UP BOARD EXAM TIPS 2023: पहली बार 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किए टिप्स

10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किए टिप्स

UP BOARD EXAM TIPS 2023: पहली बार 10वीं 12वीं के छात्रों के लिए बोर्ड ने जारी किए टिप्स

उत्तर प्रदेश में बोर्ड परीक्षा 2023 की मुख्य परीक्षा 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है यूपी बोर्ड परीक्षा में सफलता पाने के लिए पहली बार बोर्ड के विशेषज्ञों ने जो प्रमुख विषय हैं उनमें ज्यादा अंक कैसे प्राप्त करें इस पर टिप्स दिए हैं इन सब टिप्स को फॉलो करके परीक्षार्थियों को परीक्षा में सफलता मिलेगी । यूपी बोर्ड के सचिव दिव्य कांत शुक्ला ने कहां है कि सभी छात्र सकारात्मक ऊर्जा के साथ बोर्ड परीक्षा की तैयारी करें और परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करें इसके लिए यूपी बोर्ड की तरफ से हाई स्कूल के लिए हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान और सामाजिक विज्ञान तथा इंटरमीडिएट के लिए हिंदी अंग्रेजी गणित रसायन विज्ञान एवं जीव विज्ञान विषयों की तैयारियों के लिए विशेषज्ञों द्वारा सुझाव दिए गए हैं। इन सुझावों से परीक्षा में अच्छे अंक हासिल हो सकते हैं यह टिप्स बोर्ड की वेबसाइट UPMSP.EDU.IN पर भी उपलब्ध है यह बात करते हैं कि किस विषय के लिए किस प्रकार के टिप्स उत्तर प्रदेश बोर्ड के विशेषज्ञों ने दिए हैं ।


सामाजिक विज्ञान विषय पर टिप्स

सामाजिक विज्ञान में लघु उत्तरीय प्रश्न और विस्तृत उत्तरीय प्रश्नों का उत्तर लिखते समय प्रश्न की प्रकृति एवं आवश्यकता अनुसार फ्लोचार्ट का भी प्रयोग किया जाए उत्तर लिखते समय यथासंभव नामांकित चित्र भी बनाए जाएं रेखाचित्र भी बनाए जाएं यदि आवश्यकता हो तो आंकड़ों का प्रयोग अवश्य किया जाए इससे आपका उत्तर अधिक प्रभावशाली होगा तथा मानचित्र संबंधी प्रश्नों में मानचित्र पर स्थानों को दर्शाने के लिए सांप और सुथरा कार्य करें और यथासंभव सटीकता का प्रयोग करें।

अंग्रेजी विषय पर टिप्स

अंग्रेजी के पेपर को ध्यानपूर्वक पढ़ें और प्रश्नों को अच्छे से पढ़ कर उसका उत्तर प्रश्न की भाषा से ही शुरू करके अपने शब्दों में लिखें ना कि पैराग्राफ से छठ कर प्रार्थना पत्र और पत्र का फॉर्मेट सही होना चाहिए और जो बिंदु हाईलाइट हो उनको हाईलाइट करने के लिए हाइलाइटर का यूज कर सकते हैं तथा प्रमुख बिंदुओं उनको एक बॉक्स के अंदर लिख सकते हैं।

हिंदी विषय पर टिप्स

हिंदी विषय में निर्धारित काव्य का अध्ययन करते समय काव्य सौंदर्य के तत्व जैसे रस छंद अलंकार को रेखांकित अवश्य करें और परिभाषा और उदाहरण का व्यास कर ले गदमें लेखकों की रचनाओं को पढ़ते समय प्रत्येक अध्याय के मूल भाव को समझें तथा उसका सारांश उसका उद्देश्य एवं भाषा शैली को अपने शब्दों में लिखने का अभ्यास करें किसी लेखक एवं कवि का जीवन परिचय लिखें तो उस समय उसकी सारणी अथवा फ्लोचार्ट भी बनाए उत्तर लिखते समय व्याकरण के नियमों एवं विराम चिन्ह जैसे अल्पविराम। आदि का सावधानी से पालन करें ।


गणित विषय पर टिप्स

गणित के सभी अध्याय के सूत्रों की सूची बनाकर अपने स्टडी रूम में चिपका ले और उसको कंटेस्ट करले ज्यामिति में रचना से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देते समय हमेशा निकली पेंसिल का ही प्रयोग करें प्रश्नों को हल करते समय आवश्यक सभी चरण अवश्य लिखें प्रश्नों को हल करते समय जितना ज्यादा संभव हो सके उतनी व्याख्या अवश्य लिखें आवश्यक चित्रों एवं ग्राफ का प्रयोग करें रफ्तार करने के बाद उसे अवश्य काटने और ऊपर रखकर लिख दें ।

रसायन विज्ञान विषय पर टिप्स

रसायन विज्ञान के समीकरणों को लिखकर संतुलित करने का अभ्यास करें समीकरण में ताप दाब उत्प्रेरक आदि का उल्लेख अवश्य करें बहुत विज्ञान के सूत्रों की सूची बनाएं तथा आंकिक प्रश्नों को हल करने का अभ्यास कर ले जीव विज्ञान में वर्गीकरण से संबंधित सभी अध्यायों को चाट के माध्यम से याद कर ले इंटरमीडिएट हिंदी संस्कृत खंड के कठिन शब्दों के अर्थ को कंटेस्ट कर ले और अभ्यास कर ले सभी धातु रूप शब्द रूप विभक्ति परिचय समास आज के नियम परिभाषा और उदाहरण अच्छे से समझ ले लेखक एवं कवि के जीवन और साहित्यिक परिचय लिखते समय फ्लोचार्ट का प्रयोग कर सकते हैं निबंध लिखने के लिए विषय को प्रमुख बिंदुओं जैसे प्रस्तावना विषय का विस्तार एवं उप संघार आदि में विभाजित कर लेना जरूरी होगा ।


गणित विषय पर टिप्स

प्रोग्राम के प्रश्नों को हल करते समय रेखाएं खींचने में स्केल और पेंसिल का प्रयोग अवश्य करें। मॉडल प्रश्न पत्र को समय-समय पर हल करते रहें और सभी प्रश्नों को हल करने का व्यास करले।

रसायन विज्ञान विषय पर टिप्स

सरल अध्याय की तैयारी सबसे पहले करें और कठिन अध्याय की बाद में करें और इन संबंधों में एक प्रश्न पूछे जाते हैं अध्ययन से संबंधित सूची बना ले कार्बनिक और अकार्बनिक रसायन संबंधी अध्ययन के समीकरणों को लिखकर समझने का प्रयास करें आईयूपीएसी नामकरण का अभ्यास करने तथा समावयवता संबंधी प्रकरणों की सूची चार्ट और चार्ट बनाकर अभ्यास कर ले ।

जीव विज्ञान विषय पर टिप्स

जीव विज्ञान में महत्वपूर्ण पाठों का अध्ययन फ़्लो चार्ट बनाकर अवश्य करें। संबंधित चित्रों का अभ्यास करें । आसान अध्याय को पहले तैयार करें। इससे आत्मविश्वास बढ़ता है तथा जहां आवश्यकता हो वहां चित्रों का अभ्यास अवश्य करें । जीव विज्ञान में चित्र बनाने से अच्छे अंक मिलते हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top