Up Board Solution For Class 9 English Poetry chapter 1 The Mountain and The Squirrel

Up Board Solution For Class 9 English Prose chapter 1

Up Board Solution For Class 9 English Poetry chapter 1 The Mountain and The Squirrel

Summary of the Poem In English

The poem is a dialogue between the mountain and the squirrel. The mountain proud of its bigness, looks down upon the squirrel and calls it a ‘Little prig’. The squirrel gives several arguments to justify its existence. Thus the poet tells us that both the big and the small, the rich and the poor, have a distinct quality and a definite place in God’s Creation. One should not condemn the other. Neither of them should be considered as weak or useless.

Summary of the Poem In Hindi

यह कविता पर्वत एवं गिलहरी के बीच एक वार्तालाप है । पर्वत जिसे अपने बड़ेपन पर घमंड है, गिलहरी को हेय दृष्टि से देखता है, और उसे ‘छोटा आत्मसंतोषी जीव’ पुकारता है । गिलहरी अपने अस्तित्व को उचित ठहराने के लिए अनेक तर्क देती है । इस प्रकार कवि हमें बताता है कि ईश्वर की सृष्टि में बड़ा और छोटा, धनी और निर्धन, सभी को भिन्न-भिन्न विशेषताएं और स्थान प्राप्त हैं । एक को दूसरे की बुराई नहीं करनी चाहिए और उनमें से किसी को भी दुर्बल अथवा बेकार नहीं मानना चाहिए ।

Central Idea of the Poem The Mountain and The Squirrel

The mountain with its bigness and the squirrel with its smallness have their definite and meaningful place in the world. God has created everything in this world with a purpose. Everything big or small, has its own importance. Everything is valuable and necessary in its own way. If a squirrel cannot grow forests on her back, a mountain too, cannot crack a nut.
(पर्वत को अपनी विशालता और गिलहरी को अपनी लघुता के साथ संसार में सार्थक स्थान प्राप्त है । ईश्वर ने संसार की प्रत्येक वस्तु एक उद्देश्य से बनाई है । प्रत्येक छोटी-बड़ी वस्तु का अपना महत्व है । प्रत्येक वस्तु अपने में मूल्यवान तथा आवश्यक है । यदि एक गिलहरी अपनी पीठ पर वनों को नहीं उगा सकती तो एक पहाड़ भी एक अखरोट को नहीं तोड़ सकता । )

COMPREHENSION
Read the following stanzas and answer the questions that follow:

[A] The mountain………………….. ‘Little prig’.
हिन्दी अनुवाद- एक बार एक पर्वत और गिलहरी में झगड़ा हुआ और पहले वाले (पर्वत) ने बाद वाली (गिलहरी) को ‘छोटा आत्मसंतोषी जीव’ कह दिया ।

Q1: Who had a quarrel?
(किनमें झगड़ा हो गया?)
Ans: The mountain and the squirrel had a quarrel.
(पर्वत और गिलहरी में झगड़ा हो गया । )

Q2: What is meant by ‘Little prig?
(‘छोटे आत्मसंतोषी जीव’ से क्या तात्पर्य है?)
Ans: By Little prig’ we mean a small and self satisfied living being.
(‘Little prig’ से तात्पर्य है छोटा और आत्मसंतोषी प्राणी । )

Q3: Who is .called ‘Little prig’ and why?
(‘छोटा आत्मसंतोषी जीव’ किसको पुकारा गया और क्यों?)
Ans: The squirrelis called ‘Little prig’ because of its small size,
(गिलहरी को इसके छोटे आकार के कारण छोटा आत्मसंतोषी जीव कहकर पुकारा गया । )

[B] Bunreplied………………………………………………..occupy my place.
हिन्दी अनुवाद – गिलहरी ने उत्तर दिया, “निःसंदेह तुम बहुत बड़े हो । परंतु एक वर्ष और इस संसार को बनाने में सभी प्रकार की वस्तुओं को समान महत्व दिया जाना चाहिए । मैंने संसार में जो स्थान पाया है मैं उसमें अपना अपमान नही समझती ।

Q1:- Who says these lines and to whom?
(प्रस्तुत पक्तियाँ किसने और किससे कही ?)

Ans: The squirrel says these lines to the mountain.
(गिलहरी इन पंक्तियों को पर्वत से कहती है । )

Q2: What is the mountain proud of ?
(पर्वत को किस बात का घमंड है ?)

Ans: The mountain is proud of its big size.
(पर्वत को अपने बड़े आकार का घमंड है । )

Q3: What does the squirrel say to prove its significance and importance?
(गिलहरी अपनी सार्थकता और महत्व सिद्ध करने के लिए क्या कहती है ?)

Ans:- The squirrel says that it is as important as other things to make up the world. All sorts of weather make a year. All sorts of things make the world.
(गिलहरी कहती है कि वह उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी कि अन्य वस्तुएँ, जो संसार का निर्माण करती है । सभी प्रकार के मौसम मिलकर वर्ष बनाते हैं । सभी प्रकार की चीजें मिलकर संसार बनाती हैं । )

[C] If I’m not…………………………..squirrel track.
हिन्दी अनुवाद- यदि मैं इतनी विशाल नहीं हूँ जितने तुम तो तुम भी इतने छोटे नहीं हो जितनी मैं हूँ और तुम मुझसे आधे भी चुस्त और फुर्तीले नहीं हो । मैं इससे भी इंकार नहीं करती हूँ कि तुम मेरे (गिलहरी के लिए इतना सुंदर मार्ग बनाते हो ।

