Up Board Solution For Class 9 English Prose chapter 3 Playing the Game

Up Board Solution For Class 9 English Prose chapter 1

Up Board Solution For Class 9 English Prose chapter 3 Playing the Game

Everybody in the family was excited for Alan was chosen to play in the school cricket match . Alan’s mother came to the gate to see him off and called him out to do his best . His father with whom Alan had practised bowling for weeks, promised to buy him a new bicycle if his side won the match .

On his way to the sports ground Alan saw a very old man leaning heavily on his stick . The old man requested Alan to let him take his arm and see him home . Thinking that he would make up the time he would lose in helping the old man by running . Alan decided to help him . But the old man leaned too heavily on Alan’s strong little arm and tottered like a baby . Alan was growing more and more anxious as minutes passed by and they were still a long way off . Meanwhile a policeman came there . He understood Alan’s problem and agreed to see the old man home .


Alan ran as fast as he could . But the game had started . The teacher who was standing just inside the entrance, told Alan angrily that they had put in young Harold Banks in his place and he was bowling well . Poor Alan returned home slowly and sadly . When Alan reached home, his father who had come to know Alan’s kind act from the policeman patted on his back and said, “Bravo, Alan, we are proud of you . I have bought the bicycle as I promised you . ” Next morning when Alan went into the class, he was given three loud cheers by his classmates . They too had come to know all about his kind act .

ऐलेन को स्कूल क्रिकेट मैच में खेलने के लिए चुने जाने पर परिवार में सभी बहुत उत्साहित थे । ऐलेन की माँ उसे छोड़ने के लिए, दरवाजे तक आई और उसे पूरी कोशिश करने के लिए कहा । उसके पिता ( जिनके साथ ऐलेन ने कई सप्ताह तक अच्छी तरह से गेंद फेंकने का अभ्यास किया ) ने उससे वायदा किया कि अगर उसकी टीम जीतती है तो वे उसे एक नयी साइकिल खरीद कर देंगे ।

खेल के मैदान को जाते समय ऐसेन ने एक वृद्ध व्यक्ति को अपनी छड़ी पर पूरी तरह बोझ डालकर चलते हुए देखा । वृद्ध व्यक्ति ने ऐलेन से प्रार्थना की कि वह उसे अपनी भुजा का सहारा लेने दे तथा घर छोड़ दें ।

यह सोचकर कि जितना समय वृद्ध व्यक्ति की सहायता करने में लगेगा वह भागकर पूरा कर लेगा, ऐलेन उसकी मदद करने का निश्चय करता है । लेकिन वृद्ध व्यक्ति ऐलेन की मजबूत भुजा पर भारी बल दे रहा था और एक बच्चे को तरह लड़खड़ाते हुए चल रहा था । समय के बौतने के साथ-साथ ऐलेन की चिंता बढ़ती जा रही थी और अभी शेष रास्ता काफी लंबा था । तभी वहाँ एक पुलिसमैन आया उसने ऐलेन की समस्या को समझा तथा वृद्ध व्यक्ति को पर छोड़ने के लिए तैयार हो गया ।

ऐलेन जितनी तेज हो सकता था दौड़ा, परन्तु खेल शुरु हो चुका था । प्रवेश द्वार के पास जो अध्यापक खड़े थे उन्होंने ऐलेन को गुस्से में बताया कि उन्होंने ऐलेन के स्थान पर यंग हेरल्ड बैंक्स को रख लिया है और वह अच्छा खेल रहा है । बेचारा ऐलेन उदास होकर धीरे-धीरे घर की ओर लौट गया ।

जब ऐलेन घर पहुँचा, उसके पिता ने ( जो पुलिसमैन से उसके दयालुता के कार्य के विषय में जान चुके थे ) उसको पीठ थपथपाते

हुए कहा, “शाबाश, ऐलेन हमें तुम पर गर्व है । वायदे के अनुसार मैने तुम्हारे लिए साइकिल खरीदी है । ” अगले दिन जब ऐलेन कक्षा में गया,

Read the following passages and answer the questions that follow :–


[A] Alan’s mother . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . was excited .
हिन्दी अनुवाद- ऐलेन की माँ उसे छोड़ने के लिए द्वार तक आयी । “अलविदा, ऐलेन, भरसक कोशिश करना” उसने चिल्लाकर कहा ।

“मैं कोशिश करूंगा, माँ” ऐलेन ने उत्तर दिया और हाथ हिलाते हुए, फाटक के बाहर और सड़क पर दौड़ता हुआ चला गया । भरसक कोशिश करू अवश्य हो करूँगा । क्योंकि ऐलेन स्कूल को क्रिकेट मैच में खेलने जा रहा था और इसके लिए चुने जाने पर उसे भारी गवं था । उसने बाउलिंग ( गेंद फेंकने ) का पिताजी के साथ कई सप्ताह तक अभ्यास किया था और पिता ने कहा था कि वह प्रगति के अच्छे लक्षण दिखा रहा है । मैच को लेकर पिता भी लगभग उतने ही उत्साहित थे जितना ऐलेन । उन्होंने वायदा किया कि यदि ऐलेन का पक्ष जीता तो वे उसे साइकिल खरीद कर देंगे । कोई आश्चर्य नहीं ऐलेन उत्साहित था ।

