Ruk Jana Nahi Yojana 2022: फेल छात्रों के पास एक ओर सुनहरा मौका

Ruk Jana Nahi Yojana 2022: फेल छात्रों के पास एक ओर सुनहरा मौका

Ruk Jana Nahi Yojana 2022 – जैसे की आप सभी को पता है 10th-12th Exam Result 2022 आ गया है। और यह भी पता है कि बहुत से बच्चे फेल हुए हैं तो उन बच्चों के लिए बहुत अच्छा मौका है। आपको बता दें कि अभी भी वह छात्र-छात्राएं पास हो सकते हैं यह काम करने से। एमपी बोर्ड 10th-12th Exam 2022 में 4.75 लाख बच्चे फेल हुए हैं। आपको बता दें कि इन छात्रों को भी पास होने का बहुत अच्छा मौका है फेल हुए छात्रों को यह पोस्ट जरूर पढ़ना चाहिए यह पोस्ट उन छात्रों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। फेल हुए छात्रों को जल्द से जल्द यह काम करें।

Ruk Jana Nahi Yojana 2022


MP Board की 10वीं और 12वीं बोर्ड में छोटे शहरों की बेटियों ने टॉप किया है। स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार सिंगल क्लिक से रिजल्ट किया जारी आप सभी ने भी रिजल्ट देख ही लिया होगा। आपको बता दें कि करीब 18 लाख स्टूडेंट ने परीक्षा दी थी। दसवीं में 59.54% छात्र छात्राएं पास हुए हैं वही देखा जाए तो कक्षा 12वीं में 72% स्टूडेंट पास हुए हैं। आपको बता दें कि बहुत से छात्र फेल हुए हैं देखा जाए तो 10वीं कक्षा के छात्र ज्यादा मात्रा में फेल हुए हैं। 10वीं के 3.50 लाख और 12वीं के 1.20 लाख बच्चे फेल हुए हैं।

आपको बता दे की जितने भी टॉप पर हैं पूरे 11 लड़कियां ही टॉपर है छोटे शहरों की। कक्षा दसवीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने संयुक्त रूप से टॉप किया है दोनों की नंबर की बात की जाए तो दोनों ने 496 नंबर प्राप्त किए हैं। 10th-12th Exam Result 2022 बहुत से छात्र फेल हुए हैं देखा जाए तो लगभग लगभग 4 से 5 लाख छात्र छात्राएं लगभग लगभग शेर हुए हैं जिससे छात्रों को रिजल्ट से बहुत समस्या है। और हम ध्यान पूर्वक देखें तो कक्षा दसवीं के छात्र ज्यादा फेल हुए हैं। और खास बात यह है कि इस बार जितने भी टॉपर है सारी टॉपर लड़कियां है।

College में एडमिसन लेने से पहले क्या करें

12th Exam Result 2022
हम बात करें कक्षा 12वीं में तो अलग-अलग विषयों में टॉप पर है जिसमें लड़कियों ने ही टॉप किया है। कक्षा 12वीं में आर्ट सब्जेक्ट की सागर की रहने वाली इशिता दुबे 480 नंबर के साथ प्रॉपर है। तो वही विज्ञान गणित सब्जेक्ट में श्योपुर की प्रगति मित्तल 494 अंक प्राप्त किया है। और कक्षा बारहवीं कॉमर्स सब्जेक्ट की बात की जाए तो मुरैना की खुशबू शिवहरे 480 अंक प्राप्त से टॉप किया है। और जीव विज्ञान सब्जेक्ट में शाहजहांपुर की दिव्यता पटेल 491 अंक से टॉप किया है। और आपको बता दे तो 12वीं की मेरिट में कुछ 153 स्टूडेंट है इनमें 93 छात्राएं और 60 छात्र है।

