UP Baord 12th Topper 2023 : यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में शुभ छापरा ने 500 में 489 अंक हासिल कर 97.80 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। वह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चरखारी महोबा के छात्र हैं।

UP Baord 12th Topper 2023 : यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर, यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट

UP Board 10th Result 2023 Live , upresults.nic.in : यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023 वेबसाइट www.upmsp.edu.inwww.upresults.nic.in पर घोषित हो गया है। 10वीं का पास प्रतिशत 89.78% है। नतीजे लाइव हिंदुस्तान वेबसाइट से भी चेक किए जा सकते हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड UPMSP के पदेन सभापति डॉ. महेन्द्र देव और यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकांत ने जारी किया। यूपी मे निकाय चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने परिणाम घोषित करने के लिए निर्वाचन आयोग से अनुमति मांगी थी। निर्वाचन आयोग की हरी झंडी मिलने के बाद ही परिणाम जारी करने का निर्णय लिया गया। यूपी बोर्ड ने अपने 100 साल के इतिहास में पहली बार इतनी जल्दी परिणाम घोषित किया। माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा पहली परीक्षा 1923 में कराई गई। जानकारों की मानें तो इससे पहले बोर्ड ने कभी इतनी जल्दी परिणाम जारी नहीं किया था। इससे पहले 2019 में बोर्ड ने 27 अप्रैल को 10वीं-12वीं का परिणाम जारी किया था। 2023 की बोर्ड परीक्षा में तीस सालों में पहली बार हुआ कि परीक्षा केंद्रों से पेपरलीक, रांग ओपनिंग या सामूहिक नकल की एक भी शिकायत नहीं मिली। प्रदेशभर के 258 केंद्रों पर हाईस्कूल की लगभग 1.86 करोड़ तथा इंटरमीडिएट की 1.33 करोड़, कुल 3.19 करोड़ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 से 31 मार्च के बीच पूरा हुआ।

UP Board 10th Topper List : यूपी बोर्ड 10वीं के सेकेंड टॉपर कुशाग्र पांडेय ने बताया कैसे की तैयारी

कानपुर देहात के रहने वाले यूपी बोर्ड 10वीं के सेकेंड टॉपर कुशाग्र पांडेय ने कहा, ‘मैं सात-आठ घंटे नियमित पढ़ता रहा हूं। आप जो भी विषय मन लगाकर पढ़ें, वही मनपसंद हो जाता है। सभी विषय मुझे पसंद हैं। मेरी सफलता का श्रेय माता-पिता, भाई बहन और सभी शिक्षकों को जाता है। घर में मेरे पिता भी मुझे पढ़ाते हैं। मैं डाक्टर बन कर देश सेवा करना चाहता हूं। आगे भी इसी विद्यालय में पढ़ते हुए इंटर में भी टॉप करना चाहता हूं।’ कुशाग्र को 587 नंबर हासिल हुए हैं। वह आर्यभट्ट विद्यामंदिर मंगलपुर, कानपुर देहात के छात्र हैं। उनके पिता राजेश पांडेय निजी स्कूल में शिक्षक हैं। कुशाग्र की बहन M.A. कर रही हैं। भाई ने इंटर में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया था। वह अब दिल्ली विवि से बीएससी कर रहे हैं।

UPMSP UP Board 10th Result 2023 Live: 30 साल में पहली बार पेपर लीक नहीं हुआ

UPMSP UP Board 10th Result 2023 Live: यूपीएमएसपी के अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, 30 साल में पहली बार, यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 में पेपर लीक, धोखाधड़ी या कदाचार का कोई मामला सामने नहीं आया।

WWW.MPBOARDINFO.IN

Leave a Comment