Q1 :– – Why did Alan’s mother come to the gate? What did she say ?
( ऐलेन की माँ दरवाजे तक क्यों आई? उसने उससे क्या कहा? )

Ans :– – Alan’s mother came to the gate to see him off . She said to him, “Do your best . “
( ऐलेन को माँ दरवाजे तक उसे विदा करने आई । उन्होंने उससे कहा, “अपनी पूरी कोशिश करना” )

Q2 :– Why was Alan waving his hand and to whom?
( ऐलेन अपने हाथ क्यों और किसके लिए हिला रहा था? )

Ans :– Alan was waving his hand to his mother because she had come out to see him off .
( ऐलेन अपने हाथ अपनी माँ के लिए हिला रहा था क्योंकि वह उसे बाहर तक विदा करने के लिए आई थी )

Q3 :– What had Alan practised for weeks and with whom?
( ऐसैन ने अनेक सप्ताह तक किसका अभ्यास किया और किसके साथ किया? )

Ans :– Alan had practised bowling for weeks with his father .
( ऐलेन ने अपने पिता के साथ गेंद फेंकने का अनेक सप्ताह तक अभ्यास किया । )

Q4 :– Why was Alan’s daddy excited?
( ऐलेन के पिता उत्साहित क्यों थे? ) .

Ans :– Alan’s daddy was excited over the match because he had been giving him training of bowling for weeks and he knew that Alen was shaping well .
( ऐलेन के पिता इसलिए उत्साहित थे क्योंकि वे कई सप्ताह से ऐलेन को बाउलिंग का अभ्यास करा रहे थे और जानते थे कि ऐलेन उन्नति कर रहा है । )

Q5 :– What did Alan’s daddy promise to him?
( ऐलेन के पिता ने उससे क्या वायदा किया? )

Ans :– Alan’s daddy promised to buy him a bicycle if his side won
( ऐलेन के पिता ने उससे वायदा किया कि यदि उसका पक्ष मैच जीतता है तो वे उसे एक साइकिल दिला देंगे )

[B] On his way . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . half way up the road .

हिन्दी अनुवाद- खेल के मैदान को जाने वाले रास्ते में ऐलेन को एक छोटे से तिकोने घास के मैदान से होकर जाना था और जैसे ही वह वहाँ पहुंचा, उसे एक वृद्ध व्यक्ति लाठी का भारी सहारा लेते हुए दिखाई पड़ा । जैसे हो ऐलेन गुजरा, उस वृद्ध ने उसे पुकारा । “क्या मैं आपकी सहायता कर सकता हूँ?” ऐलेन ने उसके पास जाकर, दयापूर्वक पूछा ।

पतली फटी हुई आवाज में वृद्ध ने ऐलेन से उसे अपनी भुजा का सहारा देने के लिए निवेदन किया । वह बोला, “यह सड़क इतनी ऊँची-नीची है और हवा लगभग इतनी तेज है कि मैं चल नहीं सकता । ” “मैं आपकी सहायता करना पसंद करूंगा, श्रीमान” ऐलेन ने कहा क्योंकि वह जानता था कि मैं आसानी से उस समय को ( जो मैं इस वृद्ध को छोड़कर आने में नष्ट करूंगा ) दौड़कर पूरा कर लूंगा ।
परंतु वह वृद्ध सज्जन ऐलेन को छोटी सौ मजबूत भुजा पर भारी बल दे रहा था और शिशु की तरह लड़खड़ाते हुए चल रहा था । वह इतना धीरे चल रहा था कि पाँच मिनट बीत भी गए और तब कहीं वे सड़क पर आधी दूर पहुँच पाए ।

Q1 :– [What did Alan see on the way to the playground?]
( ऐलेन ने खेल के मैदान के रास्ते में क्या देखा? )

Ans :– Alan saw a very old man leaning heavily on his stick on the way to the playground .
( ऐलेन ने खेल के मैदान के रास्ते में एक वृद्ध व्यक्ति को लाठी का भारी सहारा लेते हुए देखा । )

Q2 :– What was Alan’s reaction when he was called by the old man ?
( वृद्ध व्यक्ति द्वारा बुलाए जाने पर ऐलेन की क्या प्रतिक्रिया थी? )

Ans :– Alan’s reaction was very kind when he was called by the old man .
( वृद्ध व्यक्ति द्वारा बुलाए जाने पर ऐलेन की प्रतिक्रिया बहुत विनम्र थी । )

Q3 :– What did the old man say to Alan and why?
( वृद्ध व्यक्ति ने ऐलेन से क्या कहा और क्यो? )

Ans :– The old man requested Alan to let him take his arm because the road was hilly and the wind was too hard for him to walk .
( वृद्ध व्यक्ति ने ऐलेन से प्रार्थना की कि वह उसको अपनी भुजा पकड़ लेने दे, क्योंकि सड़क ऊँची-नीची थी और हवा इतनी तेज थी कि वह चल नहीं पा रहा था । )

Q4 :– How was Alan planning to compensate the time which he had lost for the old man?
( वृद्ध व्यक्ति की सहायता में नष्ट हुए समय की क्षतिपूर्ति की ऐलेन ने क्या योजना बनाई ? )

