अब 24 अप्रैल से नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव के कारण 1 सप्ताह तक टल सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं

4

यूपी बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव के कारण लगभग एक या 2 सप्ताह तक डाली जाएगी परीक्षा कार्यक्रम नए सिरे से घोषित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षाएं पंचायती चुनाव के कारण लगभग 10 मई के आसपास शुरू होंगी

पूर्व में उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 24 अप्रैल से 12 मई तक पूरा कराने का कार्यक्रम घोषित किया था उस समय पंचायत चुनाव चार चरणों में पूरा कराने का कार्य प्रस्तावित था ।

उत्तर प्रदेश में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से होना तय था लेकिन पंचायत चुनाव लेट होने से अब बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से नहीं होगी बोर्ड परीक्षाओं का टलना तय है और यह परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह या दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना होली से पहले जारी करने की तैयारी में है राज्य निर्वाचन आयोग 30 अप्रैल तक चुनाव प्रक्रिया को संपन्न करा कर पहले सप्ताह में मतगणना कराने की तैयारी में लगा हुआ है

प्रदेश में जब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से 12 मई तक कराने का कार्यक्रम प्रस्तावित था उस समय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश द्वारा 23 अप्रैल तक 4 चरणों का मतदान पूरा कराने का कार्यक्रम घोषित किया था जिसके कारण 24 अप्रैल से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होनी थी लेकिन बोर्ड परीक्षाएं चुनाव के कारण टलती हुई दिख रही हैं

पंचायत चुनावों को लेकर गलत आरक्षण पर हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने आरक्षण सूची द्वारा बनाने के लिए आदेशित किया था जिस क्रम में आरक्षण सूची दोबारा जारी की गई है ऐसे में राज्य सरकार ने दोबारा आरक्षण नए सिरे से जारी किया है और अब 27 मार्च को राज्य चुनाव आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकता है

होली से पहले जारी हो सकती है अधिसूचना

सूत्रों के अनुसार आयोग 27 मार्च को अधिसूचना जारी कर सकता है उसके बाद उसे पूरी चुनाव प्रक्रिया समाप्त कराने तक 42 दिन चाहिए जिससे प्रत्येक चरण में चुनाव कराने हेतु प्रत्याशियों को प्रचार के लिए 1 सप्ताह का अधिकतम समय दिया जा सकेगा ऐसे में चुनाव आयोग चाहता है कि बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से डालकर मई में पहले या दूसरे सप्ताह में कराई जाए ताकि पंचायत चुनाव का कार्यक्रम अच्छी तरह से निपट सके।

बोर्ड परीक्षाएं अब 24 अप्रैल से नहीं होगी

माध्यमिक शिक्षा विभाग का दायित्व संभाल रहे डॉ दिनेश शर्मा उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने बताया है के बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव के बाद ही कराई जाएंगी इससे यह साफ जाहिर है कि अब बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से नहीं होंगी चुनाव आयोग के चुनावी कार्यक्रम के बाद बोर्ड परीक्षा की नई तारीखें घोषित की जाएगी

सूत्रों के अनुसार बोर्ड परीक्षा से संबंधित अधिकारी बोर्ड परीक्षा को ज्यादा टालने के मूड में नहीं है सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 3 या 4 मई से शुरू हो रही हैं ऐसे में यूपी बोर्ड भी चाहेगा कि यूपी बोर्ड परीक्षाएं भी 3 या 4 मई से शुरू हो सके।

राज्य निर्वाचन आयुक्त को शासन से हरी झंडी का इंतजार

अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज कुमार का कहना है कि पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षाएं 1 सप्ताह टालने पर विचार किया जा रहा है उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग का कहना है कि यदि कम से कम 30 अप्रैल तक का हमें समय मिल जाए तो भी हम चार चरणों की मतदान प्रक्रिया को पूरा करा सकते हैं लेकिन हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग को 10 मई तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करानी है

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है तथा राज्य में निष्पक्ष और स्वतंत्र पंचायत चुनाव कराने के संबंध में अवगत करा दिया है

आयुक्त ने होली से पहले ही आरक्षण प्रक्रिया पूरी करने से अधिसूचना जारी करने हेतु मुख्यमंत्री को बताया है ऐसे में शासन से हरी झंडी मिलने पर ही चुनाव हेतु अधिसूचना जारी की जाएगी

ऐसे में चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद ही बोर्ड परीक्षाएं प्रारंभ होगी जिसके लिए नया परीक्षा कार्यक्रम दोबारा से घोषित किया जाएगा जिसके बारे में पंचायत चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद ही घोषणा की जाएगी

2 thoughts on “अब 24 अप्रैल से नहीं होंगी बोर्ड परीक्षाएं पंचायत चुनाव के कारण 1 सप्ताह तक टल सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं”

Leave a Comment