accepted the decision.

The swan belonged to Prince Sidhartha. Everyone liked this decision. Thus the Prince proved that saviour is greater than the killer.

“The Swan and the Princes” एक एकाकी है । यह भगवान बुद्ध की दयालुता पर प्रकाश डालता है । यह एक घायल हंस की मर्मस्पर्शी कहानी है । यह सिद्ध करता है कि बचाने वाला मारने वाले से बड़ा होता है । इस नाटक में मुख्य चरित्र शुद्धोधन (कपिलवस्तु के राजा), सिद्धार्थं (कपिलवस्तु के राजकुमार), देवदत्त (सिद्धार्थ का चचेरा भाई), और मुख्यमंत्री हैं ।

राजा शुद्धोधन अपने सिंहासन पर बैठे थे । वह अपने मंत्री से राज्य के मामलों पर चर्चा कर रहे थे । तभी द्वारपाल राजा को देवदत्तः के आने की सूचना देता है । राजा उसको अनुमति दे देते हैं । देवदत्त शिकायत करता है कि सिद्धार्थ ने उसका हंस ले लिया है । वह न्याय के लिए प्रार्थना करता है । उसने दावा इसलिए किया क्योंकि उसने हंस को तीर मारा था । राजा को वह उचित लगा । राजा राजकुमार को बुलाता है ।

राजकुमार सिद्धार्थ अपनी गोद में सफेद हंस लिए हुए आता है । राजकुमार कहता है निःसंदेह इसे देवदत्त द्वारा तीर मारा गया है, लेकिन इसे उसने बचाया है । यह उसकी शरण में आया हुआ है । उसने उसे बचाया है इसलिए यह उसका है । राजा कहता है कि एक क्षत्रिय अपने शिकार को नहीं छोड़ सकता है । राजकुमार कहता है कोई भी क्षत्रिय अपने शरणागत को निःसहाय नहीं छोड़ सकता है । राजा निर्णय लेने में असमर्थ है । वह मुख्यमंत्री को मामले का फैसला करने के लिए आज्ञा देता है

मुख्यमंत्री ने राजकुमार सिद्धार्थ से इस को स्टूल पर रखने को कहा । उसने देवदत्त को हंस को बुलाने के लिए कहा । देवदत्त आगे गया और कहा, “मेरे निकट आओ, हे हंस, आओ । ” लेकिन हंस काँपने लगता है और डर से चिल्लाने लगता है ।

उसके बाद मुख्यमंत्री ने राजकुमार से उसे बुलाने को कहा । राजकुमार ने कहा, “प्रिय हंस, डरो मत, आओ और मेरी गोद में बैठ जाओ । ” हंस तुरंत उड़कर सिद्धार्थ की गोद में आ बैठा ।

मुख्यमंत्री ने राजा से कहा कि हंस ने इस मामले का फैसला कर दिया है । राजा ने फैसला स्वीकार किया । हंस राजकुमार सिद्धार्थ का था । सभी ने इस फैसले को पसंद किया । इस प्रकार राजकुमार ने सिद्ध कर दिया कि बचाने वाला मारने वाले से बड़ा होता है ।

Short Answer Type Questions

Q1: Whom did Dev Datta shot down?
(देवदत्त ने किसको मार गिराया ?)

Ans: Dev Datta shot down a swan.
(देवदत्त ने एक हंस को मार गिराया । )

Q2: Why was Dev Datta angry with Sidhartha?
(देवदत्त सिद्धार्थ से नाराज क्यों था?)

Ans: Dev Datta had shot down a swan which was picked up by Sidhartha, Dev Datta was angry with Sidhartha because he refused to give the swan to him.
(देवदत्त ने एक हंस को तीर मारा जिसे सिद्धार्थ ने उठा लिया । देवदत्त सिद्धार्थ से इसलिए नाराज था क्योंकि उसने देवदत्त को हंस देने से इंकार कर दिया था । )

Q3: Why did Dev Datta say that the swan was his?
(देवदत्त ने क्यों कहा कि हंस उसका है ?)

Ans: Dev Datta had shot down the swan. He was a Kshatriya and a Kshatriya had the right to his hunt. So he said the swan was his..
(देवदत्त ने हंस को मार गिराया था । वह क्षत्रिय था और एक क्षत्रिय होने के कारण अपने शिकार पर अपना अधिकार समझता था । इसलिए उसने कहा कि हंस उसका है । )

Q4: Why did Sidhartha say that the swan was his?
(सिद्धार्थ ने क्यों कहा कि हंस उसका है?)

