madhy pradesh Weather Update: madhy pradesh में ठंड के बढ़ने के आसार, जानिए अपने जिले का हाल
madhy pradesh Weather Update : हैलो दोस्तों, ठंड के मौसम है गरमा गरम चाय की प्याली और भुट्टे के मज़े लेने का समय आ गया है । बीते महीने ठंड ने अपनी दस्तक दी थी जिसने शायद पिछले 2 दिनों से अपना प्रभाव दिखाना चालू कर दिया है । सूरज देव के दर्शन कुछ वक्त के लिए ही होते हैं मौसम विभाग की माने तो तब धूप के दर्शन दुर्लभ भी हो सकते हैं । मैंडूस के चलते कई जिलों में ठंड बढ़ गई है, जबलपुर, भोपाल जैसे जिलों में हल्की फुल्की बूंदा बांदी और बारिश भी होती देखी जा रही है ।
madhy pradesh Weather Updates की माने तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश के कारण अलर्ट जारी कर दिया है । ऐसे में प्रदेश के लोग अगर कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो उन्हें madhy pradesh Weather Updates और अपने जिले के मौसम की खबर होनी चाहिए जो हम आपको बताएंगे । आज के आर्टिकल में हम आपको madhy pradesh Weather Updates देने जा रहे हैं ।
madhy pradesh Weather Update
madhy pradesh Weather Updates के अनुसार प्रदेश में मैंडूस का प्रभाव देखा जा रहा है । जिसे स्थानीय लोग मावठा गिरना भी कहते हैं । जिसमें साइक्लोन चलते कई जिले व प्रदेशों में हल्की बूंदा बांदी तो कहीं बारिश भी हो जाती है और तापमान में गिरावट देखने को मिलती है । ठंड बढ़ने के साथ साथ सूरज के दर्शन दुर्लभ हो जाते हैं । मावठा गिरने के साथ तापमान में अचानक गिरावट आ गई है और साथ ही साथ ठंड बढ़ने लगी है । वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलों में अंकुर फूटने लगते हैं । तापमान में आई गिरावट को देखते मौसम विभाग ने madhy pradesh Weather Update जारी की हैं । जिसके अनुसार कई जिलों में बारिश के होने के अलर्ट भी जारी कर दिए है ।
madhy pradesh Weather Updates के अनुसार इन जिलों में हुई बारिश
madhy pradesh Weather Updates की माने तो मध्यप्रदेश में मावठा गिरने के कारण madhy pradesh Weather में बदलवा आए हैं । जिसके कारण कई इलाकों में बारिश हुई है वहीं कई जगह बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं । मध्यप्रदेश के भोपाल, मंडला, जबलपुर, नर्मदापुरम, उमरिया, नरसिंहपुर, सिवनी, बैतूल, खरगोन, खंडवा, छतरपुर, जैसे अन्य कई जिलों में बारिश होने के कयास लगाए जा रहे हैं । वहीं madhy pradesh Weather Update देने वाले विभाग की माने तो अगले 48 घंटों तक एमपी का मौसम ऐसा ही बने रहने वाला है जबकि आने वाले दिनों में प्रदेश के तापमान में ऐसी ही गिरावट देखने को मिलेगी । कहा जा रहा है की 15 दिसंबर के बाद मौसम कुछ साफ होगा जिसके बाद प्रदेश में ठंड और भी बढ़ जायेगी ।
भोपाल में दर्ज किया गया इतना तापमान
प्रदेश की राजधानी में मैंडूस का असर साफ देखा जा रहा है । जिसके चलते भोपाल में बारिश जारी है और तापमान 16 डिग्री तक जा पहुंचा है । लेकिन कई ऐसे जिले भी हैं जिनमें 10 डिग्री सेल्सियस का तापमान दर्ज किया गया है । लोगों को कड़ाके की ठंड का अनुभव होने लगा है । वहीं madhy pradesh Weather Update Today के अनुसार भोपाल और इंदौर में आज बारिश नहीं होगी । लेकिन आने वाले दिनों में बूंदा बांदी के आसार नज़र आने वाले हैं । हालांकि इन दोनों जिलों में 21 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जा रहा है । ऐसे में इन स्थान के लोगों को अब ठंड से बचने के इंतज़ाम कर लें चाहिए ।
madhy pradesh Weather के तापमान में गिरावट
अरब सागर के पूर्वी मध्य इलाके में मैंडूस सक्रिय है इसके साथ ही दक्षिण पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के साथ बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है । madhy pradesh Weather Updates में पिछले 48 घंटों के भीतर अधिकतर जिलों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है । वहीं कई जिलों में ये तापमान बढ़कर 30 डिग्री से ऊपर भी पहुंचा है तो कई में 25 डिग्री तापमान बना हुआ है । मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा, उमरिया, मंडला, दमोह जैसे जिलों के तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिली है । वहीं प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत जबलपुर, नौगांव, पचमढ़ी का तापमान भी घटता हुआ नजर आया है
- Up board class 12 english prose solution chapter 7 The Heritage of India -A.L. Basham
- UP Board Solutions for Class 11 Biology chapter 1
- Up board result 2021 declared today 31 july 2021
- up board class 10 sanskrit solution chapter 2 brakshanam chetanatv द्वितीयः पाठः वृक्षाणां चेतनत्वम्
- up board class10 sanskrit solution chapter 12 din bandhu jyotibafule द्वादशः पाठः दीनबन्धुः ज्योतिबाफुले
MP Ladli Behna Yojana Certificate Download 2023: लाडली बहना योजना का सर्टिफिकेट ऐसे करें डाउनलोड
MP Board 11th Result Date 2023: इस दिन आएगा 11वीं परीक्षा रिजल्ट, ऐसे करें चेक