
Up Board Class 10 Social Science Paper (825 NY) 2020 यूपी बोर्ड परीक्षा 2020 कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान का पेपर हल सहित free pdf
सामाजिक विज्ञान 2020 825 (NY)
समय : तीन घण्टे 15 मिनट [ पूर्णांक : 70 ]
सामान्य निर्देश :
(i) प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
(ii) यह प्रश्न-पत्र दो खण्डों क एवं ख में विभाजित है। प्रत्येक खण्ड के सभी प्रश्नों को एक साथ हल करना आवश्यक है। प्रत्येक खण्ड का उत्तर नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाए।
(iii) प्रत्येक प्रश्न के लिए निर्धारित अंक उसके सम्मुख अंकित हैं।
(iv) प्रश्न-पत्र में चार प्रकार के प्रश्न हैं बहु-विकल्पीय, अति लघु-उत्तरीय, लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय, जिनके सम्बन्ध में निर्देश — उनके प्रारम्भ में दिए गए हैं।
(v) क तथा ख खण्डों हेतु दिए गए मानचित्रों को उत्तर पुस्तिका में मज़बूती – के साथ संलग्न करना आवश्यक है।
(vi) दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए मानचित्र कार्य के स्थान पर अलग से – खण्ड क में प्रश्न संख्या 14 तथा खण्ड ख में प्रश्न संख्या 28 के उत्तर लिखने के लिए दिए गए हैं।
खण्ड क ( बहु-विकल्पीय प्रश्न )
निर्देश: निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनकर उसे अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए।
1- फ्रांस में गणतंत्र की घोषणा किस वर्ष हुई ?
(अ) 1815 ई-
(ब) 1830 ई-
(स) 1848 ई
(द) 1871 इं-
उत्तर- (द) 1871 इं-
2-‘गुलामगिरी’ का लेखक कौन था ?
(अ) डॉ- भीमराव रामजी अम्बेडकर
(ब) ज्योतिबा फुले
(स) कैलाश वाशिनी देवी
(द) रामास्वामी नैयकर
उत्तर- (ब) ज्योतिबा फुले
3- भारत वापस आने पर गाँधीजी ने पहला सत्याग्रह कहाँ किया था ?
(अ) चम्पारन
(स) अहमदाबाद
(ब) बारडोलो
(द) खेड़ा
उत्तर- (अ) चम्पारन
4- संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाओं को मान्यता दी गई है ?
(37) 20
(ब) 21
(#) 22
(द) 23
उत्तर – 22
5- निम्नलिखित में से किसमें महिलाओं के लिए ”आरक्षण” सुनिश्चित है ?
(अ) विधान सभाओं में
(ब) लोक सभा में
(स) पंचायती राज संस्थाओं में
(द) राज्य सभा मे
उत्तर- (स) पंचायती राज संस्थाओं में
6- संविधान में उल्लिखित तीन सूचियों में से लिखित में से कौन-सा विषय समवर्ती सूची में शामिल है”
(अ) शिक्षा
(स) पुलिस
(ब) कृषि
(4) रक्षा
उत्तर- (अ) शिक्षा
Up Board Class 10 Social Science Paper (825 NY) 2020 ( अति लघु उत्तरीय प्रश्न )
7- जर्मनी के एकीकरण में सबसे महत्त्वपूर्ण योगदान किसका था ? जर्मन राष्ट्र का प्रथम सम्राट कौन घोषित किया गया ? 1
उत्तर : जर्मनी के एकीकरण में सबसे महत्वपूर्ण योगदान ऑटो वॉन बिस्मार्क का है। राजा काइजर विलियम प्रथम को जर्मनी का प्रथम सम्राट घोषित किया गया।
8- गाँधीजी ने अपनी पुस्तक ‘हिन्द स्वराज’ में असहयोग के पक्ष में क्या तर्क दिया ?
