
Up Board Class 10 Sanskrit Paper (818 AT ) 2022 यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 कक्षा 10 संस्कृत का पेपर हल सहित free pdf
संस्कृत 818 (AT)
समय: तीन घण्टे 15 मिनट ]………………………………….[ पूर्णांक : 70
नोट : प्रारम्भ के 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए निर्धारित हैं।
- निम्नलिखित गद्यांशों में से किसी एक गद्यांश का हिन्दी में सन्दर्भ सहित अनुवाद कीजिए : ………..2+5=7
क) कदाचित् एवमपि दृश्यते यत्समाजे प्रचलिता रूढ़िः सर्वेषां कृते हितकारी न भवति । अतः प्रबुद्धाः विद्वांसः तस्याः रूढेः विरोधमपि कुर्वन्ति । परं तैः आचरणस्य व्यवहारे नवीन आदर्श स्थाप्यते । यः कालान्तरे समाजस्य कृते हितकरः भवति । एवं सदाचरणेऽपि परिवर्तनं दृश्यते ।
ख) धन्येयं भारतभूमिर्यत्र साधुजनानां परित्राणाय दुष्कृतानाञ्च विनाशाय सृष्टिस्थितिलयकर्त्ता परमात्मा स्वयमेव कदाचित् रामः कदाचित् कृष्णश्च भूत्वा आविर्बभूव । त्रेतायुगे रामो धनुर्धृत्वा विपथगामिनां रक्षसां संहारं कृत्वा वर्णाश्रमव्यवस्थामरक्षत् । द्वापरे कृष्णो धर्मध्वंसिनः कुनृपतीन् उत्पाट्य धर्ममत्रायत् ।
- निम्नलिखित पाठों में से किसी एक पाठ का सारांश हिन्दी में लिखिए :
क) विश्वकविः रवीन्द्रः
ख) दीनबन्धुः ज्योतिबा फुले
ग) लोकमान्य तिलकः
- निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक की ससन्दर्भ हिन्दी में व्याख्या कीजिए :………2+5=7
क) ततो धनञ्जयं द्रोणं स्मयमानोऽभ्यभाषत ।
त्वयेदानीं प्रहर्त्तव्यमेतल्लक्ष्यं विलोक्यताम् ।।
ख) पृथिव्यां त्रीणि रत्नानि जलमन्नं सुभाषितम् ।
मूढै: पाषाण-खण्डेषु रत्न- संज्ञा विधीयते ।।
- निम्नलिखित सूक्तियों में से किसी एक सूक्ति की ससन्दर्भ हिन्दी में व्याख्या कीजिए :……….1+2=3
क) भाषासु मुख्या मधुरा दिव्या गीर्वाणभारती ।
ख) ब्राह्मे मुहूर्ते बुध्येत् ।
ग) समत्वं योग उच्यते ।
- निम्नलिखित श्लोकों में से किसी एक श्लोक का अर्थ संस्कृत में लिखिए :
क) भासं पश्यसि यद्येनं तथा ब्रूहि पुनर्वचः ।
शिरः पश्यामि भासस्य न गात्रमिति सोऽब्रवीत् ।।
ख) काव्यशास्त्रविनोदेन कालो गच्छति धीमताम् ।
व्यसनेन च मूर्खाणां निद्रया कलहेन वा ॥
- निम्नलिखित में से किसी एक पात्र का चरित्र चित्रण हिन्दी में कीजिए :…………4
क) ‘महात्मनः संस्मरणानि’ पाठ के आधार पर महात्मा गांधी का ।
ख) ‘कारूणिको जीमूतवाहनः’ पाठ के आधार पर जीमूतवाहन का
ग) ‘वयं भारतीया:’ पाठ के आधार पर आफताब का ।
- निम्नलिखित में से किन्हीं दो प्रश्नों के उत्तर संस्कृत में लिखिए : ……….2.5+2.5=5
i) महात्मनः किं नाम आसीत् ?
ii) शङ्खचूडः कः आसीत् ?
iii) गुरु गोविन्दसिंहः कः आसीत् ?