Q1: In what ways does the squirrel differ from a mountain ?
(किस प्रकार गिलहरी पर्वत से भिन्न है?)
Ans:- The squirrel differs from a mountain in its size and activeness.
(गिलहरी पर्वत से अपने आकार तथा चुस्ती में भिन्न है । )

Q2: Why is the squirrel not ashamed of its smallness?
(गिलहरी अपने छोटेपन पर शर्मिंदा क्यों नहीं है ? )

Ans: The squirrel is not ashamed of its smallness because it has its own place and importance in the world.
(गिलहरी अपने छोटेपन के कारण इसलिए शर्मिंदा नहीं है क्योंकि संसार में इसका अपना स्थान और महत्व है । )

Q3: Which quality of squirrel is not possessed by the mountain as per this stanza?
(इस छंद के अनुसार गिलहरी की कौन-सी विशेषता पर्वत को प्राप्त नहीं है ? )

Ans:The mountain is not even half active as compared to the squirrel.
(इस छंद के अनुसार पर्वत गिलहरी को तुलना में आधा भी फुर्तीला नहीं है । )

ANSWER THESE QUESTIONS

Q1: What is the mountain proud of ?
(पर्वत को किस बात पर गर्व है ? )

Ans: The mountain is proud of its big size.
(पर्वत को अपने बड़े आकार पर गर्व है । )

Q2: How does the squirrel justify its existence in the world?
(गिलहरी संसार में अपने अस्तित्व का औचित्य कैसे साबित करती है?)

Ans: The squirrel justifies its existence through the example of the year and the world. It says that it is as important as every small weather that makes a year and all things, big or small that make the world.
(गिलहरी संसार में अपने अस्तित्व का औचित्य साबित करने के लिए वर्ष और संसार का उदाहरण देती है । वह कहती है कि वह भी इतनी ही महत्वपूर्ण है जितने कि छोटे-छोटे मौसम जिनसे मिलकर वर्ष बनता है और छोटी-बड़ी ये चीजें जिनसे संसार बना है । )

Q3:- Is the squirrel proud or self-respecting? Explain.
(क्या गिलहरी घमंडी है अथवा आत्म सम्मान वाली है? स्पष्ट कीजिए । )

Ans:- No, the squirrel is not proud. She is self-respecting and it justifies its existence. God has created both the big and the small, the rich and the poor. All have a distinct quality and a definite place.
(नहीं, गिलहरी घमंडी नहीं है । वह आत्म सम्मान वाली है । इसके लिए वह अपने अस्तित्व की सार्थकता को बताती है । बड़े- छोटे, घनी और निर्धन सबको भगवान ने बनाया है । सबकी भिन्न-भिन्न विशेषताएं और निश्चित स्थान है । )

Q4:- Explain the line,”Talents differ, all is well and wisely put,”
(“सबको अच्छी तरह और बुद्धिमत्तापूर्वक व्यवस्थित किया गया है । “लाइन को स्पष्ट कीजिए । )

Ans: When the mountain who was proud of its bigness, looks down upon the squirrel and calls it a little prig, the squirrel justifies its existence by saying that God has created all the creatures whether small or big. Different things may possess different abilities, but all are of the same importance in the world.
(जब पर्वत जिसे अपने बड़ेपन पर घमंड है, गिलहरी को हेय दृष्टि से देखता है और उसे छोटा आत्म-संतोषी जीव पुकारता है, तब गिलहरी अपने अस्तित्व की सार्थकता को बताती है कि ईश्वर ने ही सब छोटी-बड़ी चीजों को बनाया है । सबकी अपनी- अपनी योग्यताएं है किंतु संसार में सभी का महत्व समान है ।

Q5: What is the moral of the poem?
(कविता से क्या नैतिक शिक्षा मिलती है? )

Ans: The moral of the poem is that nothing is big or small in the world. All things and creatures in this world are equally significant and valuable. So we should not look down upon small things.
( कविता से नैतिक शिक्षा मिलती है कि संसार में कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं है । प्रत्येक वस्तु चाहे वह छोटी हो या बड़ी,
समान रूप से महत्वपूर्ण और आवश्यक है । इसलिए हमें छोटी वस्तुओं को हेय दृष्टि से नहीं देखना चाहिए ।

Q6: Give the contrast in qualities of mountain
(पर्वत तथा गिलहरी के विरोधी गुणों को बताइए । )

Ans:- The contrast in qualities of mountain and squirrel, is as given bellow:
(i) Mountain is big in size while squirrel is small in size.
(ii) Mountain is proud of its big size while squirrel is not ashamed of its small size.
(iii) Mountain is not even half active as the squirrel is.
(iv) Mountain can carry forests on its back but the squirrel can’t.
(v). In the same way squirrel can crack a nut but the mountain cannot .
(पर्वत तथा गिलहरी में अनेक विरोधी गुण हैं जो नीचे दिए गए हैं-

(i) पर्वत का आकार बड़ा है जबकि गिलहरी आकार में बहुत छोटी है ।

(ii) पर्वत को अपने बड़ेपन पर घमंड है जबकि गिलहरी को अपने छोटेपन पर शर्मिंदगी नहीं है ।

(iii) पर्वत उसका आधा भी फुर्तीला नहीं है, जितनी फुर्तीली गिलहरी है ।

(iv) पर्वत अपने ऊपर वन (जंगल) को उठा सकता है लेकिन गिलहरी नहीं ।

(v) इसी प्रकार गिलहरी अखरोट चटका सकती है जबकि पर्वत अखरोट नहीं तोड़ सकता । )