एक फोन में दो Whatsapp अकाउंट कैसे चलाएं आसान है ट्रिक
वॉट्सऐप पर जल्द ही एक ऐसा फीचर आने वाला है जिसके जरिए आप एक ही वॉट्सऐप अकाउंट को एक से ज्यादा डिवाइस पर चला पाएंगे। फिलहाल कंपनी इस फीचर को टेस्ट कर रही है, जिसे आने में थोड़ा बहुत समय लग सकता है। वहीं, ड्यूल सिम स्मार्टफोन के इस जमाने में बहुत सारे यूजर्स ऐसे हैं जो अपने एक ही फोन पर दोनों सिम के लिए अलग-अलग वॉट्सऐप अकाउंट चलाना चाहते हैं।
आज हम ऐसे ही यूजर्स के लिए एक ट्रिक लेकर आए हैं। इसके जरिए आप एक ही फोन पर दो अलग-अलग Whatsapp अकाउंट एक ही फोन में एक साथ चला सकते हैं।
फोन में पहले से आता है ऐसा फीचर
इस ट्रिक के लिए आपके अपने स्मार्टफोन के ही एक फीचर का इस्तेमाल करना होगा। बता दें कि शाओमी, सैमसंग, वीवो, ओप्पो, हुवावे और ऑनर जैसे कई स्मार्टफोन में Dual Apps या Dual Mode नाम का फीचर आता है। यह अलग-अलग फोन में अलग नामों से दिया गया है। इसके जरिए आप एक ही चैटिंग ऐप पर दो अकाउंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
जिन फोन में यह ऐप मौजूद नहीं है वे Whatsapp Clone app या dual account, parallel space, आदि ऐप में से कोई एप्प प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
एक फोन में दो Whatsapp अकाउंट कैसे चलाएं आसान है ट्रिक
किस कंपनी के मोबाइल फोन में किस नाम से आता है dual ऑप्शन
Xiaomi mobile – स्मार्टफोन में Settings में जाएं। यहां पर आपको Dual Apps का ऑप्शन मिल जाएगा।
Realme mobi1le – ओप्पो में इस फीचर को Clone Apps के नाम से दिया जाता है। इसे Settings में जाकर देखा जा सकता है।
Samsung mobile- सैमसंग में यह फीचर Dual Messenger के नाम से मिलता है। फोन की Settings में जाकर advance ऑप्शन में जाएं, यहां आपको यह फीचर मिल जाएगा ।
Oppo mobile – ओप्पो में इस फीचर को Clone Apps के नाम से दिया जाता है। इसे Settings में जाकर देखा जा सकता है।
Vivo mobile – वीवो में यह फीचर App clone के नाम से आता है । इसे Settings में जाकर देखा जा सकता है ।
Asus mobile – आसुस स्मार्टफोन में Settings में जाएं। यहां आपको Twin apps का ऑप्शन मिल जाएगा।
Huawei and Honor mobile -इन दोनों फोन में यह फीचर App Twin के नाम से ही मिलेगा। इसे Settings में जाकर ऐक्सेसर कर सकते हैं।
इस प्रकार चलाएं एक फोन में दो Whatsapp
अपने फोन की ऊपर बताई गई सेटिंग्स को ओपन करें।
जिस ऐप का क्लोन बनाना है उसे सिलेक्ट करें। (यहां आपको Whatsapp सिलेक्ट करना है)
प्रोसेसर पूरा होने तक इंतजार करें।
इसके बाद आपकी होम स्क्रीन पर एक नया WhatsApp logo आ जाएगा। इसपर टैप करें।
अब इसमें दूसरे नंबर से लॉगिन करके इस्तेमाल कर लें। ओर दो whats app का मजा लें ।
Pingback: YouTube crashed Gmail crashed - UP Board INFO