- क) निम्नलिखित में से सही विकल्प चुनकर लिखिए :
‘अच्’ प्रत्याहार में वर्ण हैं
i) अ इ उ लूं
ii) अ इ उ ऋ ऌ ए ओ ऐ औ
iii) अ इ उ ऋ ऌ ए ओ ऐ औ ह् य् व् र् ।
ख) निम्नलिखित वर्णों में से किसी एक वर्ण का उच्चारण स्थान लिखिए :
i) अ
ii) ज्
iii) प्
iv) च् ।
- क) निम्नलिखित में से किसी एक पद का सन्धि विच्छेद करके सन्धि का नाम लिखिए :……….1+1=2
i) हरिं वन्दे
ii) शान्तः
iii) रामश्चलति
iv) गुरोरादेशः । ।
ख) निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए :
‘शिवं पूजयति’ पद में सन्धि है
i) मोऽनुस्वारः
ii) अनुस्वारस्य ययि परसवर्णः
iii) विसर्जनीयस्य सः ।
10- क) निम्नलिखित में से किसी एक शब्द का रूप लिखिए :
i) राजन् – तृतीया विभक्ति एकवचन
ii) धेनु चतुर्थी विभक्ति एकवचन
iii) वधू पंचमी विभक्ति, बहुवचन । –
ख) निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए :
“राज्ञा” पद किस विभक्ति एवं किस वचन का रूप है ?
i) द्वितीया विभक्ति एकवचन
ii) तृतीया विभक्ति एकवचन
iii) पंचमी विभक्ति एकवचन ।
- क) निम्नलिखित में से किसी एक धातु का रूप निर्देशानुसार लिखिए :
i) ‘भू’ धातु एकवचन । लोट् लकार, मध्यम पुरुष,
ii) ‘स्था’ धातु लट् लकार, प्रथम पुरुष, द्विवचन |
iii) ‘नी’ धातु लृट् लकार प्रथम पुरुष, एकवचन
ख) निम्नलिखित विकल्पों में से सही विकल्प चुन कर लिखिए :
‘भवतु’ रूप है
i) लट् लकार, मध्यम पुरुष, बहुवचन
ii) लृट् लकार, उत्तम पुरुष, द्विवचन
iii) लोट् लकार, प्रथम पुरुष एकवचन
- क) निम्नलिखित समस्त पदों में से किसी एक पद का समास-विग्रह कर लिखिए : 2 + 2 = 1
i) यथाशक्ति
ii) पञ्चगवम्
iii) लम्बोदरः ।
ख) ‘पीताम्बरः’ में समास है
i) द्विगु
ii) बहुव्रीहि
iii) अव्ययीभाव ।
- निम्नलिखित रेखाङ्कित पदों में से किन्हीं दो पदों में निर्देशानुसार विभक्ति का नाम लिखिए : 1+1=2
i) मोहनः कन्दुकेन क्रीडति ।
ii) वृक्षात् पत्राणि पतन्ति ।
iii) श्री गणेशाय नमः ।
iv) काव्येषु नाटकं रम्यं ।
- निम्नलिखित में से किसी एक पद में धातु एवं प्रत्यय लिखिए
i) पठित्वा
ii) गमनीयः
iii) पातुम्
(iv) बाला |
- निम्नलिखित में से किसी एक का वाच्य परिवर्तन कीजिए :
i) रामः हसति ।
ii) लतया पत्रं लिख्यते ।
iii) अहं वदामि ।
- निम्नलिखित वाक्यों का संस्कृत में अनुवाद कीजिए :
i) तुम सब सत्य बोलोगे ।
ii) तू कार्य करेगा ।
iii) लोग नेता से प्रश्न पूछते हैं ।
(iv) वृक्ष परोपकार के लिए फलते हैं ।
v) पेड़ से पत्ते गिरते हैं ।
vi) पक्षी वृक्ष पर कूजते हैं ।
- निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर संस्कृत में आठ वाक्यों में निबन्ध लिखिए :
i) विद्या
ii) परोपकारः
iii) पर्यावरणम्
iv) सत्सङ्गतिः
v) अनुशासनम् ।
- निम्नलिखित पदों में से किन्हीं चार पदों का संस्कृत वाक्यों में प्रयोग कीजिए:
i) कृषक:
ii) यूयम्
iii) अस्माकम्
(iv) वृक्षात्
v) आकाशे.
vi) गच्छामः
vii) इदम्
viii) पठन्ति ।