
Up Board Class 10 Science Paper (824 BK) 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10 विज्ञान का पेपर हल सहित free pdf
विज्ञान ( 824 BK)
(Hindi and English Versions)
समय : तीन घण्टे 15 मिनट ……………………….[ पूर्णांक :70
नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं ।
Note : First 15 minutes are allotted for the candidates to read the question paper.
निर्देश : i) यह प्रश्नपत्र तीन खण्डों ‘क’, ‘ख’ एवं ‘ग’ में विभाजित है।
ii) प्रत्येक खण्ड का पहला प्रश्न बहुविकल्पीय है जिसमें चार विकल्प दिये गये हैं। सही विकल्प चुनकर अपनी उत्तर-पुस्तिका में लिखिए।
(iii) प्रत्येक खण्ड के सभी प्रश्न एक साथ करना आवश्यक है। प्रत्येक खण्ड नए पृष्ठ से प्रारम्भ किया जाय।
iv) सभी प्रश्न अनिवार्य हैं।
(v) प्रश्नों के निर्धारित अंक उनके सम्मुख दिये गये हैं।
vi) आवश्यकतानुसार अपने उत्तरों की पुष्टि स्वच्छ एवं नामांकित चित्रों तथा रासायनिक समीकरणों द्वारा कीजिए।
Instructions:
i) This question paper is divided into three parts, A, B and C.
ii) First question of each part is multiple choice type. Four alternative answers are given in each. Select the correct answer and write down in your answer book.
iii) Attempt all the questions of each part together at one place. Each part should be attempted on a new page.
iv) All questions are compulsory.
v) Marks of the questions are mentioned against them.
vi) Illustrate your answers with neat and labelled diagrams and chemical equations wherever necessary.
खण्ड क – PART – A
- क) 20 सेमी फोकस दूरी वाले उत्तल दर्पण के सामने 20 सेमी की दूरी पर स्थित वस्तु का प्रतिबिम्ब बनता है
(i) 10 सेमी दूरी पर दर्पण के पीछे
ii) 10 सेमी दूरी पर दर्पण के सामने
iii) अनन्त पर
iv) इनमें से कोई नहीं
ख) प्रिज्म से श्वेत प्रकाश की किरण के गुजरने पर सबसे अधिक विचलन होता है
i) लाल रंग
ii) पीला रंग
iii) हरा रंग
iv) बैंगनी रंग ।
उत्तर – iv) बैंगनी रंग ।
ग) विद्युत जनित्र में रूपान्तरण होता है
i) विद्युत ऊर्जा का यांत्रिक ऊर्जा में
ii) यांत्रिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
iii) यांत्रिक ऊर्जा का रासायनिक ऊर्जा में
iv) रासायनिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
उत्तर – ii) यांत्रिक ऊर्जा का विद्युत ऊर्जा में
घ ) 220 V-100 W के विद्युत बल्ब के तन्तु का प्रतिरोध होगा
i) 2.2 Ω
ii) 484 Ω
iii) 22000: Ω
iv) 48.4 Ω.
उत्तर- ii) 484 Ω
- क) अवतल दर्पण के किन्हीं दो उपयोग का वर्णन कीजिए। ……………..2
उत्तर- 1) नाक, कान,गला, दांत एवं आंख का परीक्षण करने के लिए चिकित्सको द्वारा प्रयुक्त किया जाए है.
2) सोलर भट्टियों में प्रकाश किरणों को केन्द्रित करने हेतु प्रयुक्त किया जाता है ।
3) शेव बनाने के लिए इनका प्रयोग होता है जिससे दाढ़ी का प्रतिबिंब बडा बन सके।
ख) दीर्घ दृष्टिदोष क्या है ? इसका निवारण कैसे करते हैं ?……………….2
उत्तर वह दृष्टि दोष जिसमें कोई व्यक्ति दूर की वस्तु को तो देख सकता है लेकिन पास की वस्तु को देखने में कठिनाई होती है इस दृष्टि दोष को संशोधित करने के लिए उत्तल लेंस का प्रयोग किया जाता ।
824 (BK )
ग) उत्तल लेन्स द्वारा आवधित प्रतिबिम्ब बनने की क्रिया को किरण आरेख में दर्शाइए।……………2
- क) 2Ω, 3Ω तथा 4Ω के प्रतिरोधों को समान्तर क्रम में जोड़ा जाता है। इस संयोजन को 24 वोल्ट की बैटरी से जोड़ा जाता है। बैटरी से संयोजन में प्रवाहित धारा की गणना कीजिए। ……………4
अथवा
4 Ω प्रतिरोधक से प्रति सेकेन्ड 100 जूल ऊष्मा उत्पन्न हो रही है। प्रतिरोधक के सिरों के बीच विभवान्तर ज्ञात कीजिए।………….. 4
ख) प्रकाश के परावर्तन के नियम लिखिए। एक अवतल दर्पण से 10 सेमी की दूरी पर वस्तु स्थित है। यदि दर्पण से आभासी प्रतिबिम्ब 20 सेमी की दूरी पर बनता हो तब दर्पण की वक्रता त्रिज्या ज्ञात कीजिए।…………….4
