DA HIKE 3% POSSIBLE FROM JULY 2024 महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी संभव

WhatsApp Image 2024 07 11 at 09.02.23 13974c71

DA HIKE 3% POSSIBLE FROM JULY 2024 महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी संभव

सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुश खबरी है कि महंगाई (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा। इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई महीने के वेतन से मिलेगा। हालांकि इसका अभि तक कोई आदेश नहीं आया है ।

वेतन तथा पेंशन निर्धारण के जानकार एजी ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी के अनुसार जुलाई 2023 में उपभोक्ता सूचकांक 402.336 अंक था। जून 2024 में भी सूचकांक 402.912 अंक रहा तो पिछले 12 महीनों के सूचकांक का औसत 400.536 अंक होगा। इस आधार पर निर्धारित फार्मूले के तहत जुलाई महीने से डीए 53.22 फीसदी होगा। चूंकि, न्यूनतम पूर्णांक ही देय होता है। इस तरह से जुलाई महीने से 53 फीसदी डीए संभावित है। अभी 50 फीसदी डीए मिल रहा है। तिवारी का कहना है कि जून महीने के सूचकांक में सात या इससे अधिक अंक की कमी होती है तो दो फीसदी डीए में बढ़ोतरी होगी। 

केंद्र एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को जुलाई के वेतन से मिलेगा लाभ

केंद्र एवं राज्य कर्मियों तथा पेंशनर्स को जुलाई के वेतन से यह लाभ मिलेगा। हालांकि इसका कोई आदेश अभी तक नहीं आया है। जैसे ही आदेश आएगा उसे महीने से डीए का लाभ वेतन के साथ मिलेगा तथा शेष महीनों का लाभ ए रियर के रूप मे मिलेगा जिसका ७५ फीसदी जीपीएफ मे जमा होगा । तथा एनपीएस भले कर्मचारियों को नगद मिलेगा जिसका ७५ फीसदी पीपी एफ मे जमा करना होगा ।

नोट :- यह सूचना इंटरनेट से ली गई है इसकी सत्यता के बारे में ऐड्मिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

join us
Scroll to Top