
MP Board Exam 10th Model Paper 2023 :10वीं का हिन्दी का मॉडल पेपर जारी यहां से करें चेक
MP Board Exam 2023 hindi model paper: एमपी बोर्ड से कक्षा 10 का पेपर देने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए बेहद जरूरी है कि अब वे मॉडल पेपर से प्रैक्टिस करें । पेपर से प्रैक्टिस करने से क्वेश्चन पेपर पैटर्न का सही तरीके से अंदाजा होगा और वे पेपर में बेहतर स्कोर कर करेंगे ।
MP Board Exam 2023 hindi model paper
माध्यमिक मिक्षा मण्डल म0 प्र0 भोपाल
हाई स्कूल परीक्षा 2022-23
हिन्दी कक्षा 10वीं
1- सही विकल्प का चयन लिखिए – (1×6=6)
i)रीतकाल को काव्य की दृष्टि से बााँटा गया है –
(अ) दोनों भागो में (ब) तीन भागो में (स) चार भागो में (द) सात भागो में
ii)सूर के पादो में ‘तेल की गागरी’ कहा गया है –
(अ) श्रीकृष्ण को (ब) उद्धव को (स) गोपियों को (द) सूर को
iii)चरणों में निहित मात्राओं के आधार पर दोहा है-
(अ) सममात्रिक छंद (ब) विषममात्रिक छंद (स) अर्द्ध मात्रिक छंद(र्द) अर्द्धसममात्रिक छंद
iv)‘नेताजी का चश्मा’ कहानी का मूलभाव है –(अ) शिक्षा का विकास (ब)समाज सुधार (स)मूर्ति कला का विकास(द ) देशभक्ति की भावना
v)‘वह धीरे -धीरे रोने लगा ’ वाक्य में क्रियाविशेषण का भेद है –
(अ) कालवाचक क्रियाविशेषण (ब) स्थानवाचक क्रियाविशेषण
(स) रीतिवाचक क्रियाविशेषण (द ) परिणामवाचक क्रियाविशेषण
vii)भोलानाथ और उनके हम उम्र चबूतरे के एक कोने को बना देते थे –
(अ) सिनेमाघर (ब) टिकटघर (स) रसोईघर (द)नाटकघर
2- रिक्त स्थान में सही शब्द का चयन कर लिखिए – (1×6=6)
i)परशुराम अपना गुरु, भगवान ———–को मानते थे । (शिव / श्रीकृष्ण /विष्णु )
ii)आश्रय की बाह्य शारीरिक चेष्टाओं को ————– कहते हैं । (विभाव /अनुभाव/आलम्बन)
iii)विस्तृत कलेवर काव्य को कहते ————–हैं । (दृश्यकाव्य /खंडकाव्य /महाकाव्य )
iv)‘बालगोविन भगत’ की प्रभातियाँ —————-तक चलती थी । (कार्तिक मास/फागुन मास/चैत्र मास)
v)…………………वाक्य से किसी क्रिया के करने या होने की सामान्य सूचना मिलती है । (विधानवाचक /निषेधवाचक /इच्छावाचक)
vii)कटाओं में बर्फ से ढके पहाड़ ————–की तरह चमक रहे थे । (चाँदी /सोने / मोती )
3-* सही जोड़ी बनाकर लिखिए
स्तम्भ (अ) स्तम्भ (ब)
i ‘उत्साह’ कविता (क) तार सप्तक
ii मानवीय क्रियाओ का आरोप (ख ) वाचाल
iii रिपोतार्ज की भाषा (ग) सज्जन व्यक्ति
iv सफेदपोश (घ) एक आहान गीत
v जो कम बोलता हो (ड ) मानवीकरण अलंकार
vi अज्ञेय (च) भद्रव्यक्ति
(छ) फ्रेंच (ज) मितभाषी
4- एक वाक्य में उत्तर दीजिये – (1×6=6)
i)फसल कविता हमें किसके करीब ले जाती है ?
ii)विभाव के भेदो के नाम लिखिए ?
iii)शास्त्रों में काशी किस नाम से प्रतिष्ठित है ?
iv)किस समास में प्रथम पद में प्रथम पद प्रधान एवं अव्यय होता है ?
v)‘अपना हाथ जगन्नाथ ’लोकोक्ति का क्या अर्थ है ?
vii)भोलानाथ के पिता फूल के कटोरे में उसे क्या सानकर खिलाते थे ?