उत्तर– उन्होंने कहा था कि भारत में ब्रिटिश शासन भारतीयों के सहयोग से स्थापित हुआ था और यह शासन इसी सहयोग के कारण चल पा रहा था।
9- यदि सत्तारूढ़ दल धर्म को शासन का आधार मानता है, तो उससे क्या हानि होगी ? दो तर्क दीजिए । 1+1-
उत्तर: यदि सत्तारूढ़ दल धर्म को शासन का आधार मानता है, तो कई प्रकार से हानि होगी
(1) एक ही विशेष धर्म को प्राथमिकता दी जायेगी व अन्य धर्म के लोगों पर अत्याचार किया जायेगा।
(2) देश की राजनीतिक व्यवस्था में अनुभवी व विशेष लोगों को नकार कर धार्मिक आधार पर राजनीति की जायेगी।
( लघु उत्तरीय प्रश्न )
10- साइमन कमीशन की रिपोर्ट से काँग्रेस क्यों असन्तुष्ट थी ? काँग्रेस ने किस नई नीति की घोषणा की ? ………..1+2
उत्तर : साइमन कमीशन में सात सदस्य थे, जो सभी ब्रिटेन की संसद के मनोनीत सदस्य थे। यही कारण था कि इसे ‘श्वेत कमीशन’ कहा गया। साइमन कमीशन की घोषणा 8 नवम्बर, 1927 ई. को की गई। कमीशन को इस बात की जाँच करनी थी कि क्या भारत इस लायक हो गया है कि यहाँ लोगों को संवैधानिक अधिकार दिये जाएँ। इस कमीशन में किसी भी भारतीय को शामिल नहीं किया गया, जिस कारण काँग्रेस ने इसका विरोध किया। साइमन कमीशन के विरोध के दूसरे कारण की व्याख्या करते हुए 1927 ई. के मद्रास कांग्रेस के अधिवेशन के अध्यक्ष श्री एम. एन. अंसारी ने कहा कि “भारतीय जनता का यह अधिकार है कि वह सभी सम्बद्ध गुटों का एक गोलमेज सम्मेलन बुला करके अपने संविधान का निर्णय कर सके। साइमन आयोग की नियुक्ति द्वारा निश्चय ही उस दावे को नकार दिया गया।
अथवा
पूना पैक्ट पर किसके हस्ताक्षर हुए ? उसकी दो शर्तें लिखिए । ………..1+2
सितम्बर 1932 में गाँधीजी और अम्बेडकर के बीच एक समझौता हुआ, जिसे पूना समझौता या पूना पैक्ट के नाम से जाता है। पूना पैक्ट की शर्तें
(1) इस समझौते में सभी अल्पसंख्यक समुदायों, हरिजनों, मुसलमानों, सिखों आदि के लिए संघीय विधान परिषद में पृथक निर्वाचक मंडल की व्यवस्था की।
(2) इसके तहत मुसलमान केवल मुसलमानों द्वारा, सिक्ख केवल सिक्खों द्वारा अन्य अल्पसंख्यक समुदाय केवल अपने समुदाय द्वारा चुने जा सकते थे।
(3) गाँधीजी, जो उस समय यरवदा जेल में बंदी थे, ने इसे भारतीय एकता तथा राष्ट्रवाद पर चोट की संज्ञा दी। (4) इस समझौते के तहत् दलित वर्ग के लिए पृथक निर्वाचक मंडल की व्यवस्था वापस ले ली गयी।
(5) पूना समझौते के सांप्रदायिक निर्णय द्वारा हिन्दुओं से हरिजनों को पृथक करने के सरकारी प्रयास को विफल कर दिया गया।
11- जाति पर आधारित ‘निर्वाचन’ होने में क्या हानियाँ हैं ? किन्हीं दो हानियों का उल्लेख कीजिए । …….3
उत्तर : एक जीवंत लोकतंत्र के लिए आवश्यक है कि देश में सुशासन के लिये सबसे अच्छे नागरिकों को जनप्रतिनिधियों के रूप में चुना जाए। इससे ऐसे उम्मीदवारों की संख्या बढ़ती है जो सकारात्मक वोट पर चुनाव जीतते हैं। एक जीवंत लोकतंत्र में मतदाता को उम्मीदवारों को चुनने का या अस्वीकार करने का अवसर दिया जाना चाहिए जो राजनीतिक दलों को चुनाव में अच्छे उम्मीदवार उतारने पर मजबूर करे।
