UP BOARD EXAM PAPER 2022: इस जिले में बदला गया गणित का पेपर जानिए कारण

पूर्व में परीक्षा केंद्रों पर जो प्रश्न पत्र भेजे गए थे उनको वापस मंगा लिया गया और उनकी जगह पर नए प्रश्न पत्र भेजे गए पूरे जनपद प्रयागराज में सभी केंद्रों पर नए प्रश्न पत्र से हाई स्कूल की गणित की परीक्षा कराई गई थी 
एअक्साम

UP BOARD EXAM PAPER 2022: इस जिले में बदला गया गणित का पेपर जानिए कारण

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा कराई जा रही बोर्ड की परीक्षाओं में हाईस्कूल की परीक्षाएं 12 मार्च 2022 को समाप्त हो गई | बलिया में पेपर लीक होने के बाद यूपी बोर्ड बहुत सावधानी पूर्वक परीक्षाये करा रहा था गड़बड़ी की आशंका को देखते हुए अचानक प्रयागराज में हाईस्कूल के गणित का प्रश्न पत्र बदल दिया गया | मंगलवार को छात्रों ने गणित की परीक्षा बदले हुए प्रश्न पत्र से परिक्षा दी |

पूर्व में परीक्षा केंद्रों पर जो प्रश्न पत्र भेजे गए थे उनको वापस मंगा लिया गया और उनकी जगह पर नए प्रश्न पत्र भेजे गए पूरे जनपद प्रयागराज में सभी केंद्रों पर नए प्रश्न पत्र से हाई स्कूल की गणित की परीक्षा कराई गई थी जिला विद्यालय निरीक्षक आर एन विश्वकर्मा सभी केंद्र व्यवस्थापक ओं को एक पत्र जारी कर बताया जनपद के संपूर्ण परीक्षा केंद्रों के लिए हाईस्कूल गणित प्रश्न पत्र संकेतांक 822 के बदले में नए प्रश्न पत्र उपलब्ध कराए जाने के बारे में बताया | उक्त संदर्भ में सभी को निर्देशित किया गया है के हाईस्कूल गणित के प्रश्न पत्र संकेतांक 822 का बंडल परिवर्तित कर प्रश्न पत्र प्राप्त कर समय से पूर्व में प्रेषित प्रश्न पत्र संकेतांक 822 को वापस करने के लिए भी कहा गया यह भी निर्देश दिया गया कि उक्त कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए |

24 जनपदों में अंग्रेजी की परीक्षा आज

इस आदेश के बाद मंगलवार को हाईस्कूल गणित की परीक्षा बदले हुए प्रश्न पत्र से कराई गई 24 जिलों में इंटर अंग्रेजी की परीक्षा निरस्त हुई थी जो तेरे अप्रैल को पहली पाली में अर्थात आज होनी है यह पेपर 30 मार्च को लेकर गया था इस वजह से यह परीक्षा निरस्त कर दी गई थी जो केवल 24 जिलों में नर्स की गई थी यह परीक्षा आवाज सुबह 8:00 से 11:15 तक कराया जाएगा इंटर अंग्रेजी के प्रश्न पत्र आउट होने पर केवल 24 जिलों की ही परीक्षा निरस्त की गई थी जिनमें बलिया एटा बागपत बदायूं सीतापुर कानपुर देहात ललितपुर चित्रकूट प्रतापगढ़ गोंडा आजमगढ़ आगरा वाराणसी मैनपुरी मथुरा अलीगढ़ गाजियाबाद शामली शाहजहांपुर उन्नाव जालौन महोबा अंबेडकर नगर गोरखपुर आदि24 जिलों में अंग्रेजी के परीक्षा आज पहली पाली में कराई जा रही है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top