up board solution for class 9 english prose chapter 5 Plants also Breathe and Feel

Up Board Solution For Class 9 English Prose chapter 1

up board solution for class 9 english prose chapter 5 Plants also Breathe and Feel

Summary in English

Sir Jagadish Chandra Bose was a great Indian scientist. He was born in a village in Bengal in 1858- He studied Physics at the University of Calcutta. Then he went to England for further studies. He graduated from Cambridge. Then he returned to India and was appointed Professor of Physics in Presidency College at Calcutta.

In those days of British rule, an Indian usually received two-thirds of the salary paid to a European Professor. Bose’s appointment was temporary, so he was given only half the rate for a European. Bose believed that the people who did the same amount and same kind of work, should be paid the same salary, so he did not accept his salary for three years. At last he got success.

From his boyhood he was interested in animal and plant life, believed that there was a unity among all the different branches of science. He realized that there was a similarity in the behaviour of lifeless and living beings. He said that the plants and metals felt’ tired’, depressed’ and ‘happy’. People laughed at him.

Bose knew he was right. He set to work. He proved his theory. He designed and built an instrument. He named it ‘Crescograph’. It records the growth of plants. It magnifies the movements of plant tissues ten thousand times. It records the reaction of manures, noise and other stimuli to plants. The Crescograph was a wonderful machine. It showed plants have hearts. Plants breathe and feel.

He had great love for India and her people. He had deep faith in the intelligence of his countrymen. He believed that they were capable of doing things. He had pride in the glory of ancient India. He wanted his countrymen to have hope and faith in future. He wanted them to work and win glory for their country.

Summary in Hindi

(जगदीश चन्द्र बोस एक महान भारतीय वैज्ञानिक थे । उनका जन्म बंगाल के एक गाँव में 1858 में हुआ था । उन्होंने कलकत्ता विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान का अध्ययन किया फिर वे आगे का अध्ययन करने के लिए इंग्लैंड गए । उन्होंने कैम्ब्रिज से ‘स्नातक’ की उपाधि प्राप्त की । फिर वे भारत लौटे और उनकी नियुक्ति कलकत्ता के प्रेजीडेन्सी कॉलेज में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर के रूप में हो गई ।

ब्रिटिश शासन में, उन दिनों एक भारतीय को सामान्यतः उस वेतन का दो-तिहाई मिलता था जो एक यूरोपियन प्रोफेसर को मिलता था । बोस की नियुक्ति अस्थायी थी, अतः उनको एक यूरोपियन को मिलने वाले वेतन का आधा दिया गया । बोस का मानना था कि वे लोग जो उतना ही और उसी प्रकार का कार्य करते हैं, समान वेतन पाने के अधिकारी हैं । इसलिए उन्होंने तीन वर्षों तक वेतन स्वीकार नहीं किया । अंत में उन्हें सफलता प्राप्त हुई ।

वे अपने लड़कपन से ही जंतु तथा पादप जीवन में रुचि लेते थे । उन्हें विश्वास था कि विज्ञान की विभिन्न शाखाओं में एक समानता है । उन्होंने अनुभव किया कि निर्जीव तथा सजीव के व्यवहार में एक समानता है । उन्होंने कहा कि पौधे तथा धातु थकान, निराशा तथा खुशी महसूस करते हैं । लोग उन पर हँसे । किंतु बोस जानते थे कि वह सही है । वह काम पर लग गए । उन्होंने अपने सिद्धांत को सिद्ध कर दिया । उन्होंने एक यंत्र का डिजाइन तैयार किया और एक यंत्र बनाया । उन्होंने इसको ‘क्रिस्कोग्राफ’ नाम दिया । यह पौधों के विकास को अंकित करता था । यह पौधों के तंतुओं की हलचल को दस हजार गुना बढ़ाकर दिखाता है । यह पौधों की खाद, शोर और अन्य उत्प्रेरकों के प्रति प्रतिक्रिया को अंकित कर सकता है । ‘क्रिस्कोग्राफ’ एक आश्चर्यजनक मशीन थी । इसने दिखा दिया कि पौधों में दिल होता है । पौधे साँस लेते हैं और महसूस कर सकते हैं ।

उन्हें भारत और उसके लोगों से बहुत प्रेम था । उन्हें अपने देशवासियों की बुद्धिमत्ता में गहरा विश्वास था । उन्हें विश्वास था कि वे कार्य करने में सक्षम हैं । उन्हें भारत के प्राचीन वैभव पर गर्व था । वे चाहते थे कि उनके देशवासी भविष्य के प्रति अनन्त आशा विश्वास रखें । वे चाहते थे कि देशवासी काम करें और देश के वैभव को बनाए रखें ।

Read the following passages and answer the questions that follow:
[A] It was an. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . in the scientific world.
हिन्दी अनुवाद- यह एक ऐसी घटना थी जिसने वैज्ञानिक जगत को आश्चर्यचकित कर दिया । इसके विषय में किसी ने स्वप्न में भी नहीं सोचा था । एक व्यक्ति था जिसने एक अद्भुत यंत्र बनाया था यह एक ऐसा यंत्र था जिससे पौधों के विकास को मापा जा सकता था । यह एक ऐसा व्यक्ति था जिसने इस आश्चर्यजनक यंत्र से यह सिद्ध कर दिया कि पौधों में भी हृदय होता है और वे महसूस कर सकते हैं । इस यंत्र ने यह दिखा दिया कि पौधों में दृष्टि और एक समझ होती है जो उन्हें किसी अजनबी के आगमन की सूचना दे देती है ।