जाति पर आधारित निर्वाचन से हानियाँ – (i) ऐसे कई राजनीतिक दल हैं जो विशेष जाति या समूह से आते हैं। ये जाति, समूह पार्टियों पर भी दबाव डालते हैं कि उन्हें क्षेत्रीय स्वायत्तता और जाति की संख्या के मुताबिक टिकट दिए जाएँ। (ii) जाति पर आधारित राजनीति देश की बुनियाद और एकता पर प्रहार करती है और आज जाति चुनाव जीतने में एक प्रमुख कारक बनी हुई है तथा अक्सर उम्मीदवारों का चयन उपलब्धियों, क्षमता और योग्यता के आधार पर न होकर जाति, पंथ और समुदाय के आधार पर होता है। जिससे देश, राज्य में समानता की भावना का ह्रास होता है।
अथवा
दबाव समूह और राजनीतिक दल में क्या अन्तर है ? समझाकर लिखिए । दबाव समूह का एक उदाहरण दीजिए।
( दीर्घ- उत्तरीय प्रश्न )
12- छापेखाने (प्रिंटिंग प्रेस) के आविष्कार से समाज पर क्या प्रभाव पड़ा ? किन्हीं तीन बिंदुओं पर प्रकाश डालिए ।
अथवा
अंग्रेज़ शासकों ने भारत के ‘कपड़ा उद्योग’ को कैसे नष्ट किया ? उसके द्वारा अपनाए गए तरीकों में से किन्हीं दो पर प्रकाश डालिए । इसका बुनकरों पर क्या प्रभाव पड़ा ?
13- लोकतांत्रिक शासन प्रणाली से होने वाले कोई चार लाभ लिखिए । ………..1++1+1+1
अथवा
राजनीतिक दलों के कोई चार कार्य लिखिए । ………..1++1+1+1
(मानचित्र- कार्य)
14- निम्नलिखित स्थानों को भारत के दिए गए रेखा- मानचित्र में o चिह्न द्वारा नाम सहित दर्शाइए । सही नाम तथा सही अंकन के लिए 1 1 अंक निर्धारित है।
i) वह स्थान जहाँ सितम्बर 1920 में काँग्रेस अधिवेशन हुआ था ।
(ii) वह स्थान जहाँ जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड हुआ था ।
(iii) वह स्थान जहाँ 1927 में काँग्रेस का अधिवेशन हुआ था।
(iv) वह स्थान जहाँ सूती मिल श्रमिकों का सत्याग्रह हुआ था ।
(v) वह स्थान जहाँ 1929 में काँग्रेस का अधिवेशन हुआ था।
(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 14 के मानचित्र कार्य के विकल्प स्वरूप)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पस्तिका में लिखिए । मानचित्र का प्रयोग न कीजिए ।
(i) सितम्बर 1920 में काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
(ii) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड कहाँ हुआ था ?
(iii) 1927 में काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
(iv) सूती मिल श्रमिकों का सत्याग्रह कहाँ हुआ था ?
(v) 1929 में काँग्रेस का अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
खण्ड ख ( बहु-विकल्पीय प्रश्न )
निर्देश: निम्नलिखित विकल्पों में से सही उत्तर चुनकर उसे अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए ।
15- निम्नलिखित में से कौन-सा नवीकरणयोग्य संसाधन नहीं है ? L
(अ) पवन ऊर्जा
(ब) जल
(स) जीवाश्म ईंधन
(द) वन
16- निम्नलिखित में से कौन-सी रेशेदार फ़सल है ?
