A, B तथा C किसी कार्य को मिलकर 3 दिन में पूरा करते हैं. A या B अकेले इस काम को 8 दिन में पूरा कर सकता है. इस कार्य को C अकेला कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
काम समय तथा चाल समय
क्यारी विधि
प्रश्न 1– A, B तथा C किसी कार्य को मिलकर 3 दिन में पूरा करते हैं. A या B अकेले इस काम को 8 दिन में पूरा कर सकता है. इस कार्य को C अकेला कितने दिनों में पूरा कर सकता है?
हम मान लेते है कि जो काम है वो एक खेत की कटाई होनी है
अब् हम मान लेते है की पूरे खेत में 24 क्यारी है
A B C जब तीनों लोग काम आरती है तो काम 3 दिन में समाप्त हो जाता है
अर्थात 3 दिन में 24 क्यारी काट देते है
अर्थात A B C तीनों मिलकर 3 दिन में 24 क्यारी काट देते है अर्थात 1 दिन में तीनों लोग 8 क्यारी काटेंगे ।
ए और बी दोनों इसी काम को 8 दिन में पूरा करते हैं अर्थात ए और बी 8 दिन में 24 क्यारी काटते हैं।
अर्थात ए और बी 1 दिन में तीन क्यारी काटेंगे
अब हमें पता है ए बी सी तीनो लोग एक दिन में 8 क्यारी काटते हैं ।
यह दोनों लोग अर्थात A B दोनों जाएंगे तो तीन क्यारी काट पाएंगे ।
इसका मतलब यह हुआ कि C के नहीं जाने से पांच क्यारी कम कट पायेंगी ।
अर्थात C 1 दिन में 5 क्यारी काटता है ।
इसका मतलब यह हुआ की C कुल 5 क्यारी 1 दिन में काटेगा तो
24 क्यारी काटने मे उसको 24/5 दिन लगेंगे ।