सन् 1900 में पेरिस के वैज्ञानिक सम्मेलन में आए हुए महान् व्यक्तियों ने कहा, “आपका यह यंत्र आश्चर्यजनक वस्तु है । ” जब आविष्कारक ने उन्हें उस यंत्र का प्रयोग बताया तो वे आश्चर्य में पड़ गए । उन्होंने पूछा, “आप इस यंत्र को क्या कहते हैं?” महान वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस ने, जिसने इस आश्चर्यजनक यंत्र को बनाया था कहा, ‘क्रिस्कोग्राफ’ वैज्ञानिकों ने पूछा, “और इसे कहाँ बनाया गया ?”

उत्तर था, “भारत में । ” इस उत्तर ने और अधिक आश्चर्य उत्पन्न किया । उन्नीसवीं शताब्दी में भारत कला, साहित्य और दर्शन शास्त्र के क्षेत्र की महानता के लिए तो प्रसिद्ध था, परंतु विज्ञान के क्षेत्र में इसने अधिक उन्नति नहीं की थी । सर जगदीश चन्द्र बोस ने अपने आविष्कार से अपने और अपने देश के लिए वैज्ञानिक जगत में प्रसिद्धि प्राप्त की ।

Q1: Who was the man who built the unique instrument?
( वह व्यक्ति कौन था जिसने अद्भुत यंत्र बनाया?)

Ans: Sir Jagadish Chandra Bose was the man who built the unique instrument.
(सर जगदीश चन्द्र बोस वह व्यक्ति थे, जिसने अद्भुत यंत्र बनाया । )

Q2: What was unique about the instrument?
(यंत्र में अद्भुत क्या था ? )

Ans: It was unique about the instrument that it could measure the growth of plants.
(यंत्र में अद्भुत था कि यह पौधों के विकास को नाप सकता था । )

Q3: Why were the great men amazed to see the instrument?
(महान व्यक्ति यंत्र को देखकर आश्चर्यचकित क्यों थे?)

Ans: The great men were amazed to see the instrument because it was a wonderful thing.
(महान व्यक्ति यंत्र को देखकर इसलिए आश्चर्यचकित थे क्योंकि यह एक अदभुत वस्तु थी । )

Q4: What was the instrument called?
(यंत्र क्या कहलाया जाता था ? )

Ans: The instrument was called ‘Crescograph”.
(यंत्र क्रिस्कोग्राफ कहलाया जाता था । )

Q5: Why were the scientists surprised to hear, ‘In India?
(“भारत में ” सुनकर वैज्ञानिक आश्चर्यचकित क्यों हुए ? )

Ans: In the nineteenth century, in the field of science India had not progressed so the scientists were surprised to hear, “In India”.
(उन्नीसवीं शताब्दी में भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में अधिक उन्नति नहीं की थी इसलिए वैज्ञानिक ‘भारत में सुनकर आश्चर्यचकित हुए)

[B] Bose was born. . . . . . . . . . . . . . . end victory was his.
हिन्दी अनुवाद- बोस का जन्म बंगाल के एक गाँव में 1858 में हुआ था । कलकत्ता विश्वविद्यालय में भौतिक विज्ञान का अध्ययन करने के बाद वे आगे का अध्ययन करने के लिए इंग्लैंड गए । उन्होंने कैम्ब्रिज से ‘स्नातक’ की उपाधि प्राप्त की, फिर वे भारत लौटे और उनकी नियुक्ति कलकत्ता के प्रेसीडेन्सी कॉलेज में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर के रूप में हो गई । बोस और सरकार के बीच तीन वर्षीय संघर्ष प्रारंभ हो गया जिसमें उनकी जीत हुई । अंग्रेजी शासन के उन दिनों में एक भारतीय को प्रायः उस वेतन का दो-तिहाई मिलता था जो किसी यूरोपियन प्रोफेसर को दिया जाता था । बोस की नियुक्ति अस्थायी थी, इसलिए उन्हें यूरोपियन के वेतन का आधा दिया जाता था । बोस इसे शांतिपूर्वक स्वीकार करने वाले व्यक्ति नहीं थे । वे महसूस करते थे कि सभी लोगों को चाहे वे किसी भी मानव संवर्ग के क्यों न हों जो एक-सा कार्य एक सी मात्रा में करते हो एक सा वेतन मिलना चाहिए । यह स्मरणीय है कि खोज विज्ञान के वफादार अनुयायियों अथवा हाँ में हाँ मिलाने वालों के द्वारा नहीं की जाती है, यह उन लोगों के द्वारा की जाती है जो संदेह करने वाले और विद्रोही होते हैं । बोस स्वभाव से विद्रोही थे । उन्होंने तीन वर्ष तक अपने वेतन के किसी भी भाग को छूने से इंकार कर दिया । यह उनके आत्म-सम्मान का प्रश्न था और वह अपने सिद्धांत त्यागने को तैयार नहीं थे । अंत में उनकी विजय हुई ।

Q1: When and where was Bose Born?
(बोस का जन्म कब और कहाँ हुआ था ?)