कक्षा दसवीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक हुई थी इसमें 10 लाख 29 हजार 658 स्टूडेंट छात्र हुए थे शामिल। इसमें रेगुलर स्टूडेंट 9 लाख 31 हजार 860 थे आपको बता दें रेगुलर स्टूडेंट का रिजल्ट 59.54 प्रतिशत रहा है। इसमें 56.84 प्रतिशत छात्र और 62.47 प्रतिशत छात्राएं हैं। और इसमें 55 छात्राएं और 40 छात्र हैं दसवीं कक्षा के टॉपर दो लड़कियां संयुक्त रूप से रही है। सरकारी स्कूलों का रिजल्ट प्राइवेट स्कूलों की तुलना में 14.08% कम रहा है। ध्यान पूर्वक देखें तो जितने भी टॉप पर है 12वीं सारे टॉपर लड़कियां ही है कक्षा दसवीं में भी टॉपर लड़कियां ही थी। कक्षा 12वीं की सारे विषयों में लड़कियों ने ही टॉप किया है सारी लड़कियां छोटे शहरों से हैं। तो चलिए जानते हैं फिर हुए छात्रों को क्या करना है दसवीं कक्षा में फेल हुई है।

Ruk Jana Nahi scheme 2022


तो चलिए जानते हैं फिर हुए छात्रों को क्या करना है कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं में फेल हुई है। तो दोस्तों बहुत से छात्रों को रिजल्ट को लेकर मन में कोई ना कोई सवाल या संखा होता ही है तो डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है जो छात्र फेल हो गए हैं माध्यमिक शिक्षा मंडल में एक स्कीम निकाला है इस स्कीम का नाम है Ruk Jana Nahi scheme दोस्तों आपने Ruk Jana Nahi schem के बारे में तो सुना ही होगा Ruk Jana Nahi schem का लाभ उठा कर आप पास हो सकते हैं तो चलिए जानते हैं किस प्रकार Ruk Jana Nahi schem में आवेदन करना है पूरी प्रोसेस।

Ruk Jana Nahi Yojana


बोर्ड परीक्षा के विद्यालय मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों को पूछ सकते हैं जो भी आपको समस्या है रिजल्ट को लेकर। इसमें नंबर कम आने से सभी तरह के प्रश्न जवाब काउंसलर द्वारा दिए जाएंगे। इस साल अब तक 1 जनवरी से 28 अप्रैल तक करीब 51000 स्टूडेंट टोल फ्री नंबर पर कॉल कर चुके हैं और अपने सवालों का जवाब पा चुके हैं पिछले साल तक माध्यमिक शिक्षा मंडल हेल्पलाइन नंबर पर प्रदेश भर से 1 दिन में करीब 200 कॉल आते थे अब इनकी संख्या काफी बढ़ गई है मंडल ने 2019 में लगभग साल भर काउंसलिंग प्रोसेस चलाई थी तब से यह अब तक 5 लाख से ज्यादा इस टोल फ्री नंबर पर कॉल कर चुके हैं। और आपको बता दिए तो सबसे ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों से कॉल किया गया है।

Ruk Jana Nahi scheme Apply


सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट mpsos.nic.inपर जाना होगा।
उसके बाद अब विकल्प आवेदन का चयन करें।
फिर कक्षा 10वीं या 12वीं विकल्प का चयन करें जिस भी कक्षा में हैं आप।
उसके बाद रोल नंबर दर्ज करें।
यदि आपके पास बीपीएल कार्ड है तो आप दिए गए पेज पर विकल्प का चयन करें।
उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और अगले पेज पर आगे बढ़ सकते हैं।
अगले पेज पर आपको पूरी जानकारी मिलेगी आप अपने अनुसार परीक्षा केंद्र चयन करें।
छात्रों को परीक्षा केंद्र चयन करने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
उसके बाद आपको अगले पेज में राशि भुगतान करना होगा।
अब आपको भुगतान की राशि की पूरी जानकारी आपको मिल जाएगी।
अब आप का Ruk Jana Nahi Yojana फॉर्म भर चुका है।

WWW.MPBOARDINFO.IN

MP Ladli Behna Yojana Certificate Download 2023: लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

MP Board Half yearly exam time table 2023: इस दिन आएगा अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल, यहां देखे जानकारी 

MP Board 11th Result Date 2023: इस दिन आएगा 11वीं परीक्षा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Leave a Comment