(अ) गन्ना
(स) रबर
(ब) चाय
(द) जूट
17- अर्थव्यवस्था के सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्रक निम्नलिखित में से किस आधार पर विभाजित किए गए हैं ?
(अ) रोज़गार की शर्तों पर
(ब) आर्थिक गतिविधि के स्वभाव पर
(स) उद्यमों के स्वामित्व पर
(द) उद्यम में नियोजित श्रमिकों की संख्या पर
18- झरिया प्रसिद्ध है
(अ) लौह-अयस्क के लिए
(स) ताँबा के लिए
(ब) कोयला के लिए
(द) बॉक्साइट के लिए
19-लाल-पीली मिट्टी पाई जाती है
(ब) मालवा प्रदेश में
(द) थार रेगिस्तान में
(अ) दक्कन के पठार में
(स) ब्रह्मपुत्र घाटी में
20- निम्नलिखित देशों में से किस देश का मानव विकास सूचकांक (2016) के अनुसार भारत से अधिक ऊँचा स्थान है ? (अ) श्री लंका
(स) पाकिस्तान
(ब) बांग्लादेश
(द) नेपाल
( अति लघु उत्तरीय प्रश्न )
21- प्रच्छन्न (छिपी हुई) बेरोज़गारी से आप क्या समझते हैं ?
22- किन्हीं दो राज्यों के नाम बताइए जहाँ काली मिट्टी पाई जाती है । इस मिट्टी पर मुख्य रूप से कौन-सी फसल उगाई जाती है ? 1+1
23- औपचारिक तथा अनौपचारिक ऋणों में कोई दो अन्तर लिखिए।
(लघु उत्तरीय प्रश्न )
24- धात्विक खनिज किसे कहते हैं ? ऐसे दो खनिजों के नाम लिखिए । ?
अथवा
ऊर्जा के परम्परागत स्रोत किसे कहते हैं ? भारत में खनिज तेल के दो क्षेत्रों के नाम दीजिए।
25- अर्थव्यवस्था के असंगठित क्षेत्रक में श्रमिकों की किन्हीं तीन समस्याओं का उल्लेख कीजिए ।
अथवा
महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम, 2005 (मनरेगा) के उद्देश्य लिखिए ।
( दीर्घ-उत्तरीय प्रश्न )
26- पर्यावरण प्रदूषण से आप क्या समझते हैं ? उद्योग हमारे पर्यावरण को कैसे प्रदूषित करते हैं ?
अथवा
निम्नलिखित प्रत्येक का वर्णन लगभग 40 शब्दों में कीजिए :
(अ) स्वर्णिम चतुर्भुज महाराजमार्ग
(ब) राष्ट्रीय राजमार्ग (स) राज्य राजमार्ग
27-व्यापार और निवेश नीतियों का उदारीकरण, वैश्वीकरण प्रक्रिया की किस प्रकार सहायता करता है ?
अथवा
उपभोक्ता जागरूकता की आवश्यकता पर प्रकाश डालिए ।
(मानचित्र कार्य)
निर्देश: भारत के दिए गए मानचित्र पर निम्नलिखित को दर्शाइए ।
28-(i) राणा प्रताप सागर बाँध चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(ii) चाय उत्पादन का एक क्षेत्र चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(iii) लौह-इस्पात उद्योग का एक केन्द्र 4 चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(iv) राँची नगर © चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(v) नर्मदा नदी [ चिह्न द्वारा नाम सहित ।
(केवल दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए प्रश्न संख्या 28 के मानचित्र कार्य के विकल्प स्वरूप)
निर्देश: निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखिए । मानचित्र का प्रयोग न कीजिए ।
(i) राणा प्रताप सागर बाँध किस नदी पर बना है ?
(ii) चाय उत्पादक दो राज्यों के नाम बताइए ।
(iii) लौह-इस्पात उद्योग के किसी एक केन्द्र का नाम लिखिए |
(iv) राँची नगर किस राज्य में है ?
(v) नर्मदा नदी कहाँ गिरती है ?