Ans: Bose was born in 1858 in a village in Bengal.
(बोस का जन्म बंगाल के एक गाँव में 1858 में हुआ था । )

Q2: Where did Bose get his graduation from ? Where did he get his job?
(बोस ने स्नातक की उपाधि कहाँ से प्राप्त की? उनको नौकरी कहाँ मिली ?)
Ans: Bose got his graduation from Cambridge. He got his job in Presidency college at Calcutta.
(बोस ने स्नातक की उपाधि कैम्ब्रिज से प्राप्त की । उनको कलकत्ता के प्रेसीडेन्सी कॉलेज में नौकरी मिली । )

Q3: What were the British rules regarding the salary paid to Indians?
(भारतीयों को दिए जाने वाले वेतन के अंग्रेजी शासन में क्या नियम थे?)

Ans: The British rule regarding the salary paid to Indians was that Indians received two-thirds of the salary paid to a European Professor.
(भारतीयों को उस वेतन का दो-तिहाई मिलता था जो किसी यूरोपियन को दिया जाता था, अंग्रेजी शासन में भारतीयों को दिए जाने वाले वेतन का यही नियम था )

Q4: How long did the struggle between Bose and government go on?
(बोस तथा सरकार के बीच कितना लंबा संघर्ष चला ? )

Ans: A three years struggle went on between Bose and the government.
(बोस तथा सरकार के बीच तीन वर्षीय संघर्ष चला । )

Q5: What were bose’s views on salary pattern of the government?
(सरकारी वेतन के स्वरूप के बारे में बोस के क्या विचार थे?)

Ans: Bose’s views were that people who did the same amount and same kind of work should be paid the same salary whatever race they belonged to.
(बोस के विचार थे कि सभी लोगों को चाहे वे किसी भी मानव-संवर्ग के क्यों न हो जो एक-सा कार्य एक सी मात्रा में करते हो एक-सा वेतन मिलना चाहिए । )

Q6: How can you say that Bose was a man of principles and self respect?
( आप कैसे कह सकते हैं कि बोस सिद्धांत और आत्म-सम्मान वाले व्यक्ति थे?)

Ans: He refused to touch any part of his salary for three years. It shows that Bose was a man of principles and self-respect.
(बोस ने तीन वर्ष तक अपने वेतन के किसी भाग को छूने से इंकार कर दिया । इससे पता चलता है कि बोस सिद्धांत और आत्म-सम्मान वाले व्यक्ति थे । )

[C] Bose now began. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . branches of science.
हिन्दी अनुवाद- अब बोस ने वह कार्य प्रारंभ किया जिसने उन्हें संपूर्ण संसार में प्रसिद्ध कर दिया । वह बचपन से ही जंतु और वनस्पति जीवन में रुचि रखते थे, और अब भौतिक विज्ञान का उनका कार्य उन्हें अपनी पुरानी रुचि की ओर वापस ले गया । उन्होंने ध्यान से देखा था कि उनके वायरलैस रिसीवर में कुछ समय तक काम करने के बाद ‘थकावट’ के चिह्न दिखाई पड़ते थे, परंतु ‘विश्राम कर लेने के बाद उसमें अजीब तरीके से पुनः शक्ति आ जाती थी । यह विचार करने की सामग्री थी । यह इस प्रकार का विचार था जिसमें से महान खोजें निकला करती हैं ।

मध्य युग के अंत में संसार को ईश्वर द्वारा रचित एक सुंदर इकाई के रूप में देखा जाता था । मनुष्य से लेकर चट्टान और पत्थर तक सबका अपना स्थान और उद्देश्य है । गैलीलियो और न्यूटन ने इस विश्व चित्र को बदल डाला । मनुष्य विज्ञान की प्रत्येक शाखा का विस्तार के साथ अलग-अलग अध्ययन करने लगा और अनेक भिन्न-भिन्न विज्ञानों का विकास हो गया । फिर भी, बोस विज्ञान की इन विभिन्न शाखाओं में एकता देखते थे ।

Q1: What made Bose famous all over the world?
(बोस पूरी दुनिया में किस कारण प्रसिद्ध हो गए?)

Ans: His discovery of the fact that plants breathe and feel, and crescograph made Bose famous all over the world,
(बोस ने इस तथ्य की खोज कि पौधे साँस लेते हैं और महसूस करते हैं तथा क्रिस्कोग्राफ ने उसे दुनिया में प्रसिद्ध बना दिया । )

Q2: What was Bose interested in since boyhood?
(लड़कपन से बोस की किसमें रुचि थी?)
Ans: Since his boyhood Bose was interested in animals and plant life.
(बचपन से बोस की जंतु तथा पादप जीवन में रुचि थी ।

Q3: What did he notice about his wireless receiver?
(उन्होंने अपने वायरलैस रिसीवर के विषय में क्या ध्यान दिया?)

Ans: Bose noticed that his wireless receiver shows the signs of tiredness. But it regained its power after rest for some time. .
(बोस ने ध्यान दिया कि उनका वायरलैस रिसीवर थकान के संकेत देता है । किंतु कुछ समय आराम करने के बाद यह पुनः शक्ति प्राप्त कर लेता है । )

Q4: What were the results of the discoveries made by Galileo and Newton?
(गैलीलियो और न्यूटन की खोजों का क्या परिणाम हुआ?)

