
MP Board exam notebook update: कक्षा 10वीं और 12वीं छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, कैसे होगा आपकी कॉपियों का मूल्यांकन
MP Board exam notebook update: मध्यप्रदेश में MP Board exam 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board exam) शुरू कर दी गई है | परीक्षा शुरू होने के साथ ही बोर्ड रिजल्ट भी जल्द घोषित करने की तैयारियों में जुट गया है | माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) द्वारा 30000 शिक्षकों की टीम तैयार की गई है, जो कॉपियों का मूल्यांकन करेंगे. माना जा रहा है कि मूल्यांकन परीक्षा खत्म होने के साथ ही शुरू कर दिया जाएगा |
मार्च के पहले हफ्ते से ही मूल्यांकन शुरू
जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन मार्च के पहले सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा | इसके साथ ही इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा मूल्यांकन केंद्रों पर मोबाइल को पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है. वहीं इस दौरान मूल्यांकन केंद्रों पर धारा 144 लागू रहेगी |
बोर्ड परीक्षा की कापी 30 हजार शिक्षक चेक करेंगे
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेशभर के करीब 30000 शिक्षक कॉपियों की जांच करेंगे. इस दौरान 18 लाख छात्रों की एक करोड़ कॉपियों की जांच की जाएगी. साथ ही उसका मूल्यांकन कर अंक ऑनलाइन माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मंडल को सौंपे जाएंगे |
एक दिन में एक शिक्षक 45 कॉपियां चेंक करेंगे
एक जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन कार्य सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और 1 दिन में शिक्षक न्यूनतम 30 और अधिकतम 45 कॉपियों की जांच करेंगे. इसके साथ ही मूल्यांकन केंद्र के अंदर प्रवेश करने के बाद शिक्षक को बाहर जाने नहीं दिया जाएगा |तथा अध्यापक का मोबाइल भी जमा करा लिया जाएगा |