Ans :– Alan planned to compensate the time by running, which he had lost for helping the old man .
( ऐलेन ने योजना बनाई कि वह दौड़ लगाकर वृद्ध व्यक्ति की सहायता में नष्ट हुए समय की क्षतिपूर्ति कर लेगा । )

Q5 :– What did the old man do like a baby?
( वृद्ध व्यक्ति ने बच्चे की तरह क्या किया? )

Ans :– The old man tottered along like a baby .
( वृद्ध व्यक्ति शिशु की तरह लड़खड़ाकर चल रहा था । )

Q6 :– How did the old man walk?
( वृद्ध व्यक्ति कैसे चला? )

Ans :– The old man leaned heavily on Alan’s sturdy little arm and tottered along like a baby . ( वृद्ध व्यक्ति ऐलेन की छोटी सी मजबूत भुजा पर भारी बल दे रहा था और शिशु की तरह लड़खड़ाकर चल रहा था । )

[C] Alan explained . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . come that way soon .
हिन्दी अनुवाद- ऐलेन ने वृद्ध व्यक्ति को समझाया कि मैं क्रिकेट मैच खेलने के लिए जा रहा हूं और मुझे विलम्ब से नहीं पहुँचना चाहिए, लेकिन वह उसकी बातें सुनता हुआ मालूम नहीं पड़ रहा था ।

“आप कहाँ रहते है, श्रीमान?” ऐलेन ने चिल्लाकर उस वृद्ध के कान में कहा । “सड़क पर ऊपर को ओर मुड़कर कुछ दूर “उसने अपनी पतली, दुर्बल आवाज में उत्तर दिया, “मैं तुम्हारा बहुत कृतज्ञ होगा यदि तुम मुझे घर तक पहुँचा सको तुम बहुत दयावान छोटे बालक मालूम पड़ते हो । “

घर तक पहुँचा दूँ? वे अभी भी बहुत दूर हैं । काश यह केवल थोड़ा-सा अधिक तेज चल सकता क्यों, ( अरे ) टीमें तो मैदान पर पहुंच भी चुकी होंगी, और कप्तान आश्चर्य कर रहा होगा कि ऐलेन अभी तक क्यों नहीं आया ।

अचानक ही उस वृद्ध व्यक्ति ने खरंजे के एक ढोले पत्थर से ठोकर खाई और धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा ।

“मुझे छोड़कर मत जाना, बालक,” वृद्ध ने धीरे से कहा “नहीं मैं यही हूँ” ऐलेन ने कहा और उसके पास बैठ गया क्योंकि उसे विश्वास था कि कोई इस रास्ते से शीघ्र ही अवश्य आएगा ।

Q1 :– [What did Alan explain to the old man?
( ऐलेन ने वृद्ध व्यक्ति को क्या समझाया ? )

Ans :– Alan explained to the old man that he was on his way to a cricket match and that he must not be late .
( ऐलेन ने वृद्ध व्यक्ति को समझाया कि वह क्रिकेट मैच खेलने के लिए जा रहा है और उसे विलम्ब से नहीं पहुंचना चाहिए । )

Q2 :– What did the old man answer in his thin and weak voice?
( वृद्ध व्यक्ति ने अपनी पतली तथा दुर्बल आवाज में क्या उत्तर दिया? )
Ans :– The old man answered in his thin and weak voice that he would be so much obliged if Alan could see him home . .
( वृद्ध व्यक्ति ने अपनी पतली तथा दुर्बल आवाज में उत्तर दिया कि यदि ऐलेन उसे घर तक पहुँचा दे तो वह उसका बहुत कृतज्ञ होगा । )

Q3 :– What was Alan thinking in his mind about the field and the captain?
( ऐलेन खेल के मैदान तथा कप्तान के विषय में अपने मन में क्या सोच रहा था? )

Ans :– Alan was thinking in his mind that the teams would be already on the field and the captain would be wondering why Alan did not come .
( ऐलेन अपने मन में सोच रहा था कि टीमें मैदान में आ चुकी होंगी और कप्तान आश्चर्य कर रहा होगा कि ऐलेन क्यों नहीं आया । )

Q4 :– What happened suddenly?
( अचानक क्या हुआ? )

Ans :– Suddenly the old man stumbled over a loose paving stone and fell heavily on the ground .
( वृद्ध व्यक्ति अचानक से पत्थर से ठोकर खाकर जमीन पर गिर पड़ा । )

Q5 :– What did Alan say to the old man when he requested not to leave him?
( जब वृद्ध व्यक्ति ने ऐलेन से उसे न छोड़ने की प्रार्थना की तब ऐलेन ने उससे क्या कहा? )

Ans :– When the old man requested Alan not to leave him, he told him that he would stay with him .
( जब वृद्ध व्यक्ति ने ऐलेन से उसे न छोड़ने की प्रार्थना को तब ऐलेन ने कहा कि वह उसी के पास ठहरा रहेगा । ) .