Ans: The result of the discoveries made by Galileo and Newton was that man began to study each branch of science. Several kinds of science were also developed.
(गैलीलियो और न्यूटन की खोजों के परिणामस्वरूप मनुष्य ने विज्ञान के प्रत्येक क्षेत्र में अध्ययन करना प्रारंभ कर दिया । भिन्न प्रकार के विज्ञान भी विकसित हुए । )

Q5:What did man believe till the end of Middle Ages?
(मध्यकाल के अंत तक मनुष्य क्या विश्वास करता था ? )

Ans: Till the end of Middle Ages, man believed that God has created everything, man or stone or rock. Everything has its place and purpose.
(मध्यकाल के अंत तक मनुष्य को विश्वास था कि भगवान ने ही प्रत्येक वस्तु-मनुष्य, पत्थर या चट्टानों को बनाया है । इनका अपना स्थान और उद्देश्य है । )

[D] He realized. . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . approach of a stranger.
हिन्दी अनुवाद – उन्होंने अनुभव किया कि निर्जीव और सजीव वस्तुओं के व्यवहार में समानता है । फिर भी दूसरों को इसका विश्वास दिलाना सरल नहीं था । लोग अपने पुराने विश्वासों पर जमे रहते हैं और उन्हें बदलना पसंद नहीं करते । बोस ने सुझाया कि जंतु, वनस्पति और खनिज का साम्राज्य एक है और उनमें बहुत समानता है । उन्होंने कहा कि पौधों और खनिजों का अपना स्वतंत्र जीवन है और उन्हें ‘चकावट’, ‘उदासी’ या ‘खुशी’ हो सकती है । लोगों ने उनका मजाक उड़ाया । उन्होंने उनको बातों को गम्भीरता से नहीं लिया था ।

बोस जानते थे कि उनका विचार सही है और उन्होंने इसे सिद्ध किया । प्रारंभ में उन्होंने एक मशीन का प्रारूप बनाया जिसने उनकी खोजों को अधिकतम विशुद्धता से अंकित किया । यह आश्चर्यचकित करने वाला यंत्र ‘क्रिस्कोग्राफ’ था जो पौधों के विकास को अंकित करता है यह पौधों के तंतुओं की हलचल को दस हजार गुना बढ़ाकर दिखाता है और यह पौधों को खाद, शौर और उत्प्रेरकों के प्रति प्रतिक्रिया को अंकित कर सकता है । क्रिस्कोग्राफ’ ने सिद्ध कर दिया कि बोस गलती पर नहीं थे । इसने यह दिखाया कि पौधों के हृदय होता है और उनमें संवेदना शक्ति है । क्रिस्कोग्राफ ने यह सिद्ध किया कि पौधों की दृष्टि प्रखर होती है और वे प्रकाश तथा वायरलैस की तरंगों के प्रति प्रतिक्रिया करते हैं । इस यंत्र ने यह सिद्ध कर दिया कि पौधों में एक विशिष्ट इंद्रिय होती है जो उन्हें किसी अजनबी के आगमन की सूचना देती है ।

Q1: What was it that Bose realized was difficult to convince others?-
(किस कारण बोस को विश्वास था कि अन्य व्यक्तियों को संतुष्ट करना कठिन था ?)

Ans: Bose found out that there is a similarity in the behaviour of lifeless and living things. But it was difficult to convince others.
(बोस ने पता लगाया कि निजाँव और सजीव वस्तुओं के व्यवहार में समानता है । लेकिन इस पर अन्य व्यक्तियों को संतुष्ट करना कठिन था । )

Q2: Why didn’t people take Bose seriously?
(लोगों ने बोस को गम्भीरता से क्यों नहीं लिया ? )

Ans:-People love to hold on their old beliefs and do not like to change them so they didn’t take Bose seriously.

(लोग अपने पुराने विश्वासों पर जमे रहे और उन्हें बदलना पसंद नहीं करते थे इसलिए उन्होंने बोस को गम्भीरता से नहीं लिया । )

Q3: Was Bose confident of himself?
(क्या बोस को स्वयं पर विश्वास था ?)

Ans: Yes, Bose was confident of himself.
(हाँ, बोस को स्वयं पर विश्वास था । )

Q4: What was Crescograph meant for?
(क्रिस्कोग्राफ को क्यों बनाया गया था?)
Ans: Crescograph was meant to show that plants have sight and a sense which tells them that a stranger is approaching.
(क्रिस्कोग्राफ को यह दिखाने के लिए बनाया गया था कि पौधों में दृष्टि भी होती है और संवेदना भी जब उनकी ओर कोई अजनबी बढ़ता है तो उन्हें पता चल जाता है । )

Q5: What all facts could be proved by a Crescograph?
(क्रिस्कोग्राफ द्वारा किन तथ्यों को सिद्ध किया जा सका?)