Ans: The swan was shot down by Dev Datta. But Sidhartha had saved its life. He said that he had the right because he protected it. So the swan belonged to him.
(देवदत्त ने हंस को मार गिराया था । परंतु सिद्धार्थ ने उसकी जान बचाई थी इसलिए उसने दावा किया कि हंस पर उसका अधिकार है क्योंकि उसने उसकी जान बचाई थी । इसलिए हंस उसको मिलना चाहिए । )

Q5: Why did Dev Datta go to the king?
(देवदत्त राजा के पास क्यों गया?)

Ans: Dev Datta had shot down a swan. Sidhartha picked it up and refused to give it to Dev Datta. So DevDatta went to the king for justice.
(देवदत्त ने एक हंस को मार गिराया था । सिद्धार्थ ने इसे उठा लिया था और देवदत्त को देने से मना कर दिया था । इसलिए देवदत्त राजा के पास न्याय पाने के लिए गया था । )

Q6: Why was the king confused?
(राजा संशय में क्यों था?)

Ans: Dev Datta had shot down a swan and being a Kshatriya he had the right on it. But to protec was also the duty of a Kshatriya and Sidhartha had protected it. The King could not decide as to whom the swan should be given. So the king was confused.

(देवदत्त ने हंस को मारा था और क्षत्रिय होने के नाते हंस उसका था । किंतु शरणागत की रक्षा करना भी क्षत्रिय का दायित्व है और सिद्धार्थ ने उसकी रक्षा की थी । ऐसे में हंस किसको दिया जाए यह सोचकर राजा संशय में था । )

Q7: What did the Chief Minister ask Sidharta to do?
(मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थ से क्या करने के लिए कहा ?)

Ans: The Chief Minister asked Sidhartha to put the swan on a stool. When the swan did not respond to Dev Datta, then the Chief Minister asked Sidhartha to call the bird.
(मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थ से हंस को एक स्टूल पर रखने के लिए कहा । जब हंस देवदत्त के पास नहीं गया तब मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थ से कहा कि वह हंस को अपने पास बुलाए । )

Q8: Who decided the case finally?
( अंत में किसने मामले का फैसला किया?)

Ans: The swan itself decided the case finally.
( अंत में स्वयं हंस ने मामले का फैसला किया । )

Q9: Who got the swan and why?
(हंस किसको मिला और क्यों?)

Ans: Sidhartha got the swan because he had saved its life. The swan knew that Dev Datta would kill it but it would be safe with Sidhartha. So it responded to Sidhartha’s call.
(हंस सिद्धार्थ को मिला क्योंकि उसने इसकी जान बचाई थी । हंस जानता था कि देवदत्त उसे मार देगा परंतु वह सिद्धार्थ के पास सुरक्षित रहेगा । इसी कारण वह सिद्धार्थ के पास चला गया । )

Q10: Why did swan fly to Sidhartha’s arms?
(हंस सिद्धार्थ की गोद में क्यों चला गया?)
Ans: When Sidhartha asked the swan to come and sit in his arms, it at once flew to his arms because it knew that it would be safe with Sidhartha.
(जब सिद्धार्थ ने हंस को अपनी गोद में आने को कहा तो वह तुरंत उड़कर उसकी गोद में आ गया, क्योंकि उसे पता था कि वह सिद्धार्थ के पास सुरक्षित रहेगा । )

[B] Short Answer Type Questions

Q1: Draw the character sketch of Prince Dev Datta?
(राजकुमार देवदत्त का चरित्र चित्रण कीजिए?).

Ans: Introduction: Prince Dev Datta is the cousin of Sidhartha, the crown Prince of Kapilvastu.
Fond of hunting: Prince Dev Datta is fond of hunting. He shoots a flying swan with his arrow. The swan falls down wounded.

His argument: He establishes his claim over the swan because he has shot it. A Kshatriya can’t give up his kill. When Sidhartha does not give him the swan, he goes to the court for justice. Cruel Nature: He cannot feel that shooting birds involves cruelty. When he asks the swan to come to him in the court, the swan trembles and cries with fear. It shows the cruel nature of Dev Datta. Conclusion: Dev Datta is a Kshatriya. He is a good bowman. He is an expert archer. But he is devoid of compassion.