Q6 :– What was Alan feeling sitting beside the old man?
( ऐलेन वृद्ध व्यक्ति के पास बैठकर क्या सोच रहा था? )
Ans :– Sitting beside the old man, Alan felt that someone would come that way soon .
( बृद्ध व्यक्ति के पास बैठकर ऐलेन ने सोचा कि कोई इस रास्ते से शीघ्र को अवश्य आएगा )

[D] Alan stared . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . when he arrived .
हिन्दी अनुवाद- उसके बाद जो मिनट गुजरे, उनमें ऐलेन ने चिंतित होकर सड़क के ऊपर और नीचे की ओर देखा ।
मिनट करीब-करीब घंटों के समान लगे । फिर अंत में, कोने से मुड़कर एक हँसमुख दिखने वाला पुलिसमैन आया । ऐलेन इतना प्रसन्न हुआ कि वह जोर से चिल्लाया ।

“मैं इस सज्जन को घर तक पहुंचा दूंगा, ” पुलिसमैन ने कहा, जब ऐलेन ने उसे समझा दिया कि क्या घटना घट गई थी । वह खेल के मैदान की ओर इतनी तेजी से भागा, बल्कि उड़ा जितनी तेज उसकी टांगे उसे ले जा सकती थी । लेकिन जब वह वहाँ पहुँचा खेल प्रारंभ हो चुका था ।

Q1 :– [What was Alan staring at anxiously?
( ऐलेन चिंतित होकर क्या देख रहा था? )

Ans :– Alan was staring anxiously up and down the road to see if someone was coming to help the old man .
( ऐलेन वृद्ध व्यक्ति की सहायता करने के लिए किसी व्यक्ति की तलाश में चिंतित होकर सड़क के ऊपर-नीचे देख रहा था । )

Q2 :– Who came there al last?
( अंत में वहाँ कौन आया ? )

Ans :– Ajolly looking policeman came there at last .
( अत में वहाँ एक हंसमुख दिखाई देने वाला पुलिसमैन आया । )

Q3 :– What did the policeman say to Alan?
( पुलिसमैन ने ऐलेन से क्या कहा? )

Ans :– The Policeman said to Alan, “I’ll see this gentleman home . “
( पुलिसमैन ने ऐलेन से कहा, “मैं इस सज्जन को घर तक पहुँचा दूंगा । ” )

Q4 :– Did Alan reach the sports-ground in time?
( क्या ऐलेन खेल के मैदान में समय पर पहुंच गया था? )

Ans :– No, Alan did not reach the sports-ground in time .
( नहीं . ऐलेन खेल के मैदान में समय पर नहीं पहुंचा था । )

[E] Why, it’sAlan . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . interrupted him .

हिन्दी अनुवाद “अरे, यह तो ऐलेन है, “अध्यापक ने कहा जो प्रवेशद्वार के ठौक अंदर खड़े थे, “तुम बहुत अच्छे नहीं हो यदि तुम समय पर नहीं आ सकते । हमने तुम्हारे स्थान पर यंग हेरल्ड बैंक्स को रख लिया है । सौभाग्यवश वह कुछ अच्छी गेंदबाजी कर रहा है ।

ऐलेन ने दुःख से ओत चबाया । वह अपनी बात कैसे स्पष्ट कर सकता था? वह पीछे मुड़ा और धीरे-धीरे घर चल दिया । उसके पिता ने दरवाजा खोला ।
“शाबाश, ऐलेन”, उन्होंने कहा, अपने छोटे से बेटे की पीठ थपथपाते हुए
“लेकिन पिताजी . . . . . . . . .
‘ऐलेन ने कहना प्रारंभ किया । परंतु उसके पिता ने उसको बीच में रोक दिया ।


Q1 :– Who was standing just inside the entrance?
( प्रवेशद्वार के ठीक अंदर कौन खड़ा था? )

Ans :– The teacher was standing just inside the entrance . .
( प्रवेशद्वार के ठीक अंदर अध्यापक खड़े थे । )

Q2 :– Who was playing in place of Alan and why?
( ऐलेन के स्थान पर कौन खेल रहा था और क्यों ? )

Ans :– Young Harold Banks was playing in place of Alan because he did not reach the sports-ground in time .
( ऐलेन के स्थान पर यंग हेरल्ड बैंक्स खेल रहा था क्योंकि वह समय पर खेल के मैदान पर नहीं पहुंचा था । )

Q3 :– What did Alan do when he came to know that another player was playing in place of him?
( जब ऐलेन को पता चला कि उसके स्थान पर कोई और खेल रहा था, उसने क्या किया? )


[f] its all right . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . kind act .

हिन्दी अनुवाद- “यह ठीक है, बूढ़े व्यक्ति,” उन्होंने कहा, “तुम समझे, मैं उस पुलिसमैन के पीछे-पीछे आया था और उसने मुझे बता दिया कि क्या घटना घट गई थी । इसलिए मैं समझ गया कि तुम खेल रहे थे यद्यपि क्रिकेट के मैदान में नहीं इसलिए मैं वापस बाजार गया और साइकिल खरीद लाया जिसका मैंने तुमसे वायदा किया था । यह बहुत सुंदर है और ऐलेन, हमें तुम पर गर्व है, तुम्हारी माँ को और मुझे और कक्षा में अगले सवेरे, बालकों ने ऐलेन के लिए तीन बार जोरदार हर्षनाद किया जैसा कि केवल स्कूल के बालक ही कर सकते थे क्योंकि रहस्यमय ढंग से उनको भी ऐलेन के दयालुता के कार्य का पता चल गया था ।

