UP BOARD EXAM 2022 गलत प्रश्नों पर मिलेंगे पूरे अंक
UP BOARD EXAM 2022 उत्तर प्रदेश बोर्ड [UPMSP] की कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा समाप्त हो चुकी है उसके बाद प्रायोगिक परीक्षाएं अभी जारी है सूत्रों के मुताबिक सभी परीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि प्रश्नपत्र में कोई सवाल त्रुटिपूर्ण होगा तो उस प्रश्न पर परीक्षकों को पूरे अंक छात्रों को देने होंगे चाहे वह प्रश्न छात्र द्वारा सही किया गया हो या फिर गलत किया गया हो | सभी छात्रों को इस प्रश्न के बदले में पूरे अंक मिलेंगे |
बोर्ड ने यह साफ-साफ कह दिया है कि छात्रों को प्रश्नपत्र के गलत प्रश्नों का गलत उत्तर होने पर भी पूरे पूरे अंक दिए जाएंगे दूसरी तरफ बहुविकल्पीय प्रश्नों की बात की जाए तो बहुविकल्पीय प्रश्नों में चार ऑप्शन होते हैं उस में से कोई एक सही होता है किंतु यदि दो ऑप्शन सही पाए जाते हैं तो जिन छात्रों ने दोनों में से कोई भी एक लगाया होगा उन दोनों को सभी अंक दिए जाएंगे |
इस बार स्टेप बाय स्टेप मार्किंग
परीक्षार्थियों की कठिनाइयों को देखते हुए बोर्ड ने इस बार स्टेप बाय स्टेप मार्किंग प्रक्रिया के अनुसार मार्किंग करने के दिशा निर्देश जारी किए हैं स्टेप बाय स्टेप मार्किंग का मतलब होता है यदि कोई प्रश्न पांच अंक का है तो उस प्रश्न के 5 भाग किए जाए और उसमें से यह देखा जाए कि छात्र ने कितने भाग सही किए हैं मान के चलते हैं आपका उत्तर गलत है लेकिन 4 अंश आपने सही किया है तो 5 अंक वाले प्रश्न में आपको चार अंक दिए जाएंगे अर्थात आपने जितना सही उत्तर दिया है आपको उतने अंक दिए जाएंगे बोर्ड द्वारा दिए गए मूल्यांकन फॉर्मेट के आधार पर छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा सभी परीक्षकों को बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करना होगा |
ऑफिसियल वेबसाइट www.upmsp.edu.in