MP Board Result 2022 update: मध्यप्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी

MP Board Result 2022 update: मध्यप्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी

MP Board Result 2022 update : माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की ओर से आज शुक्रवार 29 अप्रैल, 2022 को मध्यप्रदेश बोर्ड की दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। परिणाम आज दोपहर 1 बजे जारी किए गए। हम आपको इस लाइव ब्लॉग के माध्यम से परिणाम से जुड़ा हर अपडेट पहुंचाते रहेंगे। पढ़िए..

MP board Result: बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर

छात्र किसी भी जानकारी के लिए इस टोल फ्री नंबर 1800 233 0175 पर कॉल कर सकते हैं, यह सुविधा सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक उपलब्ध है.

MP Board Rsesult 2022: 12वीं के मेरिट में ये रहे टॅापर 

एमपी बोर्ड परिणाम में 12वीं के आर्ट्स संकाय में सागर की इशिता दुबे ने 480 नंबर के साथ टॉप किया है। साइंस-मैथ्स ग्रुप में श्योपुर की प्रगति मित्तल ने 494 अंक और कॉमर्स में मुरैना की खुशबू शिवहरे ने 480 अंक लाकर टॉप किया है। जीव विज्ञान समूह में शाजापुर की दिव्यता पटेल ने 491अंक के साथ टॉप किया है।

MP Board Rsesult 2022:  हाई स्कूल की मेरिट सूची में ये रहे टॉपर्स

एमपी बोर्ड परिणाम में हाई स्कूल की मेरिट सूची में छतरपुर की नैंसी दुबे 500 में से 496 अंक लेकर और सतना की सुचिता पांडे भी 496 अंक लेकर संयुक्त रूप से पहले स्थान पर रही हैं। जबकि रीवा के आयुष मिश्रा और राजगढ़ के पार्थ नारायण शर्मा 495 अंक लेकर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं। वहीं, नरसिंहपुर की दिव्यांशी मिश्रा 494 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही हैं।

MP Board Result 2022: यहां देखें अपना परिणाम

परीक्षार्थी  mpresults.nic.in , mpbse.nic.in , mpbse.mponline.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं

WWW.MPBOARDINFO.IN

MP Ladli Behna Yojana Certificate Download 2023: लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

MP Board Half yearly exam time table 2023: इस दिन आएगा अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल, यहां देखे जानकारी 

MP Board 11th Result Date 2023: इस दिन आएगा 11वीं परीक्षा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

NOTE:– यह खबर google search से ली गयी है ,कृपया खबर का प्रयोग करने से पहले इसकी सत्यता की जांच अवश्य कर लें. इसमें ब्लॉग एडमिन की कोई जिम्मेदारी नहीं है. पाठक कोई भी ख़बर के प्रयोग हेतु खुद जिम्मेदार होगा।

Leave a Comment