Q1 :– [What facts were told by the policeman to Alan’s father?
( पुलिसमैन ने ऐलेन के पिता को किन तथ्यों के विषय में बताया था? ) ;

Ans :– The policeman told Alan’s father how his son had helped an old man .
( पुलिसमैन ने ऐलेन के पिता को बताया कि किस प्रकार उनके बेटे ने एक वृद्ध व्यक्ति की सहायता की । )

Q2:– What did Alan’s father mean when he says, “You were playing the game although it wasn’t on the cricket-pitch?
( ऐलेन के पिता का क्या तात्पर्य या जब वे कहते हैं, “तुम खेल खेल रहे थे यद्यपि क्रिकेट के मैदान में नहीं”? )

Ans :– Alan’s father meant that he had done a good deed by helping the old man . He was acting in a desirable way, as a good sportsman ought to do .
( ऐलेन के पिता के यह कहने का तात्पर्य था कि उसने बूढ़े व्यक्ति की सहायता करके एक अच्छा कार्य किया है । वह उचित दिशा में कार्य कर रहा था जैसा की एक अच्छे खिलाड़ी को करना चाहिए । )

Q3 :– Why did Alan’s father go back to the market-place?
( ऐलेन के पिता वापस बाजार क्यों जाते हैं? )

Ans :– Alan’s father went back to the market place to buy a bicycle for Alan .
( ऐलेन के पिता साइकिल खरीदने के लिए वापस बाजार जाते हैं । )

Q4 :– Why did the school boys give Alan three loud cheers in the classroom?
( स्कूल के लड़कों ने ऐलेन के लिए तीन बार जोरदार हर्षनाद क्यों किया? )

Ans :– The school boys gave Alan three loud cheers in the class room because they had come to know in their own way about his kind deed of helping an old man .

( कक्षा के लड़कों ने ऐलेन के लिए तीन बार जोरदार हर्षनाद इसलिए किया क्योंकि वे अपने तरीके से उसके द्वारा वृद्ध व्यक्ति की सहायता के दयापूर्ण कार्य का पता कर चुके थे । )

LONG ANSWER TYPE QUESTIONS

Q1 :– [What had Alan practised for and with whom? Was his practice utilized?
( ऐलेन ने किसका अभ्यास किया तथा किसके साथ किया? क्या उसका अभ्यास उपयोग में आया? )

Ans :– Alan had practised bowling with his father . Yes, his practice was utilized because he was playing the game although it wasn’t on the cricket-pitch .

Helping the old man was also a game . This game paid Alan more . He got three fold victory in this game . The old man blessed him, his father patted him and his classroom boys cheered him .

( ऐलेन ने अपने पिता के साथ गेंद फेंकने का अभ्यास किया । हाँ, उसका अभ्यास उपयोग में आया क्योकि वह खेल ही खेल रहा था यद्यपि वह खेल का मैदान नहीं था ।

बूढ़े व्यक्ति की सहायता करना भी एक खेल था । इस खेल ने ऐलेन को अधिक फल दिया । इस खेल में उसे तीन गुनी विजय प्राप्त हुई बूढ़े व्यक्ति ने उसे आशीर्वाद दिया, उसके पिता ने उसे शाबाशी दी और उसकी कक्षा के लड़कों ने तालियाँ बजाकर उसका स्वागत किया । )

Q2 :– Why could Alan not play the cricket match?
( ऐलेन क्रिकेट मैच क्यों नहीं खेल पाया? )

Ans :– On his way to the play-ground, Alan met an old man . He wanted Alan’s help to reach his house . The road was hilly and wind was strong . Alan could not refuse to help him . But the old man walked very slowly . Alan requested a policeman to help the old man . Then he ran very fast . Yet he was late . The teacher had taken another player in his place . Thus, he could not play the cricket match .

( रास्ते में ऐलेन को एक वृद्ध व्यक्ति मिला । वह अपने घर तक पहुँचने के लिए ऐलेन को सहायता चाहता था । सड़क ऊँची- नीची थी और हवा बहुत तेज थी । ऐलेन उसे मदद के लिए मना नहीं कर सका । किंतु वृद्ध व्यक्ति बहुत धीरे-धीरे चल रहा था । उसने एक पुलिसमैन से वृद्ध की सहायता करने की प्रार्थना की । तब वह बहुत तेज दौड़ा । फिर भी उसे बहुत देर हो गई । अध्यापक ने उसके स्थान पर दूसरे लड़के को ले लिया था । अतः ऐलेन क्रिकेट मैच नहीं खेल सका । )

Q3 :– Was it more important for Alan to help the old man than playing the cricket match . Explain in your own words?
( क्या ऐलेन के लिए क्रिकेट मैच खेलने के बजाय वृद्ध व्यक्ति को सहायता करना अधिक आवश्यक था? अपने शब्दों में समझाइए ? ) .

Ans :–
Introduction :– Although it wasn’t necessary for Alan to help the old man yet he helped him . Because he was a kind boy . He was full of the spirit of sportsmanship . Situation :– Alan agreed to help the old man because he knew he could easily make up the time what he had lost by running when he left the old man . But the old man was too weak to walk properly . Moreover he stumbled and fell heavily on the ground . Alan didn’t leave the old man . He sat down beside him till the policeman came and took him to his house .