Ans: A Crescograph proved that Bose had not been wrong. It showed that plants have hearts and they are capable of feeling.
(क्रिस्कोग्राफ ने सिद्ध कर दिया कि बोस गलती पर नहीं थे । इसने यह दिखा दिया कि पौधों के हृदय होता है और उनमें संवेदना शक्ति है । )

[F] The story of this. ………………………………………………. . . . faith in the future.
हिन्दी अनुवाद- इस महान वैज्ञानिक की कहानी भारत और उसकी जनता के प्रति उनके लगाव की चर्चा किए बिना अपूर्ण रहेगी । उन्हें अपने देशवासियों को बुद्धिमत्ता में गहरा विश्वास था । बोस को विश्वास था कि वे आज भी महान कार्य करने में उतने ही सक्षम है जितना प्राचीनकाल में उनके पूर्वजों ने किया था । नवम्बर 1927 को मैसूर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के भाषण में सर जगदीश चन्द्र बोस भारत के प्राचीन वैभव के विषय में बोले थे और उन्होंने घोषणा की थी कि उस वैभव के लिए कर्म उत्तरदायी था, न कि आलस्य । उनका विश्वास था कि कोई भी व्यक्ति तब तक सुखी नहीं हो सकता जब तक वह सुख सभी को प्राप्त न हो और यह महान वैज्ञानिक चाहता था कि उसके देशवासी भविष्य के प्रति अटूट आशा और विश्वास रखें ।

Q1: How can you say that Bose was a patriot?
(आप कैसे कह सकते हैं कि बोस देशप्रेमी थे?)

Ans: Bose was a great patriot because he had in his mind concern for india and her people.
बोस महान देशप्रेमी थे क्योंकि उनके मस्तिष्क में भारत तथा भारतवासियों के लिए चिंता थी । )

Q2: What was the firm belief of Bose about his countrymen ?
(बोस को अपने देशवासियों के विषय में क्या दृढ़ विश्वास था ? )

Ans: Bose firmly believed that his countrymen could do great things like their ancestors.
(बोस को दृढ़ विश्वास था कि उसके देशवासी अपने पूर्वजों के समान महान कार्य कर सकते हैं । )

Q3: Where and what did Bose say about India’s glory?
(बोस ने भारत के वैभव के विषय में कहाँ और क्या कहा ?)

Ans: In the convocation of the Univeresity of Mysore in November 1927, J. C. Bose said that only the hard work and not idleness of his countrymen brought glory to India.
( मैसूर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में नवम्बर, 1927 में जे. सी. बोस ने कहा था कि केवल उनके देशवासियों के कठिन परिश्रम और आलस्य के अभाव से ही भारत को गौरव प्राप्त हुआ । )

Q4: What did Bose expect from his countrymen?
(बोस अपने देशवासियों से क्या आशा करते थे?)

Ans: Bose expected from his countrymen to do great things in their lives and have undying hope and faith in the future.
(बोस अपने देशवासियों से आशा करते थे कि वे अपने जीवन में महान कार्य करें और भविष्य के प्रति अटूट आशा व विश्वास रखें । )

LONG ANSWER TYPE QUESTIONS

Q1: What do you understand by “Crescograph”? What was it meant for?
(आप क्रिस्कोग्राफ के विषय में क्या समझते है? यह किसलिए बनाया गया था?)

Ans: ‘Crescograph’ was a unique and wonderful instrument which was built by Jagadish changra Bose, an Indian Scientist. He displayed this machine in the Paris Congress of Science 1900. There he showed the scientists how to use it. The scientists were amazed when Bose displayed the working of the machine. They were more surprised when they came to know that it was made in India.

It was meant to show that plants have sight and a sense which tells them that a stranger is approaching. The instrument could also measure the growth of plants. It also proved that plants have heart and can feel.

(क्रिस्कोग्राफ एक अद्वितीय तथा आश्चर्यजनक यंत्र था जिसे एक भारतीय वैज्ञानिक जगदीश चन्द्र बोस ने बनाया था । उन्होंने इसका प्रदर्शन सन् 1900 में पेरिस में हुए विज्ञान अधिवेशन में किया था । उन्होंने वैज्ञानिकों को इसके प्रयोग करने का तरीका भी दिखाया था । बोस द्वारा मशीन की कार्यप्रणाली के प्रदर्शन को देखकर वैज्ञानिक आश्चर्यचकित रह गए । जब उनको पता चला कि यह यंत्र भारत में बनाया गया है तो वे और भी आश्चर्य में पड़ गए । इसको यह दिखाने के लिए बनाया गया था कि पौधों की दृष्टि भी होती है और संवेदना भी जब उनकी और कोई अंजान व्यक्ति बढ़ता है तो उन्हें इसका पता चल जाता है । इस यंत्र से पौधों की वृद्धि भी मापी जा सकती है । इसने यह सिद्ध कर दिया कि पौधों में हृदय भी होता है तथा वह अनुभव भी करते हैं । )

Q2: Why was people surprised to know that Crescograph was invented in India?
(लोगों को यह जानकर आश्चर्य क्यों हुआ कि क्रिस्कोग्राफ को भारत में बनाया गया है ?)

Ans:- At the Paris Congress of Science, in 1900 J. C. Bose showed his wonderful machine to the great men of science. The machine showed that plants have sight and a sense which tells them that a stranger is approaching.

The great scientists told Jagadish that his machine was wonderful. They asked what he called that instrument. Jagadish said “Crescograph. ” They asked where it was made. He said, “In India. ” The reply caused greater surprise. India in those days was well known for its greatness in the field of fine arts, literature and philosophy. But in the field of science it had not made much progress.

