
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत कर दी है जिसके अंतर्गत सरकार देश के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्राप्त कराएगी
PM KUSUM YOJANA प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है
भारत सरकार देश की जनता को अनेक सुविधा प्रदान करने के लिए हमेशा नई- नई योजनाओं को लागू करती रहती है | इसी तरह अब 2 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रधानमंत्री कुसुम योजना की शुरुआत कर दी है जिसके अंतर्गत सरकार देश के किसानों को खेतों में सिंचाई के लिए सोलर पंप स्थापित करने के लिए सब्सिडी प्राप्त कराएगी | वहीं इस योजना की शुरुआत करने के लिए केंद्र सरकार ने इसकी राशि का भी आवंटन कर दिया है, ताकि इस योजना को पूर्ण रूप से सफल बनाया जा सके |
अब इस योजना के लागू होने से सभी किसानो को भारी मात्रा में सुविधा प्रदान की जाएगी | यदि आप भी प्रधानमंत्री कुसुम योजना के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता की जानकारी प्रदान की जा रही है |
प्रधानमंत्री कुसुम योजना क्या है?
इस योजना के तहत सरकार द्वारा किसानो को बहुत अधिक लाभ प्राप्त कराया जाएगा, जिसमे किसानो को खेत की सिंचाई करने के लिए 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा | इसके साथ ही किसानो को खेतों की सिंचाई की मुफ़्त सुविधा प्रदान की जाएगी और यदि किसान अतिरिक्त बिजली बना कर ग्रिड को भेजते हैं, तो इसके लिए भी किसानो को पैसे दिए जाएंगे | इस योजना से 28 हजार मेगावाट अतिरिक्त बिजली उत्पादित की जाएगी | इसके अतिरिक्त इस योजना में 17.5 लाख डीजल पंप एवं 3 करोड़ खेती उपयोगी पम्पस को आने वाले 10 वर्षो में सोलर पम्पस में परिवर्तित किये जाने का लक्ष्य भी शामिल किया गया है। इन सभी सुविधाओं को पूरा करने के लिए सरकार ने प्रारंभिक बजट 50 हजार करोड़ रुपयों का आवंटन कर दिया है |
प्रधामंत्री कुसुम योजना के मूल उद्देश्य
सरकार द्वारा इस योजना का पूरा नाम किसान ऊर्जा सुरक्षा व उत्थान महाअभियान (कुसुम) योजना रखा गया है |
इस योजना के अंतर्गत देश के तीन करोड़ पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाएगा ।
इस योजना के तहत किसानों को कुल लागत का सिर्फ 10 फीसद ही चुकाना पड़ेगा ।
शेष रकम का लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का प्रबंध बैंक ऋण द्वारा किया जाएगा ।
इस योजना की शुरुआत करने के लिए 1.40 लाख करोड़ रुपये की लागत तय की गई है ।
इस योजना के शुरू करने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार 48 -48 हजार करोड़ रुपये राशि प्रदान करेगी ।
इस योजना के शुरुआत में डीजल से चल रहे 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाया जाने का प्रावधान शुरू किया जाएगा ।
किसानो को कुसुम योजना से लाभ
कुसुम योजना के तहत किसानो को बिजली का खर्च नहीं उठाना पड़ेगा ।
सौर ऊर्जा से खेतों को सिंचाई करने पर किसानों की खेती में बढ़ोत्तरी होगी ।
अब गरीब किसान भी सिंचाई करके अपने खेतों में अच्छी फसल पैदा कर सकेंगे ।
इस योजना के अंतर्गत 17.5 लाख सिंचाई पंपों को सौर ऊर्जा से चलाने की व्यवस्था होगी ।
इस योजना के तहत डीजल की खपत कम होगी।
कुसुम योजना के लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
इस योजना का लाभ उठाने के लिए किसानो को सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://kusum.online/ पर जाकर क्लिक करना होगा ।
इसके बाद आपको दिए गए लिंक https://kusum.online/register/ पर पर क्लिक करना होगा |
फिर आपके सामने एक होमपेज खुलकर आएगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, e MAIL आईडी एवं अन्य मांगी गई पूरी जानकारी भरनी होगी ।
इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक होगा |
फिर आपकी आवेदन सफलता पूर्वक दर्ज हो जाएगा ।
प्रिय दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको प्रधामंत्री कुसुम योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है | यदि आपको इस जानकारी से सम्बंधित मन में किसी प्रकार का प्रश्न या विचार आ रहा है, या अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है, हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहे है ।