Conclusion :– As the old man was helpless, Alan couldn’t leave him due to his kind heart . In this way it was more important for Alan to help the old man than playing the cricket match .

प्रस्तावना — यद्यपि ऐलेन के लिए वृद्ध व्यक्ति को सहायता करना आवश्यक नहीं था । फिर भी उसने उसको सहायता की । क्योंकि ऐलेन एक दयालु लड़का था । यह खिलाड़ी की भावना से ओतप्रोत था ।

स्थिति ऐलेन वृद्ध व्यक्ति की सहायता के लिए सहमत हो गया क्योंकि वह जानता था कि उसका जो समय वृद्ध व्यक्ति को छोड़ने में लगेगा, उसको वह दौड़कर पूरा कर लेगा । परंतु वृद्ध व्यक्ति इतना कमजोर था कि वह ठीक से चल भी नहीं सा था । इसके अतिरिक्त उसे ठोकर लग गई और वह जमीन पर धड़ाम से गिर पड़ा । ऐलेन वृद्ध व्यक्ति को छोड़कर नहीं गय

तक कि पुलिसमैन नहीं आ गया जो उसे घर ले गया । उपसंहार- चूंकि बूढ़ा व्यक्ति असहाय था, इसलिए ऐलेन अपने दयालु मन के कारण उसको छोड़कर नहीं जा सका । इस प्रकार उसके लिए वृद्ध व्यक्ति की सहायता करना मैच खेलने से ज्यादा महत्वपूर्ण था ।

Q4 :– Givea brief character sketch of Alan .
( ऐलेन का चरित्र-चित्रण दीजिए । )

Ans :–
Introduction :– Alan is very helpful and sincere boy . He reads in a school . He was a good cricket player .

His selection :– Alan was selected in the school cricket team . He was very proud of it . He had practised bowling with his father for weeks . His father promised him if his team won he would buy him a bicycle .

His kind act :– While he was on his way to sports ground, he met an old man who requested Alan to see him home . The old man was too weak to walk properly . Alan helped him as much as he could .

True sportsman’s spirit :– He could not play in the cricket match because the match had started before he reached the field . But he played the best game in the life by helping the old man . It was the true spirit of sportsmanship .

Conclusion :– Alan’s father applauded him by patting on his back and bought him a bicycle, Alan’s classmates gave him three loud cheers when he reached the class .

प्रस्तावना- ऐलेन एक बहुत ही सहायतापूर्ण और गंभीर लड़का था । वह स्कूल में पढ़ता था । वह क्रिकेट का एक अच्छा खिलाड़ी था ।

उसका चयन ऐलेन को स्कूल को क्रिकेट टीम में चुन लिया गया था । मैच खेलने के लिए चुने जाने पर उसे बहुत गर्व था । उसने कई सप्ताह तक अपने पिताजी के साथ गेंदबाजी का अभ्यास किया । उसके पिता ने वादा किया कि यदि ऐलेन की टीम मैच जीत गई तो वह उसको एक साइकिल खरीद कर देंगे ।

उसका दयालु कार्य- जब वह खेल के मैदान की ओर जा रहा था तो उसे एक वृद्ध व्यक्ति मिला । उसने ऐलेन से प्रार्थना की कि उसको उसके घर छोड़ आये । वृद्ध व्यक्ति इतना कमजोर था कि वह ठीक प्रकार से चल नहीं सकता था । ऐलेन ने उसकी उतनी सहायता की जितना वह कर सकता था ।

सच्ची खेल भावना वह क्रिकेट मैच नहीं खेल सका क्योंकि उसके मैदान में पहुंचने से पहले ही मैच शुरू हो चुका था । लेकिन उसने उस वृद्ध की सहायता करके जीवन में सबसे अच्छा खेल खेला । यह एक सच्चे खिलाड़ी की भावना थी । उपसंहार- ऐलेन के पिता ने उसकी पीठ थपथपाकर प्रशंसा की और उसके लिए एक साइकिल खरीदी । ऐलेन जब कक्षा में पहुँचा तो उसके सहपाठियों ने तीन बार तालियाँ बजाकर उसके दयालु कार्य की प्रशंसा की ।

Q5 :– Give a brief character sketch of the old man .
( वृद्ध व्यक्ति का चरित्र चित्रण कीजिए । )

Ans :–
Introduction :– On his way to the sports ground Alan had to pass the little three-cornered meadow . As Alan reached there, he saw a very old man . He was leaning heavily on his stick .


Condition of the old man :– The old man had thin, cracked voice . He was too weak . The wind was almost too much for him to cross the road . The poor old man leaned heavily on Alan’s sturdy little arm as there was no strength left in him . He tottered along like a little baby . He walked so slowly that they could not go half way up the road in five minutes . The old man was hard of hearing . When Alan explained to him that he was on his way to a cricket match, and that he must not be late, he does not seem to hear him . Suddenly the old man stumbled over a loose paving stone and fell heavily on the ground .

