Punjab Board 12th New Date Sheet 2022: पंजाब बोर्ड 12वीं की नई डेटशीट जारी, जानिए किस तारीख से होंगे एग्जाम
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12 टर्म 2 एग्जाम के लिए पुरानी डेट शीट में संशोधन किया है परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र पंजाब बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर संशोधित परीक्षा डेट की जांच कर सकते हैं कर सकते हैं पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा पहले 22 अप्रैल से आयोजित होने वाली थी जिसमें अब सुधार कर दिया है
अब नई डेट के अनुसार यह परीक्षा 24 अप्रैल 2022 से शुरू होगी परीक्षाएं 23 मई को ही खत्म होगी
पूरी डेट शीट यहां पर देखें download करने के लिए नीचे लिंक दी गयी है LINK
24 अप्रैल होम साइंस
25 अप्रैल वोकल म्यूजिक
26 अप्रैल अकाउंटेंसी एंड बुक कीपिग
27 अप्रैल संस्कृत साइकोलॉजी
28 अप्रैल हेल्थ केयर ऑटोमोबाइल यात्रा और पर्यटन शारीरिक शिक्षा
29 अप्रैल पंजाबी हिंदी अंग्रेजी उर्दू
30 अप्रैल
2 मई एग्रीकल्चर
4 मई भूगोल
5 मई सोशियोलॉजी
6 मई सामान्य अंग्रेजी
7 मई फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स हिंदी केमिस्ट्री सामान्य पंजाबी पर्यावरण शिक्षा में कंप्यूटर एप्लीकेशंस
9 मई हिंदी केमिस्ट्री
10 मई सामान्य पंजाबी
11 मई पर्यावरण शिक्षा
12 मई कंप्यूटर एप्लीकेशंस
3 मई जीव विज्ञान मीडिया अध्ययन
16 मई बहुत की राजनीति विज्ञान
17 मई लोक प्रशासन व्यवसाय अध्ययन
18 मई एनसीसी 19 मई कंप्यूटर साइंस
20 मई लाइफ साइंसेज
21 मई मैथमेटिक्स
23 मई अर्थशास्त्र सामान्य फाउंडेशन कोर्स
इस संशोधित डेट शीट के अनुसार पीएसईबी कक्षा 12 वीं 12 परीक्षा 24 अप्रैल 2022 को गृह विज्ञान विषय के साथ शुरू होगी परीक्षा 23 मई 2022 को खत्म होगी कक्षा 12 के पीएसईबी टर्म 2 परीक्षा में शार्ट और लोंग आंसर टाइप सवाल पूछे जाएंगे बोर्ड ने आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रंटों परीक्षा के लिए एग्जाम का सिलेबस और पैटर्न पहले ही जारी कर दिया है |
ऑफिशियल एग्जाम डेट शीट डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें