
up khasra online kaise dekhe
दोस्तों आज के इस डिजिटल युग में हर चीज डिजिटल हो रही है। ऐसे में जमीन से संबंधित सभी अभिलेख भी ऑनलाइन हो रहे है।जमीन से जुड़े हुए सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन किए जा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश में खसरा ऑनलाइन कैसे देखें
दोस्तों आज के इस युग में उत्तर प्रदेश खसरा ऑनलाइन कर दिया है। आईए देखते हैं उत्तर प्रदेश खसरा ऑनलाइन कैसे देखते हैं।
खसरा देखने के चरण @ekhasra.up.gov.in/
सबसे पहले यूपी खसरा की ऑनलाइन वेबसाइट पर जाएंगे
इस वेबसाइट लिंक को खोलकर होम पेज पर जाएं।
दाएं कोने में तीन तिरछी लाइन दिखाई देंगे उसे पर क्लिक करें
अब खसरा देखें ऑप्शन पर क्लिक करें।
सबसे पहले आपको जिला का चयन करना है ।
उसके बाद आपको तहसीलका चयन करन करना है ।
उसके बाद आपके गांव का चयन करना है
उसके बाद आपको खसरा नंबर दर्जकरना है।
उसके बाद नकलदेखें पर क्लिक करे।
आपको आपकी स्क्रीनपर खसरा की नकल दिखाई देने लगेगी।
आप इसकाप्रिंट ले सकते हैं। अथवा पीडीएफ के रूप में सेv कर सकते हे /
कर सकते हैं