NCERT solutions for class 11 Hindi aroh Jawaharlal Nehru

NCERT SOLUTIONS

NCERT solutions for class 11 Hindi aroh Jawaharlal Nehru

1 . भारत की चर्चा नेहरू जी कब और किससे करते थे?

उत्तर:- भारत की चर्चा नेहरू जी देश के कोने-कोने में आयोजित जलसों में जाकर करते थे । वे किसानों की सभा में भारत की चर्चा अवश्य करते थे । वे उन्हें बताते थे कि ‘भारत’ शब्द संस्कृत का है और इस जाति के परंपरागत संस्थापक के नाम से निकला है । वे किसानों के अपने गाँव तक सीमित दृष्टिकोण को विकसित करके उसे व्यापक बनाना चाहते थे ।

2 . नेहरू जी भारत के सभी किसानों से कौन-सा प्रश्न बार-बार करते थे?

उत्तर:- नेहरू जी भारत के सभी किसानों से निम्नलिखित प्रश्न बार-बार करते थे

• ‘भारतमाता की जय’ नारे का क्या अर्थ है?
• यह भारत माता कौन है?
• वह धरती कौन-सी है, जिसे वे ‘भारत माता’ कहते हैं- गाँव की, ज़िले की, सूबे की या पूरे हिंदुस्तान की?

3 . दुनिया के बारे में किसानों को बताना नेहरू जी के लिए क्यों आसान था ?

उत्तर:- दुनिया के बारे में किसानों को बताना नेहरू जी के लिए आसान था क्योंकि –

• वे भारत के पुराणों और महाकाव्यों को पढ़ चुके थे इसलिए वे भारत के नगरों से परिचित थे । • वे तीर्थ-यात्राएँ करके देश के चारों कोनों से परिचित हो चुके थे ।

• उन्हें कुछ पुराने सिपाही मिले थे, जिन्होंने जंग या धावों में विदेशी नौकरियाँ की थीं । .
• उन्हें 1930 की आर्थिक मंदी के कारण दूसरे मुल्कों के बारे में जानकारी थी । .

4 . किसान सामान्यतः भारत माता का क्या अर्थ लेते थे?

उत्तर:- किसान सामान्यतः भारत माता का अर्थ समझते थे भारत की धरती । उन्हें ‘भारत माता का सही अर्थ नहीं पता था इसलिए वे धरती को ही भारत माता कहते थे ।

5 . भारत माता के प्रति नेहरू जी की क्या अवधारणा थी?

उत्तर:- भारत माता के प्रति नेहरू जी की यह अवधारणा थी भारत की नदियाँ, पहाड़, जंगल, खेत, सारी धरती और इस पर रहने वाले करोड़ों लोग सब भारत माता के अंग हैं । इन सबके योग का नाम ही ‘भारत माता’ है ।

6 . आज़ादी से पूर्व किसानों को किन समस्याओं का सामना करना पड़ता था?

उत्तर:- आजादी से पूर्व किसानों को निम्नलिखित समस्याओं का सामना करना पड़ता था
गरीबी और कर्जदारी ।
• पूँजीपतियों, जमींदारों तथा महाजनों द्वारा ज्यादा कर्ज लेने की और लूटने की समस्या ।
• पुलिस के अत्याचार | .
• लगान की समस्या ।

7 . आज़ादी से पहले भारत-निर्माण को लेकर नेहरू के क्या सपने थे? क्या आज़ादी के बाद वे साकार हुए? चर्चा कीजिए ।

उत्तर:- आजादी से पहले भारत निर्माण को लेकर नेहरू के सपने निम्नलिखित थे

देश की गरीबी दूर करना ।
• किसानों की समस्याओं का अंत करना ।
देश में ओद्योगिक क्रांति लाना ।
• भारत की चहुमुखी उन्नति करना विशेष तौर पर आर्थिक रूप से सुदृढ़ होना ।

नेहरूजी के ये सारे सपने साकार तो नहीं हुए परंतु इन्हें पूरे करने के प्रयास जारी हैं । आशा है कि भारतवासियों के सामूहिक प्रयास से ये अवश्य सच होंगे ।

8 . भारत के विकास को लेकर आप क्या सपने देखते हैं?