5- सत्य / असत्य कथन लिखिए – (1×6=6)
[i ] मुख्य गायक की आवाज़ भारी व गंभीर होती है
[ii] दोहा और चौपाई वर्णिक छंद है
[ iii] मानव संकृति एक अविभाज्य वस्तु है
[iv] दो वर्णो के मेल को संधि कहते है
[ v] रंगीन पताकाएँ शांति और अहिंसा का प्रतीक है
[ vi ] पढ़कर ही लेखक आभ्यंतर विवशता को पहचानता है ।
6- रीतिकाल श्रृंगारकाल क्यो कहा जाता है ? रीतिकालीन किसी एक कवि का नाम लिखिए ।
अथवा
नई कविता की कोई दो विशेषताएँ लिखिए ।
7- तुलसीदास अथवा नागार्जुन की काव्यगत विशेषताएँ निनलिखित बिन्दुओं के आधार पर लिखिए *
( i ) दो रचनाएँ
ii ) कला-पक्ष
8- गोपियों ने उद्धव से योग की शिक्षा कैसे लोगो को देने की बात कहीं है ।
अथवा
‘राम – लक्ष्मण -परशुराम संवाद पाठ के आधार पर राम के स्वभाव की कोई दो विशेषताएँ लिखिए ।
9- फागुन में ऐसा क्या होता है जो बाकी ऋतुओं से भिन्न होता है ?
अथवा
कवि नागार्जुन के अनुसार फसल क्या है ?
10- खंडकाव्य की कोई दो विशेषताएँ लिखिए ।
अथवा
स्थायी भाव एवं संचारी भाव में दो अंतर लिखिए ।
11- चौपाई छंद की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
अथवा
अतिशयोक्ति अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ।
12- आचार्य रामचंद्र शुक्ल के अनुसार निबन्ध की परिभाषा लिखते हुए आपकेपाठ्यक्रम में सम्मलित किसी एक निबन्ध रचना का नाम लिखिए ।
अथवा
कहानी एवं उपन्यास में कोई दो अंतर लिखिए ।
13- स्वयं प्रकाश अथवा मन्नू भंडारी की साहित्यिक विशेषताएँ बिन्दुओं के आधार परलिखिए –
i ) दो रचनाएँ ii ) भाषा -शैली
14- सेनानी न होते हुए भी चश्में वाले को लोग कैप्टन क्यो कहते थे ? अथवा
बालगोविन भगत ने बेटे की मृत्यु पर अपनी भावनाएं किस तरह व्यक्त की ?लिखिए ।
15- बिस्मिल्ला खाँ को शहनाई की मंगलध्वनी का नायक क्यो कहा गया है ?अथवा
वास्तविक अर्थो में संस्कृत व्यक्ति किसे कहा जा सकता है ?
16- निम्नलिखित वाक्यांश के निए एक शब्द लिखिए –
i ) दो भाषाएँ बोलने वाला
(ii ) जिसका वर्णन न किया जा सके ।
अथवा
निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिये –
i ) खून पसीना एक करना
ii ) गागर में सागर भरना
7- बच्चें माता- पिता के प्रति अपने प्रेम को कैसे अभिव्यक्त करते हैं ? लिखिए ।
अथवा
गंतोक को ‘मेहनतकश बादशाहों का शहर’ क्यो कहा गया है ।
18- निम्नलिखित काव्यांश का संदर्भ -प्रसंग सहित भावार्थ लिखिए –
ऊधौ , तुम हौ अति बड़भागी।
अपरस रहत सनेह तगा तैं, नाहिन मन अनुरागी ।
पुरइनि पात रहत जल भीतर, ता रस देह न दागी ।
ज्यौं जल माहँ तेल की गागरि, बूँद न ताकौं लागी ।
19- निम्नलिखित गद्यान्स की संदर्भ –प्रसंग सहित व्याख्या कीजिये –बालगोविन भगत की संगीत साधना का चरम उत्कर्ष उस दिन देखा गया जिस दिनउसका बेटा मरा । इकलौता बेटा था वह । कुछ सुस्त और बोदा –सा था, किन्तुइसी कारण बालगोविन भगत उसे और भी मानत । उनकी समझ से ऐसेआदमियों पर ही ज्यादा नजर रखनी चाहिए या प्यार करना चाहिए ; क्योकि येनिगरानी और मुहब्बत के ज्यादा हकदार होते हैं ।
20- ‘मीठी बोली का महत्त्व’ विषय पर एक अनुछेद लिखिए ।
अथवा
एक आर्दश विज्ञापन की कोई तीन विशेषताएँ लिखिए ।
- MP Board Class 8 Hindi Book Solutions Sugam Bharti
- MP board solution for Class 10 Sanskrit Chapter 2 बुद्धिर्बलवती सदा NCERT Solutions for Class 10 Sanskrit
- MP board solution for Class 10 Sanskrit Chapter 1 शुचिपर्यावरणम् NCERT Solutions for Class 10 Sanskrit Shemushi Sanskrit
- अहिंसा परमो धर्मः पर संस्कृत निबंध / Ahimsa Paramo Dharma Essay in Sanskrit
- Up board class 10 social science full solution chapter 9