Conclusion :– The old man was hopeless . He murmured, “Don’t leave me, little boy . “

प्रस्तावना- खेल के मैदान में जाते समय रास्ते में ऐलेन को एक छोटा सा तिकोना चरागाह पार करना पड़ा । जैसे ही ऐलेन वहाँ पहुँचा, उसने एक वृद्ध को देखा । वह अपनी छड़ी पर पूरे जोर से झुका हुआ था ।

वृद्ध व्यक्ति की दशा वृद्ध व्यक्ति की आवाज बहुत हो पतली तथा दुख से भरी थी । वह बहुत अधिक कमजोर था । हवा इतनी तेज बह रही थी कि वह सड़क पार नहीं कर सकता था । यह बेचारा वृद्ध व्यक्ति ऐलेन की छोटी-सी सुडौल भुजा पर पूरी

तरह से झुक गया क्योंकि उसमें कुछ भी शक्ति नहीं थी वह शिशु के समान लड़खड़ाते हुए चलता था । वह इतने धीरे-धीरे चलता था कि वे पाँच मिनट में भी सड़क के आधी दूर हो पहुँच पाए थे । वृद्ध व्यक्ति को कम सुनाई पड़ता था । जब ऐलेन ने उसे बताया कि वह एक मैच खेलने जा रहा है और उसे विलंब नहीं करना चाहिए तो लगता है बूढ़े व्यक्ति ने उसकी बात सुनी ही नहीं अचानक हो वृद्ध व्यक्ति ने खरंजे के डोले पत्थर से ठोकर खाई और धड़ाम से भूमि पर गिर गया ।


निष्कर्ष वृद्ध व्यक्ति निराश था वह फुसफुसाया, “हे छोटे लड़के मुझे छोड़कर मत जाना । “

Q6 :– Give a brief character sketch of Alan’s father?
( ऐलेन के पिता का चरित्र चित्रण कीजिए ? )
Ans :– Introduction :– The name of Alan’s father is not mentioned in the lesson . But his presence and importance is seen in the whole lesson .

A caring and loving father :– He was a loving and caring father . He gave Alan bowling practice for weeks . He said, “Alan was shaping well . ” He promised that if Alan’s team won, he would buy him a bicycle .

A man of words :– Though Alan could not play in the match, he showed sportsmanship in helping the old man . He came to know of Alan’s conduct through a policeman who finally took the old man to his house . He went back to the market and bought the bicycle, he promised Alan .

Conclusion :– He patted Alan on the back and said that he and Alan’s mother were proud of Alan .

प्रस्तावना – ऐलेन के पिता का नाम पाठ में कहीं नहीं दर्शाया गया है परंतु उनको उपस्थिति तथा महत्त्व पूरे पाठ में देखा जा सकता है ।

एक देखभाल तथा प्रेम करने वाला पिता वह एक देखभाल तथा प्रेम करने वाले पिता थे । उन्होंने ऐलेन को हफ्तों तक गेंद फेकने का अभ्यास कराया । उन्होंने कहा, “ऐलेन अच्छी प्रकार गेंद फेंकने लगा है । ” उन्होंने वायदा किया कि यदि ऐलेन को टीम जीतती है तो वह उसे एक साइकिल खरीद कर देंगे ।

वायदे के पक्के यद्यपि ऐलेन मैच नहीं खेल सका, उसने वृद्ध व्यक्ति की सहायता करके खेल की सच्ची भावना प्रदर्शित की । उनको पुलिसमैन के द्वारा जो उस वृद्ध व्यक्ति को अंतिम रूप से उसके घर छोड़कर आया था, ऐलेन के इस कार्य का पता चला वह वापस बाजार गए और उन्होंने ऐलेन को जो साइकिल लेकर देने का वायदा किया था उसको पूरा किया । उपसंहार उन्होंने ऐलेन की पीठ थपथपाई और कहा कि उन्हें तथा ऐलेन की माँ को ऐलेन पर गर्व है ।

SHORT ANSWER TYPE QUESTIONS

Q1 :– Where was Alan going when his mother came to the gate to see him off?
( जब ऐलेन की माँ उसे विदा करने के लिए आई वह कहाँ जा रहा था? )

Ans :– Alan was going to play a cricket match when his mother came to the gate to see him off .
( जब ऐलेन की माँ उसे विदा करने के लिए आई वह मैच खेलने जा रहा था । )

Q2 :– What was Alan proud of?
( ऐलेन को किस बात पर गर्व था? )

Ans :– Alan was proud of being chosen in the school cricket team .
( ऐलेन को स्कूल की क्रिकेट टीम में चुने जाने पर गर्व था । )

Q3 :– What did Alan’s father promise him?
( ऐलेन के पिता ने उससे क्या वायदा किया? )

Ans :– Alan’s father promised him to buy a bicycle if his side won the match .
( ऐलेन के पिता ने वायदा किया था कि यदि उसकी टीम मैच जीत लेती है तो वे उसे साइकिल खरीदकर देंगे । )

Q4 :– Why did the old man want Alan’s help?
( वृद्ध व्यक्ति ऐलेन की सहायता क्यों चाहता था ? ) ;

Ans :– The old man wanted Alan’s help because he was weak and the road was hilly .
( वृद्ध व्यक्ति ऐलेन को सहायता चाहता था क्योंकि वह कमजोर था और सड़क पहाड़ी थी । )