अथवा
एक प्रिज्म से प्रकाश के अपवर्तन की क्रिया चित्र द्वारा समझाइए। आपतन कोण तथा विचलन कोण चित्र में दिखाइए। ……………….4
- विद्युत मोटर का नामांकित आरेख बनाइए। इसका सिद्धान्त तथा कार्यविधि स्पष्ट कीजिए।…………..7
उत्तर – विधुत मोटर क आरेख निम्न है

कार्य विधि-चित्र में दशाए गए के अनुसार विद्युत धारा चालक ब्रुश X से होते हुए कुंडली ABCD में प्रवेश करती है तथा चालक ब्रुशY से होते हुए
बैट्री के दूसरे टर्मिनल पर वापस आ जाती है।
स्पष्टतः भुजा AB में विद्युत धारा A से B की ओर तथा भुजा CD में C से D की ओर प्रवाहित होती है। अतः धारा की दिशाएँ इन भुजाओं में परस्पर विपरीत होती हैं, इसलिए फ्लेमिंग के वामहस्त नियम द्वारा AB आरोपित बल उसे अधोमुखी धकेलता है जबकि भुजा CD पर आरोपित बल उपरिमुखी धकेलता है। अतः इस बल युग्म के कारण कुंडली तथा धुरी अक्ष पर वामावर्त घूर्णन करते हैं।
विभक्त वलय का कार्य विद्युत मोटर में विभक्त वलय दिक्परिवर्तक का कार्य करता है। चित्रानुसार विभक्त वलय P तथा Q का संपर्क क्रमशः ब्रुश X तथा Y से है, परंतु आधे घूर्णन के बाद Q का संपर्क ब्रुश X से होता है तथा P का संपर्क Y से होता है, जिसके फलस्वरूप कुंडली में धारा उत्क्रमित होकर पथ DCBA के अनुदिश प्रवाहित होती है। फ्लेमिंग के नियम से अब भुजा AB पर उपरिमुखी तथा भुजा CD पर अधोमुखी बल लगता है, जिसके कारण कुंडली तथा धुरी उसी दिशा में अब आधा घूर्णन और पूरा कर लेती हैं। अतः प्रत्येक आधे घूर्णन के बाद धारा के उत्क्रमित होने का क्रम दोहराता रहता है, जिसके कारण कुंडली तथा धुरी निरंतर घूर्णन करते रहते हैं।
अथवा
विद्युत चुम्बकीय प्रेरण की घटना क्या है ? दो समीप स्थित कुण्डली की सहायता से प्रेरित धारा उत्पन्न होने की क्रिया समझाइए। …………….7
खण्ड ख
- क) प्रोपेनॉल है
i) C2H5OH
ii) C3H7OH
iii) C3H5OH
iv) C3H6OH
ख ) अधातु है
i) K
ii) F
iii) Al
iv) Na
ग) ठंडे जल से हाइड्रोजन गैस बनाती है।
i) लोहा
ii) कॉपर
iii) सोडियम
iv) कार्बन
6- क) प्लास्टर ऑफ पेरिस बनाने की विधि एवं उपयोग लिखिए। ………….2
ख ) रेडॉक्स अभिक्रिया को एक उदाहरण द्वारा समझाइए।……………2
ग) मेण्डलीफ का आवर्त नियम तथा इस सारणी की दो विशेषताएँ लिखिए।……………2
- निम्नलिखित पर टिप्पणी लिखिए :
क) कार्बनिक यौगिकों में ऑक्सीकरण अभिक्रियाएँ……………..2
ख) समजातीय श्रेणी……………2
ग) साबुन तथा अपमार्जक की निर्मलन क्रिया। ……………….३
अथवा
एथेनॉल की चार रासायनिक अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए और इसके तीन उपयोगों को भी लिखिए। ………….4 + 3
PART – C
क) मनुष्य में वृक्क एक तंत्र का भाग है जो संबंधित है
i) पोषण
iii) उत्सर्जन
ii) श्वसन
iv) परिवहन ।
ख) स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है
i) कार्बन डाइआक्साइड तथा जल
ii) क्लोरोफिल
iii) सूर्य का प्रकाश
iv) इनमें से सभी ।
ग) अलैंगिक जनन मुकुलन द्वारा होता है
i) अमीबा में
ii) यीस्ट में
iii) प्लैज्मोडियम में
iv) लीशमैनिया में ।
घ) परागकोष में होते हैं
i) बाह्यदल
iii) अंडप
ii) अंडाश
(iv) परागकण ।
10- क) स्वपरागण तथा परपरागण में विभेद कीजिए। ………….2
ख) वन संरक्षण क्यों आवश्यक है ?……………..2
ग) स्वपोषी पोषण क्या है ? उदाहरण देकर संक्षेप में समझाइये | …………….2
11-क) श्वासोच्छ्वास एवं श्वसन में अन्तर बताइए। ………………..4
अथवा
पुष्प में निषेचन क्रिया को प्रदर्शित करने हेतु स्त्री केशर की लम्ब काट का एक नामांकित चित्र बनाइए।
ख) निम्न पर संक्षिप्त टिप्पणी
i)दोहरा संचरण
ii) परिवार नियोजन ।
अथवा
संतुलित भोजन पर एक विवरण दीजिए।
- मेण्डल के नियमों की एक-एक उदाहरण सहित व्याख्या कीजिए। …………….7
अथवा
किन्हीं दो पर संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए :
i) परागकण का एक नामांकित चित्र
ii) वृक्काणु (नेफन)
iii) खाद्य श्रृंखला एवं खाद्य जाल।
unsolved set1and 6 Ko solve kar do please2023
Nakakk
Sjksmw