(पेरिस में हुए विज्ञान अधिवेशन 1900 में जे. सी. बोस ने अपनी अद्भुत मशीन विज्ञान के महान वैज्ञानिकों को दिखाई मशीन ने दिखाया कि पौधों में दृष्टि तथा अनुभूति होती है जो उनको किसी अजनबी के आगमन की सूचना देती है ।
महान वैज्ञानिकों ने जगदीश से कहा कि तुम्हारी मशीन आश्चर्यजनक है । उन्होंने उस यंत्र का नाम पूछा । जगदीश ने कहा, “क्रिस्कोग्राफ” उन्होंने पूछा यह कहाँ बनाई गई । उन्होंने कहा, “भारत में । ” इस उत्तर ने और अधिक आश्चर्य पैदा कर दिया क्योंकि उन दिनों भारत ललितकला, साहित्य, दर्शन के क्षेत्रों में तो अपनी महानता के लिए प्रसिद्ध था परंतु विज्ञान के क्षेत्र में उसने अधिक प्रगति नहीं की थी । )

Q3: What evidence do you get from the lesson in support of Bose as a patriot?
(बोस के देशप्रेमी होने के पक्ष में पाठ में आपको क्या सबूत मिलते हैं?)

Ans: J. C. Bose was a great scientist as well as a great patriot. He had his concem for India and her people. He had a deep faith in the intelligence of his countrymen. He was certain that his countrymen were as capable of doing great things today as their forefathers had done in the past. He was proud of India’s glory in the past. He urged his countrymen to own action and give up idleness. He believed that happiness should be won for all his countrymen and not for a single person. He wanted his countrymen to have undying hope and faith in the future.

(जे. सी. बोस एक महान वैज्ञानिक के साथ-साथ महान देशप्रेमी भी थे । उनके मन में भारत तथा भारतवासियों के लिए चिंता थी । उन्हें अपने देशवासियों को बुद्धिमत्ता में गहरा विश्वास था । उन्हें विश्वास था कि उनके देशवासी महान कार्य करने के लिए आज उतने ही सक्षम है, जितने कि उनके पूर्वज भूतकाल में महान कार्य करने के लिए सक्षम थे । उन्हें प्राचीन भारत की ख्याति पर गर्व था । उन्होंने अपने देशवासियों से आग्रह किया कि कार्य करो तथा आलस छोड़ो । उनका विश्वास था कि प्रसन्नता सभी देशवासियों के लिए प्राप्त की जानी चाहिए न कि एक व्यक्ति के लिए वह चाहते थे कि उनके देशवासी भविष्य के प्रति अटूट आशा तथा विश्वास रखें । )

Q4: How can you say that Bose was a man of self respect and principles?
(आप कैसे कह सकते हैं कि बोस आत्म-सम्मान तथा सिद्धांतों वाले व्यक्ति थे?)
Ans: After his graduation from Cambridge, he returned to India and was appointed professor of Physics in Presidency College at Calcutta. In those days of British rule an Indian usually received two-thirds of the salary paid to a European Professor. Bose’s appointment was temporary. So the was given only half the rate for a European. Bose believed that the people who did the same amount and same kind of work, should be paid the same salary, so he did not accept his salary for three years. It was a question of his self-respect and Principles. At last he got success. It shows that Bose was a man of self-respect and principles.

कैम्ब्रिज से ‘स्नातक’ उपाधि प्राप्त करने के बाद वे भारत लौटे और उनको नियुक्ति कलकत्ता के प्रेजीडेन्सी कॉलेज में भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर के रूप में हो गई ।

ब्रिटिश शासन में उन दिनों एक भारतीय को सामान्यतः उस वेतन का दो-तिहाई मिलता था जो एक यूरोपियन को मिलता था । बोस की नियुक्ति अस्थायी थी, अतः उनको एक यूरोपियन को मिलने वाले वेतन का आधा दिया जाता था । बोस का मानना था कि वे लोग जो उतना ही और उसी प्रकार का कार्य करते हैं, समान वेतन पाने के अधिकारी हैं । इसलिए उन्होंने तीन वर्षों तक वेतन स्वीकार नहीं किया । यह उनके आत्म-सम्मान तथा सिद्धांतों का प्रश्न था । अंत में उन्हें सफलता प्राप्त हो गई ।
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि बोस आत्म सम्मान तथा सिद्धांतों वाले व्यक्ति थे । )

Q5:What did Bose think about his country and his countrymen?
(बोस अपने देश तथा देशवासियों के विषय में क्या सोचते थे?)

Ans: Bose loved his country very much. He loved his countrymen equally. He was proud to be called an Indian. He was sure that the people of India were capable of doing great things. They could be as great as their ancestors had been in the past. Bose knew that action and not idleness was responsible for our past glory. He had deep faith in the intelligence of his countrymen. He believed that India could get her past greatness through sincere and hard-work. His message for his countrymen was: Have undying hope and faith in the future.

(बोस अपने देश से बहुत प्रेम करते थे । अपने देशवासियों से भी वे उतना ही प्यार करते थे । भारतीय कहलाने पर उन्हें गर्व था । उन्हें पक्का विश्वास था कि भारतीय महान कार्य करने में सक्षम हैं । वे उतने ही महान बन सकते हैं जितने कि अतीत में उनके पूर्वज थे । बोस समझते थे कि हमारे अतीत की शान कर्म करने में थी, न कि आलस्य में उन्हें अपने देशवासियों को बुद्धिमत्ता में गहरा विश्वास था । उनका विश्वास था कि ईमानदार और कठिन परिश्रम से भारत अपनी प्राचीन महानता को फिर से प्राप्त कर सकता है । अपने देशवासियों के लिए उनका संदेश था भविष्य में अटल आशा और विश्वास रखो । )


Q6: What did Bose discover about plants? How did he prove himself true.
(बोस ने पौधों के विषय में क्या खोज की? उन्होंने स्वयं को कैसे सत्य सिद्ध किया?)

