MP Board Exam Form filling Date extended: एमपी बोर्ड फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाई, विलंब शुल्क के साथ करें ऑनलाइन आवेदन

MP Board Exam Form filling Date extended: एमपी बोर्ड फॉर्म की अंतिम तिथि बढ़ाई, विलंब शुल्क के साथ करें ऑनलाइन आवेदन

प्रिय मित्रों! आज के इस आर्टिकल में हम आपको MP Board Exam Form filling Date extended की पूरी जानकारी देने वाले हैं। यदि आप भी मध्य प्रदेश बोर्ड कि विद्यार्थी हैं, तथा आगामी कक्षा 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने वाले हैं, तो आपके लिए इस पोस्ट में MP Board Exam 2023 exam form last date की पूरी जानकारी दी जा रही है।

आज आप यहां पर मध्य प्रदेश परीक्षा के आयोजित होने से पहले हमारे इस आर्टिकल की सहायता से MP board 10th exam form pdf download जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। उसी के साथ यहां पर हम आपको मध्य प्रदेश बोर्ड की परीक्षा का बेसब्री से इंतजार करने वाले सभी विद्यार्थी को MP Board Exam Date 2022 की जानकारी देंगे। ताकि आप परीक्षा से पूर्व अपनी बेहतरीन तैयारी कर सकें लेकिन उससे पहले आप MP Board 2022 Exam Form 2022 released के बारे में अवश्य जान ले। ताकि आप परीक्षा में उपस्थित होने से वंचित ना रहे। how to apply for MP Board Exam Form 2023 के बारे में जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बनी रहे।

MP Board Exam Form filling Date extended


मित्रों , जैसा कि आप सब जानते हैं, मध्य प्रदेश बोर्ड के द्वारा प्रत्येक वर्ष कक्षा 10वीं तथा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन करवाया जाता है। परंतु उससे पहले सभी छात्र छात्राओं से MP Board Exam Form online मांगा जाता है। जिसके कारण सभी छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने से पहले फॉर्म भरना होता है। जिसके बारे में हम यहां जानकारी देने वाले हैं। हम आपको यहां पर last date of 12th mp board form की जानकारी दे रहे हैं, जो आपके लिए महत्वपूर्ण है। क्योंकि खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है, कि MP Board Exam Form filling Date extended कर दी गई है। यानी कि अब आपको बोर्ड परीक्षा फॉर्म को भरने के लिए अंतिम तिथि के बारे में जान लेना चाहिए। बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होने से वंचित ना रहे। MP board exam form last date के बारे में जानने के लिए आप हमारे पूरे आर्टिकल को अंत तक पढ़े। ताकि आप how to apply for mp board exam form के बारे में जानकारी जुटा सके।

MP Board Exam 2023 exam form last date

प्रिय दोस्तों , जैसा कि आप सभी जानते हैं, हाल ही में मध्य प्रदेश में बोर्ड कक्षाओं के एग्जाम फॉर्म भरे जा रहे थे। लेकिन कई ऐसे छात्र थे, जो MP Board Exam 2023 exam form भरने में विलंब हो चुके थे। जिनके लिए बोर्ड के द्वारा अंतिम तिथि विलंब शुल्क के साथ 4 दिसंबर तक बढ़ा दी गई थी। जिसके लिए फॉर्म में विलंब विद्यार्थियों से ₹2000 शुल्क ली जा रही थी। लेकिन अब यह तिथि 21 नवंबर कर दी गई है। लेकिन ध्यान रहे परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाई गई है, ना कि शुल्क अब विद्यार्थियों को 21 नवंबर तक MP Board Exam 2023 exam form जमा करने के साथ केवल ₹2000 विलंब शुल्क जमा करनी होगी। इसके अलावा किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी शुल्क में नहीं की गई है। अतः MP Board Exam Form filling Date extended 21 नवंबर कर दी गई है। लेकिन विलंब शुल्क 2000 ही निर्धारित है, जिसकी जानकारी हम आपको यहां दे रहे हैं।