Q5 :– Did Alan help the old man? What was he assuming of making up the lost time?
( क्या ऐलेन ने वृद्ध व्यक्ति की सहायता की? वह अपने नष्ट हुए समय को पूरा करने के लिए क्या सोच रहा था? )
Ans :– Yes, Alan helped the old man . He was assuming of making up the lost time by running fast .
( हाँ, ऐलेन ने वृद्ध व्यक्ति की सहायता को वह अपने नष्ट हुए समय को तेज दौड़कर पूरा करने के लिए सोच रहा था । )

Q6 :– What did Alan speak in the ear of the old man?
( ऐलेन ने वृद्ध व्यक्ति के कान में क्या बोला? )

Ans :– Alan spoke in the ear of the old man, “Where do you live sir?”
( ऐलेन ने वृद्ध व्यक्ति के कान में बोला, “श्रीमान आप कहाँ रहते हैं?” )

Q7 :– What did the old man murmur Did Alan stay with him?
( वृद्ध व्यक्ति ने धीमे स्वर में क्या कहा । क्या ऐलेन उसके साथ रुका ? )

Ans :– The old man murmured, “Don’t leave me, little boy . ” Alan stayed with him to help . ( वृद्ध व्यक्ति ने धीमे स्वर में कहा, “छोटे बालक, मुझे मत छोड़ो । ” ऐलेन उसकी सहायता के लिए रुक गया । )

Q8 :– Who finally took the old man home?
( अंत में वृद्ध व्यक्ति को घर तक कौन ले गया? )

Ans :– Apoliceman finally took the old man home .
( अंत में एक पुलिसमैन वृद्ध व्यक्ति को घर ले गया । )

Q9 :– Why was another boy allowed to play in Alan’s place?
( ऐलेन के स्थान पर दूसरे लड़के को खेलने की आज्ञा क्यों दी गई ? )

Ans :– Another boy was allowed to play in Alan’s place because Alan was held up on his way and he could not reach the playground in time .

( ऐलेन के स्थान पर दूसरे लड़के को खेलने को आज्ञा इसलिए दी गई क्योंकि ऐलेन रास्ते में अटक गया मैदान में सही समय पर नहीं पहुँच सका था । )

Q10 :– Alan made his way slowly home, why?
( ऐलेन धीरे-धीरे अपने घर को चल दिया । क्यों? )

Ans :– Alan made his way slowly home because he was sad as he could not play in the match .
( ऐलेन धीरे-धीरे घर गया क्योंकि वह मैच में खेल न सकने के कारण बहुत दुखी था । )

Q11 :– — What was the reaction of Alan’s father on his act and why?
( ऐलेन के कार्य पर उसके पिता की क्या प्रतिक्रिया भी तथा क्यों? )

Ans :– — Alan’s father said, “Bravo, Alan”, patting his little son on the back because he had come to know from the policeman that Alan had helped an old man .
( ऐलन के पिता ने उसकी पीठ थपथपाकर कहा, “शाबाश ऐलेन”, क्योंकि उसको उस पुलिसमैन से पता चल चुका था कि ऐलेन ने एक वृद्ध व्यक्ति की सहायता की थी । )

Q12 :– Did Alan’s father fulfil his promise?
( क्या ऐलेन के पिता ने अपना वायदा पूरा किया? ) .

Ans :– – Yes, Alan’s father fulfilled his promise . He bought him a bicycle .
( हाँ, ऐलेन के पिता ने अपना वायदा पूरा किया । उन्होंने उसके लिए एक साइकिल खरीदी । )

Q13 :– Why did the school boys give three cheers to Alan?
( ऐलेन के लिए स्कूल के लड़कों ने तीन बार हर्षनाद क्यों किया? )

Ans :– The school boys gave three cheers to Alan because they had come to know in their own way kind deed of helping an old man .

( ऐलेन के लिए स्कूल के लड़कों ने तीन बार हर्षनाद इसलिए किया क्योंकि उन्हें किसी तरह उसके द्वारा वृद्ध व्यक्ति की सहायता के दयापूर्ण कार्य का पता लग गया था । )

VOCABULARY

[A] Fill in the blanks with the words given in the box :–

proud, practised, kind, arrived, shouted, stumbled, called out, stared, lip,

1 . He had practised bowling with his father for weeks now .
2 . As Alan passed, the old man called out to him .
3 . You look a very kind little boy .
4 . Suddenly the old man stumbled over a loose paving stone .
5 . Alan stared anxiously up and down the road . 6 . Alan could have shouted for joy .

7 . But the game had started when he arrived .

8 . Alan bit his lip .

9 . Alan, we are proud of you, your mother and I .

[B] Match the words of column ( 1 ) and ( II ) according to the similarity in their meanings :–


[C] Use these group of words in your own sentences :–

1 . Make up :– – ( पूरा करना )

The late running train will make up the time .

2 . Bit his lip :– – ( ओठ काटना )
When he failed, he began to bit his lip .

3 . Made his way :– – ( चला गया )
The poor beggar made his way when he did not get any money .

4 . Proud of :– – ( गर्व करना )
We all are proud of our national flag .

5 . Shaping well :– – ( उन्नति के लक्षण दिखाना )
The little baby was shaping well .

Leave a Comment