Up Board Class 10 Sanskrit Paper (818 AT ) 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10 संस्कृत का पेपर हल सहित free pdf

२०२२
Up Board Class 10 Science Paper (824 BP) 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10 विज्ञान का पेपर हल सहित free pdf

Up Board Class 10 Sanskrit Paper (818 AT ) 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10 संस्कृत का पेपर हल सहित free pdf

संस्कृत 818 (AT)


समय: तीन घण्टे 15 मिनट ]………………………………….[ पूर्णांक : 70

नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।

  1. निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में सन्दर्भ सहित अनुवाद कीजिए : ………..2+5=7

क) कदाचित् एवमपि दृश्यते यत्समाजे प्रचलिता रूढ़िः सर्वेषां कृते हितकारी न भवति । अतः प्रबुद्धाः विद्वांसः तस्याः रूढेः विरोधमपि कुर्वन्ति । परं तैः आचरणस्य व्यवहारे नवीन आदर्श स्थाप्यते । यः कालान्तरे समाजस्य कृते हितकरः भवति । एवं सदाचरणेऽपि परिवर्तनं दृश्यते ।

ख) धन्येयं भारतभूमिर्यत्र साधुजनानां परित्राणाय दुष्कृतानाञ्च विनाशाय सृष्टिस्थितिलयकर्त्ता परमात्मा स्वयमेव कदाचित् रामः कदाचित् कृष्णश्च भूत्वा आविर्बभूव । त्रेतायुगे रामो धनुर्धृत्वा विपथगामिनां रक्षसां संहारं कृत्वा वर्णाश्रमव्यवस्थामरक्षत् । द्वापरे कृष्णो धर्मध्वंसिनः कुनृपतीन् उत्पाट्य धर्ममत्रायत् ।

  1. निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए :

क) विश्वकविः रवीन्द्रः

ख) दीनबन्धुः ज्योतिबा फुले

ग) लोकमान्य तिलकः

  1. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की ससन्दर्भ हिन्दी में व्याख्या कीजिए :………2+5=7

क) ततो धनञ्जयं द्रोणं स्मयमानोऽभ्यभाषत ।
त्वयेदानीं प्रहर्त्तव्यमेतल्लक्ष्यं विलोक्यताम् ।।

ख) पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि जलमन्नं सुभाषितम् ।
मूढै: पाषाण-खण्डेषु रत्न- संज्ञा विधीयते ।।

  1. निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक सूक्ति की ससन्दर्भ हिन्दी में व्याख्या कीजिए :……….1+2=3

क) भाषासु मुख्या मधुरा दिव्या गीर्वाणभारती ।

ख) ब्राह्मे मुहूर्ते बुध्येत् ।

ग) समत्वं योग उच्यते ।

  1. निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए :

क) भासं पश्यसि यद्येनं तथा ब्रूहि पुनर्वचः ।
शिरः पश्यामि भासस्य न गात्रमिति सोऽब्रवीत् ।।

ख) काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति धीमताम् ।
व्यसनेन च मूर्खाणां निद्रया कलहेन वा ॥

  1. निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र चित्रण हिन्दी में कीजिए :…………4
    क) ‘महात्मनः संस्मरणानि’ पाठ के आधार पर महात्मा गांधी का ।

ख) ‘कारूणिको जीमूतवाहनः’ पाठ के आधार पर जीमूतवाहन का

ग) ‘वयं भारतीया:’ पाठ के आधार पर आफताब का ।

  1. निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में लिखिए : ……….2.5+2.5=5

i) महात्मनः किं नाम आसीत् ?

ii) शङ्खचूडः कः आसीत् ?

iii) गुरु गोविन्दसिंहः कः आसीत् ?

