MP BOARD EXAM 2022 प्री बोर्ड परीक्षा अब नही होगी
मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने कोविड-19 के डेल्टा वेरिएंट को देखते हुए मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन 1 महीने पहले ही कराने का फैसला ले लिया है जिसके चलते 17 फरवरी से बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन किया जाएगा। कोरोना के कारण छात्रों की पढ़ाई रेगुलर नहीं हो पाई है इसलिए मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने छात्रों के हित में बोर्ड परीक्षा के सिलेबस को भी कम कर दिया है अब इस कम किए गए सिलेबस के आधार पर ही अर्धवार्षिक परीक्षा तथा फाइनल बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।
प्री बोर्ड परीक्षा का आयोजन लगभग असंभव
फाइनल बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन लगभग 1 महीने पहले से कराने से प्री बोर्ड परीक्षा इस साल कराना लगभग मुश्किल लग रहा है क्योंकि प्री बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित अभी तक बोर्ड के द्वारा कोई भी आदेश जारी नहीं किए गए हैं ना ही स्कूलों को कोई निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत ऐसा माना जा रहा है कि इस साल प्री बोर्ड परीक्षा 2022 का आयोजन नहीं कराया जाएगा इसके बदले स्कूल स्तर पर टेस्ट लिए जाएंगे ।