(प्रस्तावना – राजकुमार देवदत्त, कपिलवस्तु के युवराज सिद्धार्थ का चचेरा भाई है । शिकार का शौकीन राजकुमार देवदत्त शिकार का शौकीन है । वह अपने तीर से उड़ते हुए हंस को मार देता है । हंस घायल होकर नीचे गिर जाता है ।

उसका तर्क- वह हंस पर अपना अधिकार जताता है, क्योंकि उसने हंस को अपने तीर से मारा है । क्षत्रिय अपने मारे हुए शिकार को नहीं छोड़ सकता जब सिद्धार्थ उसको हंस नहीं देता, तो वह न्याय के लिए राजा के दरबार में जाता है । निर्दयी स्वभाव वह महसूस नहीं कर सकता कि पक्षियों का शिकार करना निर्दयतापूर्ण कार्य है । जब दरबार में हंस को वह अपने पास आने को कहता है, तो हंस काँप उठता है, और भयभीत हो जाता है । इससे देवदत्त का निर्दयी स्वभाव प्रदर्शित होता है । ।
उपसंहार- देवदत्त क्षत्रिय है । वह अच्छा धनुधारी है । वह शिकार में सिद्धहस्त है । परंतु उसमें करुणा का अभाव है । )

Q2: Draw thecharacter sketch of the king..
(राजा का चरित्र चित्रण कीजिए । )

Ans: Introduction: King Suddodhana is the king of Kapilvastu.
Affectionate: Dev Datta complains that the Prince will not give him his swan. He wants justice from the king. Suddodhana smiles and asks Dev Datta to be calm. He feels that it was very naughty of Sidhartha. He approves the claim of Dev Datta saying that a Kshatriya can’t give up what he had shot. Feels confused: When Sidhartha says that a Kshatriya can’t give up a suppliant. It confuses the king Suddodhana because both the princes are right in their claim. He wants a fair deal in justice. Hence he asks the Chief Minister to decided the case. Conclusion: The Chief Minister informs the king that it was the swan who decided the case. The king is satisfied with the decision.

(प्रस्तावना राजा शुद्धोधन कपिलवस्तु का राजा है । स्नेहमय- देवदत्त शिकायत करता है कि राजकुमार उसका हंस नहीं देता और वह राजा से न्याय चाहता है । शुद्धोधन मुस्कुराता है और देवदत्त को धैर्य रखने को कहता है । वह महसूस करता है कि सिद्धार्थ की यह बात शरारतपूर्ण है । वह देवदत्त के अधिकार को मान्यता यह कहकर देता है कि क्षत्रिय अपने मारे हुए शिकार को नहीं छोड़ता । दुविधा महसूस करता है जब सिद्धार्थ यह कहता है कि क्षत्रिय अपनी शरण में आए हुए का त्याग नहीं कर सकता ।

इससे राजा शुद्धोधन दुविधा में पड़ जाता है, क्योंकि दोनों ही राजकुमार अपने दावे में सही हैं । वह चाहता है कि पूरी तरह न्याय हो ।

अतः वह मुख्यमंत्री से झगड़ा निपटाने के लिए कहता है । उपसंहार- मुख्यमंत्री राजा को सूचित करता है कि स्वयं हंस ने झगड़े का फैसला कर दिया है । राजा फैसले से संतुष्ट हो जाता है । ).

Q3: Draw thecharacter sketch of Prince Sidhartha.
(राजकुमार सिद्धार्थ का चरित्र चित्रण कीजिए । )

Ans: Introduction: Prince Sidhartha is the son of king Suddodhana of Kapilvastu. His love for the swan: A wounded swan falls near him. He picks it up. He nurses it. He claims his right on the swan because he saved his life and he is a Kshatriya. He can’t give up a suppliant. It came to him for protection.

Swan’s love for Prince Sidhartha : The swan is put on a stool. At the bid of Chief Minister, when the prince calls the swan to come to him, it at once flies to his arms. Conclusion: Other ministers were satisfied with the final decision. They belived that Prince Sidhartha is a good lad. In the end they praised the prince by saying “Long live Prince Sidhartha!”