  1. क) निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनकर लिखिए :

‘अच्’ प्रत्याहार में वर्ण हैं

i) अ इ उ लूं
ii) अ इ उ ऋ ऌ ए ओ ऐ औ
iii) अ इ उ ऋ ऌ ए ओ ऐ औ ह् य् व् र् ।

ख) निम्नलिखित वर्णों में से किसी एक वर्ण का उच्चारण स्थान लिखिए :
i) अ
ii) ज्
iii) प्
iv) च् ।

  1. क) निम्नलिखित में से किसी एक पद का सन्धि विच्छेद करके सन्धि का नाम लिखिए :……….1+1=2

i) हरिं वन्दे
ii) शान्तः
iii) रामश्चलति
iv) गुरोरादेशः । ।

ख) निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए :

‘शिवं पूजयति’ पद में सन्धि है

i) मोऽनुस्वारः

ii) अनुस्वारस्य ययि परसवर्णः

iii) विसर्जनीयस्य सः ।
10- क) निम्नलिखित में से किसी एक शब्द का रूप लिखिए :

i) राजन् – तृतीया विभक्ति एकवचन

ii) धेनु चतुर्थी विभक्ति एकवचन

iii) वधू पंचमी विभक्ति, बहुवचन । –

ख) निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए :

“राज्ञा” पद किस विभक्ति एवं किस वचन का रूप है ?

i) द्वितीया विभक्ति एकवचन
ii) तृतीया विभक्ति एकवचन
iii) पंचमी विभक्ति एकवचन ।

  1. क) निम्नलिखित में से किसी एक धातु का रूप निर्देशानुसार लिखिए :

i) ‘भू’ धातु एकवचन । लोट् लकार, मध्यम पुरुष,

ii) ‘स्था’ धातु लट् लकार, प्रथम पुरुष, द्विवचन |

iii) ‘नी’ धातु लृट् लकार प्रथम पुरुष, एकवचन

ख) निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुन कर लिखिए :
‘भवतु’ रूप है

i) लट् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन
ii) लृट् लकार, उत्तम पुरुष, द्विवचन
iii) लोट् लकार, प्रथम पुरुष एकवचन

  1. क) निम्नलिखित समस्त पदों में से किसी एक पद का समास-विग्रह कर लिखिए : 2 + 2 = 1

i) यथाशक्ति

ii) पञ्चगवम्

iii) लम्बोदरः ।

ख) ‘पीताम्बरः’ में समास है

i) द्विगु
ii) बहुव्रीहि
iii) अव्ययीभाव ।

  1. निम्नलिखित रेखाङ्कित पदों में से किन्हीं दो पदों में निर्देशानुसार विभक्ति का नाम लिखिए : 1+1=2

i) मोहनः कन्दुकेन क्रीडति ।

ii) वृक्षात् पत्राणि पतन्ति ।

iii) श्री गणेशाय नमः ।

iv) काव्येषु नाटकं रम्यं ।

  1. निम्नलिखित में से किसी एक पद में धातु एवं प्रत्यय लिखिए

i) पठित्वा

ii) गमनीयः

iii) पातुम्

(iv) बाला |

  1. निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन कीजिए :

i) रामः हसति ।

ii) लतया पत्रं लिख्यते ।

iii) अहं वदामि ।

  1. निम्नलिखित वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए :

i) तुम सब सत्य बोलोगे ।

ii) तू कार्य करेगा ।

iii) लोग नेता से प्रश्न पूछते हैं ।

(iv) वृक्ष परोपकार के लिए फलते हैं ।

v) पेड़ से पत्ते गिरते हैं ।

vi) पक्षी वृक्ष पर कूजते हैं ।

  1. निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए :

i) विद्या

ii) परोपकारः

iii) पर्यावरणम्

iv) सत्सङ्गतिः

v) अनुशासनम् ।

  1. निम्नलिखित पदों में से किन्हीं चार पदों का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग कीजिए:

i) कृषक:

ii) यूयम्

iii) अस्माकम्

(iv) वृक्षात्

v) आकाशे.

vi) गच्छामः

vii) इदम्

viii) पठन्ति ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top