Ans: J. C. Bose had been interested in animals and plant life from boyhood. He discovered that plants had heart and could feel. They had sight and sense which tells them that a stranger was approaching. Bose made an instrument to prove that his belief was true. This instrument was known as ‘Crescograph’. It was an amazing instrument. It recorded the growth of plants. It magnified the movement of plant tissues ten thousand times. It could record the reaction of plants to manures, noise and other stimuli. The Crescograph proved that his belief about the plants was not wrong. Thus with the help of Crescograph J. C. Bose could prove that his belief about plants was true.

(लड़कपन से ही जगदीश चन्द्र बोस प्राणी तथा पादप जीवन में रूचि लिया करते थे । उन्होंने खोज की कि पौधों में हृदय होता हैं और वे अनुभव कर सकते हैं । उनमें दृष्टि होती है, उनमें ज्ञानेंद्रिय होती है, जिससे इनको किसी अजनबी के आने की सूचना प्राप्त होती है । जगदीश चन्द्र बोस ने यह सिद्ध करने के लिए कि उनका विश्वास सत्य है, एक यंत्र बनाया । यह यंत्र क्रिस्कोग्राफ के नाम से जाना जाता था । यह एक आश्चर्यजनक यंत्र था । वह पौधों की वृद्धि का मापन करता था । वह पौधों की खाद, शोर तथा अन्य प्रेरकों के प्रति अभिक्रिया का उल्लेख कर सकता था । क्रिस्कोग्राफ ने सिद्ध किया कि उनकी पौधों के प्रति धारणा गलत नहीं थी । इस प्रकार क्रिस्कोग्राफ की सहायता से जगदीश चन्द्र बोस सिद्ध कर सके कि पौधों के विषय में उनकी धारणा सत्य है । )

Q7: “Discoveries do not come from the faithful followers and the yes-men of science. “What does statement mean? Do you agree with the statement? Was Bose a real yes-men of science? Give reason in support of your answer.
(“खोजें विज्ञान के वफादार अनुयायियों तथा चापलूस लोगों के द्वारा नहीं की जाती । ” इस कथन का क्या तात्पर्य है? क्या आप इस कथन से सहमत हैं? क्या बोस विज्ञान के प्रति चापलूस व्यक्ति थे? अपने उत्तर की सहमति में कारण बताइए । )

Ans: It is fact that discoveries do not come from the faithful followers and the yes-men of science. It is the doubters and rebels that discover new things. Bose was never a yes-men of science. He was a rebel like Galileo and Newton. He gave new ideas about plant life to the people. He said that there is a great similarity in the behaviour of lifeless and living things. He said that plants and metals had a life of their own. They could become ‘tired, depressed’ or ‘happy’. People laughed at him. He wanted to prove that he was right. He made a machine ‘Crescograph to prove his theory.

(यह सत्य है कि खोजें उन व्यक्तियों द्वारा नहीं होती जो विज्ञान के वफादार अनुयायी तथा चापलूस हैं । जिज्ञासा रखने वाले तथा विद्रोही लोग ही नई चीजों की खोज करते हैं । बोस विज्ञान के चापलूस व्यक्ति कभी नहीं थे । वह गैलीलियों तथा न्यूटन की तरह विद्रोही थे । उन्होंने कहा कि अचेतन तथा चेतन के व्यवहार में बहुत समानता है । उन्होंने कहा कि पौधों तथा धातुओं का अपना जीवन हैं । वे थक सकते हैं, निराश हो सकते हैं या खुश हो सकते हैं । लोगों ने उनका मजाक उड़ाया । वे सिद्ध करना चाहते थे कि वे सही हैं । उन्होंने एक मशीन क्रिस्कोग्राफ बनाई, ताकि वे अपने सिद्धांत को सिद्ध कर सकें । )

SHORT ANSWER TYPE QUESTIONS

Q1: Which instrument was made by J. C. Bose?
(जे. सी. बोस द्वारा कौन सा यंत्र बनाया गया था ? )

Ans: ‘Crescograph’ was made by J. C. Bose.
(जे. सी. बोस द्वारा ‘क्रिस्कोग्राफ’ बनाया गया था । )

Q2: What was so special about the instrument?
(यंत्र के विषय में विशेष क्या था?)

Ans: The special quality about the instrument was that it could measure the growth of plants. (यंत्र का विशेष गुण यह था कि यह पौधों के विकास को माप सकता था । )

Q3: Why did people laugh at Bose?
(लोगों ने बोस का मजाक क्यों उड़ाया ?))

Ans: When Bose said that plants and metals have life and they feel tiredness, sorrow or joy, people did not believe him and laughed at him.
(जब बोस ने कहा था कि पौधों और धातुओं में जीवन होता है और वे थकान, दुःख या खुशी का अनुभव करते हैं तो लोगों ने उनकी बात पर विश्वास नहीं किया और उनका मजाक उड़ाया । )

Q4: What did Bose notice about the wireless receiver ?
(बोस ने वायरलैस रिसीवर के विषय में क्या ध्यान किया ?)