MP Board exam update 2023


MP Board Exam Form filling Date extended Overview
Board Name = Madhya Pradesh Board Secondry Exmination
Class =10th &12th
State = Mdhya Pradesh
Last Date for Exam Form= 21 Nov। 2022
Application Fees = 2000₹
Apply Mode = Online
Official Website = mpbse.nic.in


MP Board Exam Form filling Date extended

परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि से पहले आवेदन करने वाले विद्यार्थी जिन्होंने अपने एमपी बोर्ड 10th एग्जाम फॉर्म भर दिए हैं। उनके लिए प्रारंभिक सामान्य शुल्क मात्र ₹900 थी। जिसे पहले ₹100 बढ़ा दिए गए थे। लेकिन अब विलंब हो चुके विद्यार्थियों के लिए यह शुल्क ₹2000 बढ़ाकर 21 नवंबर, MP Board Exam Form filling Date extended कर दी गई है। क्योंकि अभी भी लगभग मध्य प्रदेश राज्य के 3000 से भी अधिक विद्यार्थी ऐसे है, जो अभी तक मध्य प्रदेश बोर्ड एग्जाम फॉर्म फिल नहीं कर पाए। अतः उन्हें सलाह दी जाती है, कि वह जल्द से जल्द विलंब शुल्क ₹2000 के साथ 21 नवंबर 2022 से पहले अपना MP board 10th exam form pdf download अवश्य कर लें। ताकि वह अपने महत्वपूर्ण वर्ष को खराब ना करें, और 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड एग्जाम फीस जमा कर MP board 10th,12th exam form Online अवश्य करें। परीक्षा में उपस्थित होवे।

How to apply for MP Board Exam Form 2023


मध्य प्रदेश 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देने वाली विद्यार्थी जो परीक्षा से पहले MP Board Exam Form 2023 fill करते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है। कि वे इस पोस्ट में हमारे द्वारा बताई जा रही प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें। और उसके अनुसार MP Board Exam Form 2023 करें ध्यान रहे यह MP Board Exam Form filling Date extended ₹2000 के साथ 21 नवंबर से पहले जमा करना होगा। जिसकी प्रक्रिया निम्न है।

1-आपको सर्वप्रथम मध्यप्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

2-इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा।

3-New page पर आपको एमपी बोर्ड एग्जाम फॉर्म 2022 दिखेगा।

जिसे आपको डाउनलोड करना है।

4-अब आप इसे पूरी जानकारी के साथ भर सकते हैं और आवश्यक दस्तावेजों को लग्न कर सकते हैं।

5-इसके पश्चात आपकोआवेदन शुल्क विलंब शुल्क के अनुसार जमा करनी है।

6-यह प्रक्रिया पूर्ण होने पर अब सबमिट का बटन दबाएं।

7- अब आपका MP Board Exam Form filling हो चुका है।

(FAQs) – MP Board Exam Form filling Date extended

Q- 1 मध्य प्रदेश बोर्ड अधिकारिक वेबसाइट क्या है?

Ans। मध्य प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध है।

Q 2 एमपी बोर्ड परीक्षा फोन की विलंब शुल्क कितनी है?

Ans। मध्य प्रदेश बोर्ड परीक्षा विलंबित शुल्क ₹2000 है।

Q- 3 मध्य प्रदेश बोर्ड 10वीं तथा 12वीं के फॉर्म कब तक भरे जाएंगे?

Ans। मध्यप्रदेश बोर्ड कक्षा के फॉर्म 21 नवंबर 2022 तक भरे जाएंगे है।

WWW.MPBOARDINFO.IN

MP Ladli Behna Yojana Certificate Download 2023: लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड

MP Board Half yearly exam time table 2023: इस दिन आएगा अर्धवार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल, यहां देखे जानकारी 

MP Board 11th Result Date 2023: इस दिन आएगा 11वीं परीक्षा रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Leave a Comment