लोट् लकार संस्कृत रूप अनुवाद उदाहरण
लोट् लकार संस्कृत रूप अनुवाद
पठतु पठताम् पठन्तु
पठ पठतम् पठत
पठानि पठाव पठाम
शब्दकोश —
‘लोभी’ के पर्यायवाची शब्द –
१) गर्धनः
२) गृध्नुः
३) लुब्धः
४) अभिलाषुकः
५) तृष्णक्
‘अत्यन्त लोभी’ –
१) लोलुपः
मतवाले व्यक्ति के चार नाम –
१) मत्तः
२) शौण्डः
३) उत्कटः
४) क्षीबः
ये सभी शब्द पुँल्लिंग में प्रयोग किये जाते है ।
________________________________
लोट लकार वाक्य अभ्यास :—
वह लोभी वैद्य मेरे पास नहीं हो ।
अनुवाद– सः गृध्नुः भिषक् मम समीपे मा भवतु।
वे दोनों लोभी पुरुष कार्यालय में न हों।
अनुवाद–तौ गर्धनौ पुरुषौ कार्यालये न भवताम्।
जब मैं यहाँ होऊँ तब वे लोभी यहाँ न हों।
अनुवाद– यदा अहम् अत्र भवानि तदा ते लुब्धाः अत्र न भवन्तु।
तुम लोभी मत बनो।
अनुवाद– त्वम् अभिलाषुकः मा भव।
धन से मतवाले मत होओ।
अनुवाद– धनेन मत्तः मा भव।
तुम दोनों महालोभियों को तो महालोभियों के बीच ही होना चाहिए।
अनुवाद– युवां लोलुपौ तु लोलुभानां मध्ये एव भवतम्।
तुम सब प्रसन्नता से मतवाले मत होओ।
अनुवाद–यूयं प्रसन्नतया उत्कटाः मा भवत।
हे भगवान् ! मैं आपकी कथा का लोभी होऊँ।
अनुवाद–हे भगवन् ! अहं भवतः कथायाः लोलुपः भवानि।
हम सब आपके सौन्दर्य का लोलुप होऊँ।
अनुवाद–वयं भवतः सौन्दर्यस्य लोलुभः भवाम।
हम दोनों धन के लोभी न हों।
अनुवाद– आवां धनस्य अभिलाषुकौ न भवाव।
धन पाकर हम सब मतवाले न हों।
अनुवाद–धनं लब्ध्वा वयं शौण्डाः न भवाम।
वे मतवाले हमारे पास कभी न हों।
अनुवाद–ते क्षीबाः अस्माकं समीपे कदापि न भवन्तु ।
इस प्रकार के अन्य शब्दो का अनुवाद अपने आप करें ।
- Mp board solution for class 10 hindi chapter 4 neeti dhara
- Mp board solution for class 10 hindi chapter 3 प्रेम और सौन्दर्यMp board solution for class 10 hindi chapter 3 प्रेम और सौन्दर्य कवि परिचय – हिन्दी की रीतिकालीन रीतिसिद्ध भावधारा के कवि बिहारी का जन्म सन् 1595 ई. (सम्वत् 1652) में ग्वालियर में हुआ था। आपके जन्म के सात-आठ वर्षों बाद आपके पिता केशवराय ग्वालियर छोड़कर ओरछा चले गए। ओरछा में ही आपने सुप्रसिद्ध कवि… Read more: Mp board solution for class 10 hindi chapter 3 प्रेम और सौन्दर्य
- Mp board solution for class 10 hindi chapter 2 वात्सल्य भावMp board solution for class 10 hindi chapter 2 वात्सल्य भाव कवि परिचय – हिन्दी काव्य के प्रमुख कवि गोस्वामी तुलसीदास जी भक्तिकाल के प्रतिनिधि कवि हैं। भारतीय संस्कृति और सामाजिक मूल्यबोध के चितेरे तुलसी का जन्म मध्ययुग की विषम परिस्थितियों में माता हुलसी और पिता आत्माराम दुबे के घर, उत्तरप्रदेश के राजापुर ग्राम में… Read more: Mp board solution for class 10 hindi chapter 2 वात्सल्य भाव
- Mp board solution for class 10 hindi chapter 1 bhaktidharaMp board solution for class 10 hindi chapter 1 bhaktidhara कवि परिचय सूरदास कवि परिचय सूरदास कृष्णभक्ति धारा के प्रमुख कवि हैं। इनका जन्म सन् 1478 ई. में रुनकता या रेणुका क्षेत्र में माना जाता है। कुछ विद्वान इनका जन्म दिल्ली के निकट सीही गाँव में मानते हैं। किशोरावस्था में ही ये मथुरा चले गए… Read more: Mp board solution for class 10 hindi chapter 1 bhaktidhara
- DA HIKE 3% POSSIBLE FROM JULY 2024 महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी संभवDA HIKE 3% POSSIBLE FROM JULY 2024 महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी संभव सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए खुश खबरी है कि महंगाई (डीए) में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है। इसका लाभ एक करोड़ से अधिक केंद्रीय एवं राज्य कर्मचारियों तथा पेंशनर्स को मिलेगा। इस बढ़ोतरी का लाभ जुलाई महीने के वेतन… Read more: DA HIKE 3% POSSIBLE FROM JULY 2024 महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी संभव