Ans: Bose noticed that his wireless receiver shows the signs of tiredness. But it regained its power after rest for some time.

(बोस ने ध्यान दिया कि उनका वायरलैस रिसीवर थकान के संकेत देता है । किंतु कुछ समय आराम करने के बाद यह पुनः शक्ति प्राप्त कर लेता है । )

Q5: What did Bose realized about the plants?
(बोस ने पौधों के विषय में क्या महसूस किया ? )

Ans: Bose realized that plants have hearts and are capable of feeling.
(बोस ने महसूस किया कि पौधों के हृदय होता है और वे महसूस कर सकते हैं । )

Q6: Why did Bose refuse to accept the salary?
(बोस ने वेतन लेने से मना क्यों कर दिया था?)

Ans: Bose was given half of the salary given to a European. He refused to take it because he wanted equal salary for the same kind of work and secondly, he was a man of self respect and principles.
(बोस को एक यूरोपियन की अपेक्षा आधा वेतन दिया जाता था । उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया क्योंकि वे समान कार्य के लिए समान वेतन चाहते थे । दूसरे, वे आत्म सम्मान तथा सिद्धांतों वाले व्यक्ति थे । )

Q7: What were Bose’s views about the salary pattern prevailing in India under British rule ?
(ब्रिटिश शासन में भारतीयों को दिए जाने वाले प्रचलित वेतन स्वरूप के विषय में बोस के क्या विचार थे?)

Ans: An Indian, under British rule, usually received two-thirds of the salary paid to a European Professor. Bose’s views were that people who did the same amount and same kind of work should be paid same salary.

(ब्रिटिश शासन में, भारतीयों को प्रायः उस वेतन का दो-तिहाई मिलता था जो किसी यूरोपियन प्रोफेसर को दिया जाता था । बोस के विचार थे कि जो एक-सी मात्रा में एक-सा कार्य करते हो तो एक-सा वेतन मिलना चाहिए । )

Q8: What did Bose discover?
(बोस ने क्या खोज की?)

Ans: Bose discovered that plants have hearts and they can feel. They also have sight and a sense which tells them that a stranger is approaching.
(बोस ने खोज की कि पौधों के हृदय होता है तथा वे महसूस कर सकते हैं । उनमें दृष्टि और समझ होती है जो उन्हें किसी अजनबी की सूचना दे देती है । )

Q9: Was Bose right in his theory? Give reasons.
(क्या बोस के सिद्धांत सही थे? कारण बताइए । )

Ans: Bose was right because he had proved through his wonderful machine ‘the Crescograph’, that plants have hearts and can feel, and have sight and a sense.
(बोस सही थे क्योंकि उन्होंने इस बात को अपनी अद्भुत मशीन ‘क्रिस्कोग्राफ’ की सहायता से सिद्ध कर दिया था कि पौधों के हृदय होता है तथा वे दृष्टि और संवेदना भी रखते हैं । )

Q10: What were Bose’s expectations from his countrymen ?
(बोस को अपने देशवासियों से क्या आशाएं थी? )

Ans: Bose’s expectations from his countrymen were to built up a glorious future through hard work.
(बोस को अपने देशवासियों से आशाएं थी कि वे अपने गौरवपूर्ण भविष्य का निर्माण कठिन परिश्रम से करें । )

Q11: What type of discoveries were made by Galelio and Newton ? Were they rebels ? (गैलीलियो तथा न्यूटन ने क्या खोजें की थी? क्या वे विद्रोही थे?)

Ans: Galileo discovered that the earth moves round the sun Newton discovered the theory of gravity. They were rebels. They revolted against the old conventions.

(गैलीलियो ने खोज की कि पृथ्वी सूर्य के चारों और घूमती है और न्यूटन ने पृथ्वी की आकर्षण शक्ति के सिद्धांत की खोज की । वे विद्रोही थे, उन्होंने पुरानी परंपराओं के विरुद्ध विद्रोह किया । )

Q12: What did people believe till the end of middle Ages?
(मध्यकाल के अंत तक लोगों का क्या विश्वास था ? )

Ans: Till the end of middle ages, the world was looked on as one beautiful unity, created by God and man believed that everything in the world, from man to rocks and stones, had its place and purpose.
(मध्यकाल के अंत तक मनुष्य का विश्वास था कि भगवान ने ही प्रत्येक वस्तु मनुष्य, पत्थर या चट्टान को बनाया है । इनका अपना स्थान और उद्देश्य है । )

VOCABULARY

[A] Match the words of column (1) and (II) according to the similarity in their meaning:

9 english chapter 5

[B] Use the given group of words in your own sentences:

1- To take it quietly:

(चुपचाप स्वीकार करना)

Discriminatory practices cannot be taken quietly in a democracy.

2- To give up:

(छोड़ना)

Don’t give up on life’s little pleasures.

3- Hold on:

( इंतजार करना)

Could you hold on for a minute, I shall be free in a moment.

4- Undying hope:

(अटूट उम्मीद)

The old parents have undying hope for their children’s future.

5-* A great deal:

(अधिक मात्रा में)

He has faced a great deal of adversity in his life.

6- Getback:

(वापस लौटना)

The train was held up so we didn’t get back until midnight.

[C] Give the antonyms of:

1- unique

2- victory

3- capable

4- faith

5-* refused

6- progress

Ans:

1- ordinary

2- defeat

3- incapable

4- mistrust

5-* granted