Mp board exam 2022: कब होगी परीक्षा

Mp board exam 2022: कब होगी परीक्षा

सर्व पुल्लिंग शब्द रूप संस्कृत में
Mp board syllabus 2022
18 लाख विद्यार्थी होंगे परीक्षा में शामिल, आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से परीक्षा केंद्रो तक पहुंचेंगे पेपर

माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा की तिथि सोमवार को घोषित कर दी गई। कोरोना के चलते परीक्षा दो बार आयोजित की जाएगी। पहली परीक्षा की तिथि 30 अप्रैल से 15 मई तक रहेगी। कोरोना संक्रमण के कारण इस परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों को एक जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित परीक्षा में शामिल किया आएगा। यह निर्णय सोमवार को मंडल की साधारण सभा की बैठक में लिया गया। गौरतलब है कि पहले साल कोरोना के चलते मंडल की पहली मार्च में शुरू हुई परीक्षा में कोरोना के चालते स्थगित करना पड़ा था। इसके बाद दौबारा परीक्षा शुरू हुई। इसमें भी कोरना के चलते कुछ विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाए थे। इसकी तिथि और बढ़ा दी है। पहली परीक्षा में कोरोना संक्रमण के कारण जो विद्यार्थी शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उन्हें दूसरी परीक्षा में मौका दिया जाएगा।

न्यू ब्ल्यूप्रिंट के आधार पर प्रश्न बैंक से बनेंगे पेपर

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में इस बार पेपर प्रश्न बैंक से बनाएं जाएंगे। परीक्षा नए ब्लू प्रिंट के आधार पर होगी। मंडल में हर विषय के पूरे पाठ्यक्रम को तीन युनिट में बांट दिया है। सभी यूनिट से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्नपत्र में अब दीर्घतरीप प्रशनों के बदले छोटे-से प्रश्न पूछे जाएगे, जिसका उत्तर पूरे चैप्टर को ठीक से समझाकर पढ़ने के बाद ही दिया जा सकेगा। हर विषय में 100 अंक का प्रश्नपत्र होगा। इसमें एक, तीन या चार अंक के प्रश्न आएंगे। पहले की तरह पांच, छह या दस अंक के प्रश्न नहीं होंगे। मंडल की वेबसाइट पर प्रश्न पत्र का ब्लूप्रिंट अपलोड है। मंडल ने हर विषय का वेबसाइट पर प्रश्न बैन भी अपलोड किया है। विद्यार्थियों को इसके माध्यम से परीक्षा की तैयारी करना होगी। दसवीं बारहवीं परीक्षा में इस बार अथवा में प्रश्नो की संख्या ज्यादा होगी। उदाहरण के लिए  प्रश्न दिए आएंगे, जिसमें चार हल करने होंगे
पांच प्रश्नों में से तीन हल करने होंगे।

Note – अब मध्य प्रदेश सरकार ने इस नियम को निरस्त कर दिया है | तथा बताया गया है कि अब पुराने तरीके से ही आपके पेपर होंगे,  कोई नया तरीका नहीं अपनाया जाएगा |

आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से भेजे जाएंगे पेपर :

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस बार आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीके से प्रश्न केंद्रो को भिजवाने की व्यवस्था कर रहा है। जिन केंद्रों पर आनलाइन पेपर लेकर प्रिंट करने की व्यवस्था होगी, यहां पैपर आनलाइन पहुंचेंगे। जिन केद्रों पर आनलाइन पेपर प्रिंट करने की व्यवस्था नहीं होगी, वहां पुरानी व्यवस्था के तहत आफलाइन भेजे जाएगे।

दसवीं-बारहवीं में नहीं होगी सप्लीमेंट्री परीक्षाः

इस बार सप्लीमेंट्री परीक्षा नहीं होगी। अगर एक बार विद्यार्थी को परीक्षा फेल हो गया तो तीन माह बाद या दोबारा परीक्षा दे सकता है। इसके साथ ही अब मार्कशीट पर सप्लोमेट्री नहीं लिखा होगा या किसी विषय के सामने स्टार नहीं लगेगा। अब मध्य प्रदेश सरकार ने इस नियम को निरस्त कर दिया है | तथा अब अगर छात्रः चाहे तो द्वारा फिर से पेपर supplementary exam दे सकता है |

NOTE ÷

जैसे जैसे विषयों के प्रश्न बैंक आते जा रहे है वैसे वैसे हम उनकी लिंक नीचे डालते जायेगे तो उन्हें आप डाउनलोड कर सकते है 

Leave a Comment