उत्तर:- भारत के विकास को लेकर मैं यह सपने देखता हूँ • सभी शिक्षित हों । सभी को रोज़गार मिले ।
• देश में औद्योगिक, तकनीकी तथा कृषि विकास हो ।
• भारत विकसित एवं आत्मनिर्भर राष्ट्र बने ।

9 . आपकी दृष्टि में भारत माता और हिंदुस्तान की क्या संकल्पना है? बताइए ।

उत्तर:- मेरी दृष्टि में भारत माता और हिंदुस्तान की संकल्पना निम्नलिखित है यहाँ की सभ्यता और संस्कृति, हरी-भरी धरती, नदी, पर्वत, जंगल, पशु-पक्षी, यहाँ के अरबों लोग, यहाँ की परंपराएँ, साहित्य आदि । मेरे देश हिंदुस्तान में सभी धर्मों, जातियों और वर्गों के लोग मिलकर रहते हैं और देश-प्रेम को सर्वोपरि मानते हैं । –

10 . वर्तमान समय में किसानों की स्थिति किस सीमा तक बदली है? चर्चा कर लिखिए?

उत्तर:- वर्तमान समय में किसानों की स्थिति में परिवर्तन तो आया है परंतु वह अपेक्षाकृत बहुत ही कम है । भारत कृषि प्रधान देश होने के बावजूद आज भी भारतीय कृषि मानसून पर निर्भर हैं । किसान को एक ओर जहाँ देश का अन्नदाता कहा जाता है वहीँ दूसरी ओर यह किसान स्वयं का पेट भरने के लिए जिंदगी भर संघर्ष करता रह जाता है और कभी-कभी इतना मज़बूर हो जाता है कि उसके सामने आत्महत्या के अतिरिक्त और कोई रास्ता नहीं रह जाता है । वर्तमान परिवेश में किसानों को ऋण बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाता है परंतु फसल बर्बाद होने पर कर्ज की भरपाई कैसे की जाए; इसका अभी तक कोई प्रावधान किसानों के पास नहीं है और न ही सरकार इस दिशा में कोई ठोस कदम ही उठा रही है । वह साल भर मेहनत करता है फिर भी कठिनाई भरा जीवन बिताने को विवश है इसलिए आज भी किसानों का जीवन बहुत अधिक सुखद नहीं माना जा सकता ।

11 . आज़ादी से पूर्व अनेक नारे प्रचलित थे । किन्हीं दस नारों का संकलन करें और संदर्भ भी लिखें ।
उत्तर:- आज़ादी से पूर्व के कुछ प्रमुख नारे –

“भारत माता की जय’ ———- सामान्य नारा
‘जय हिंद’ ——– सुभाषचंद्र बोस का नारा

‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’——– सुभाषचंद्र बोस का नारा

‘वंदे मातरम्———- बंकिमचंद्र चटर्जी, आजादी के समय क्रांतिकारियों का मंत्र

‘करो या मरो’————–गांधीजी का आह्वान

‘इंकलाब जिंदाबाद’—– क्रांति को हवा देने के दिए यह नारा लगाया जाता था ।

‘दिल्ली चलो’———– सुभाषचंद्र बोस का नारा

‘अंग्रेजों, भारत छोड़ो’———- देश की आज़ादी के लिए

‘स्वदेशी अपनाओ’——- ऐनी बेसेंट विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार

‘हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान’——– प्रताप नारायण मिश्र

भाषागत प्रश्न

  1. नीचे दिए गए वाक्यों का पाठ के संदर्भ में अर्थ लिखिए –
    दक्खिन, पच्छिम, यक-साँ, एक जुज, ढढ्ढे
    उत्तर:-

दक्खिन …………… दक्षिण
पच्छिम …………… पश्चिम
यक-साँ …………… एक समान
एक जुज …………… एक खंड, भाग
ढढ्ढे …………… बोझ

  1. नीचे दिए गए संज्ञा शब्दों के विशेषण रूप लिखिए –
    आज़ादी, चमक, हिंदुस्तान, विदेश, सरकार, यात्रा, पुराण, भारत
    उत्तर:-
    संज्ञा…………… विशेषण
    आज़ादी …………… आज़ाद
    चमक …………… चमकीला
    हिंदुस्तान…………… हिंदुस्तानी
    विदेश …………… विदेशी
    सरकार …………… सरकारी
    यात्रा …………… यात्री
    पुराण …………… पौराणिक
    भारत …………… भारतीय

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top