
Up Board Exam 2021 विद्यालयों से मांगी जा रही हैं शिक्षकों की सूचियां
Up Board Exam 2021 उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के कुछ ही दिन बाद 8 मई से बोर्ड परीक्षा शुरू होने जा रही हैं नई परीक्षा की नई डेट शीट भी आ चुकी है जिसमें विषयों के क्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है अब परीक्षा की तैयारी बोर्ड ने और तेज कर दी है बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति के लिए सभी डीआईओएस कार्यालय सभी स्कूलों से शिक्षकों की सूचियां मांग रहे हैं । कहा जा रहा है कि कक्ष निरीक्षक के तौर पर प्राइमरी स्कूल के अध्यापक और जूनियर स्कूल के अध्यापक भी लगाए जाएंगे ।
Up Board Exam 2021 इस वर्ष कक्ष निरीक्षक के तौर पर लगेगी प्राइमरी के अध्यापकों की भी ड्यूटी
एक रिपोर्ट के अनुसार वाराणसी में ही अकेले बोर्ड परीक्षा में लगभग 1000 प्राइमरी शिक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी इस जानकारी के अनुसार वाराणसी जिले में कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान करीब 4505 निरीक्षकों की आवश्यकता होगी इस जिले में 406 स्कूल हैं जहां 35 शिक्षक हैं अभी तक डीआईओएस के पास ज्यादातर स्कूलों के शिक्षकों की लिस्ट आ चुकी हैं इसके आधार पर यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक बनाने की लिस्ट तैयार की जा रही है डीआईओएस के अनुसार परीक्षा की तैयारी के सिलसिले में 15 अप्रैल को प्रधानाचार्य के साथ एक मीटिंग होगी यह मीटिंग दो फेज में होगी । यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षक के तौर पर प्राइमरी शिक्षकों की ड्यूटी लगाने की बात सामने आ रही है इसके अलावा बोर्ड ने इस बार छात्रों के रोल नंबर में भी बदलाव किया गया है जहां यह 7 अंक के होते थे अब यह 9 अंक के होंगे
Up Board Exam 2021 अब आपका रोल नंबर बताएगा कि आपने किस वर्ष परीक्षा दी थी
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों का रोल नंबर पिछली वर्ष की तरह नर्क करके कुछ अलग तरह से तैयार किया है पहले यह रोल नंबर 7 अंक का होता था लेकिन इस बार इसमें वर्ष के 2 अंक और जुड़ गए हैं और यह लोग का हो गया है यह रोल नंबर आप बताएंगे तो उसके साथ ही यह पता चल जाएगा कि आपने किस वर्ष बोर्ड की परीक्षा दी थी इस प्रकार के रोल नंबर से बोर्ड में अजीत कामों में सहूलियत होगी तथा अभिभावक तथा बोर्ड कार्यालय में बहुत सहूलियत रहेगी। उदाहरण के लिए अरे आपका रोल नंबर 210054326 है तो इससे पता चल रहा है कि आप ने 2021 में बोर्ड परीक्षा दी है । अगले वर्ष 2022 में परीक्षा देने वालों का रोल नंबर 22 से शुरू होगा ।
56 लाख से अधिक छात्र देंगे परीक्षा
Up Board Exam 2021 इस बार हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 5600000 छात्र और छात्राएं शामिल हो रहे हैं जहां पर हाई स्कूल की परीक्षा में लगभग 30 लाख और इंटरमीडिएट की परीक्षा में लगभग 26 लाख परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं तथा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखकर प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि सभी पेपर कोविड-19 मा नकों को ध्यान में रखकर लिए जाएं सभी बच्चे दो गज के फैसले पर ही बैठे, तथा सभी छात्र मास्क लगाकर ही परीक्षा में आएंगे तथा कक्ष में घुसने से पहले अपने हाथों को सैनिटाइज करना होगा |
- Up board class 12 english prose solution chapter 7 The Heritage of India -A.L. Basham
- UP Board Solutions for Class 11 Biology chapter 1
- Up board result 2021 declared today 31 july 2021
- up board class 10 sanskrit solution chapter 2 brakshanam chetanatv द्वितीयः पाठः वृक्षाणां चेतनत्वम्
- up board class10 sanskrit solution chapter 12 din bandhu jyotibafule द्वादशः पाठः दीनबन्धुः ज्योतिबाफुले