(प्रस्तावना –राजकुमार सिद्धार्थ कपिलवस्तु के राजा शुद्धोधन का पुत्र है । हंस के प्रति उसका प्रेम एक घायल हंस उसके पास आकर गिरता है । वह उसे उठा लेता है । वह उसकी सेवा सुश्रूषा करता है । वह हंस पर अपना अधिकार जताता है, क्योंकि उसने हंस का जीवन बचाया है । वह क्षत्रिय है । वह अपनी शरण में आए हुए को निराश्रित नहीं छोड़ता । हंस उसके पास आश्रय के लिए आया था ।

हंस का राजकुमार सिद्धार्थ के प्रति प्रेम – हंस को एक स्टूल पर रखा जाता है । मुख्यमंत्री के कहने पर जब राजकुमार हंस को अपने पास बुलाता है, तो हंस तुरंत उड़कर उसकी गोद में आ जाता है ।

उपसंहार– अंतिम फैसले से सभी मंत्रीगण संतुष्ट थे । उनका विश्वास था कि राजकुमार सिद्धार्थ एक अच्छा लड़का है । अंत में वे राजकुमार की यह कहकर प्रशंसा करते हैं, “चिरंजीवी हो, राजकुमार सिद्धार्थ! “)

Q4: Why was Sidhartha made the real owner of the swan?
(सिद्धार्थ को हंस का वास्तविक मालिक क्यों बनाया गया ?)

Ans: Sidhartha is the crown Prince of Kapilvastu. Dev Datta shoots a flying swan with his arrow. It falls down near the prince Sidhartha. The Prince feels pity for the swan. He keeps the swan into his arms. The Prince cares for the swan

Dev Datta comes and demands his swan. Sidhartha says that he saved its life. It is his suppliant. The dispute of the Princes over the claim of the swan comes to the court. The Chief Minister applies the principal of natural choice.

The swan begins to tremble and cries in fear when Dev Datta calls it. But when the Prince Sidhartha calls, it at once flies to his arms.
It proves that saviour is greater than the killer. So Sidhartha was made the real owner of the swan.

(सिद्धार्थ कपिलवस्तु का युवराज है । देवदत्त एक उड़ते हुए हंस को अपने तीर से मार गिराता है । इस राजकुमार सिद्धार्थ के निकट गिर पड़ता है । राजकुमार को हंस पर दया आती है । वह हंस को अपनी गोद में उठा लेता है । राजकुमार हंस की देखभाल करता है । देवदत्त आता है और अपना हंस माँगता है । सिद्धार्थ कहता है कि मैंने उसका जीवन बचाया है । वह मेरी शरण में आया है । वह मेरा है । राजकुमारों का हंस संबंधी विवाद दरबार में आता है । मुख्यमंत्री प्राकृतिक चयन का सिद्धांत प्रयोग करता है । जब देवदत्त हंस को बुलाता है वह डर से कांपने लगता है तथा भयभीत होने लगता है लेकिन जब सिद्धार्थ बुलाता है तो वह तुरंत उड़कर उसकी गोद में आ जाता है । यह सिद्ध करता है कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है इसलिए सिद्धार्थ हंस का वास्तविक मालिक बन जाता है । )

Q5: Why did the swan not come to Dev Datta? What can you say about the nature of birds in this respect?

(हंस देवदत्त के पास क्यों नहीं आया । इस प्रकार आप पक्षियों के स्वभाव के विषय में क्या कह सकते हैं?)

Ans: When Dev Data called out to the swan, the swan did not come to him. It began to tremble. It cried with fear. Because it knew that it would not be safe with Dev Datta. When Sidhartha asked the swan to sit in his arms, it at once flew to his arms because it knew that it would be safe with Sidhartha.

In this respect we can say that birds can feel the difference between love and cruelty.

(जब देवदत्त हंस को बुलाता है तो इस उसके पास नहीं आता है वह कांपने लगता है तथा भयभीत हो जाता है । वह जानता है कि वह देवदत्त के पास सुरक्षित नहीं रहेगा । ।

जब सिद्धार्थ ने हंस को अपनी गोद में आने के लिए कहा तो वह तुरंत उड़कर उसको गोद में चला गया क्योंकि उसे मालूम था कि वह सिद्धार्थ के पास सुरक्षित रहेगा ।

इस प्रकार हम कह सकते हैं कि पक्षी प्रेम तथा निर्दयता को महसूस कर सकते हैं । )

OBJECTIVE Questions

[A] Write Tfor true and ‘F’ for false for the following statements:
1- Swanwas.shot down by Sidhartha ……….F

2- Dev Datta came in the court for justice……….T

3- Sidharthasaved the life of the swan……….T

4- Dev Datta and Sidhartha were cousins……….T

5- Dev Datta put the swan on a stool. ………F

6- King Suddodhana was partial………F

7- King Suddodhana was confused to hear both the Princes;………T

8- The swan flew in Sidhartha’s arms……….T

9- The swan decided the case at last……….T

10- Swanactually belonged to Dev Datta………F