अब 1 जुलाई से शुरू हो सकता है यूपी बोर्ड का नया सत्र : सुत्र
यूपी बोर्ड का नया सत्र 1 जुलाई से शुरू हो सकता है वैसे पहले से 1 जुलाई से ही यूपी बोर्ड का सत्र शुरू होता रहा है लेकिन सीबीएसई बोर्ड की तर्ज पर यूपी बोर्ड ने भी 1 अप्रैल से नया सत्र शुरू करने का फैसला लिया था पिछले 3 सालों से एक जुलाई से सत्र शुरू ना हो कर के 1 अप्रैल से सत्र शुरू हो रहा है लेकिन इस बार वैश्विक महामारी कोबिड-19 के चलते कॉपियां जांचने का काम पिछड़ गया है परीक्षा फल भी देरी से आने की संभावना है इस कारण से शासन के पास एकमात्र 1 जुलाई से नया सत्र शुरू करने के अलावा और कोई उपाय नहीं है
यूपी बोर्ड का नया सत्र 2021
पिछले वर्ष कक्षा 9 और 11 के अग्रिम पंजीकरण का कार्य सितंबर में पूरा हो गया था लेकिन इस वर्ष जिस तरह से सभी कार्य पिछड़ते जा रहे हैं ऐसा लगता है कि अग्रिम पंजीकरण की तिथि भी बढ़ाना तय है इस वर्ष हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू हुई थी लेकिन अगले वर्ष फरवरी में परीक्षाएं कराना मुश्किल लग रहा है क्योंकि फरवरी तक पूरा कोर्स नहीं हो पाएगा इससे छात्रों को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है ।