June New Rules Order : 1 जून से देशभर मे नया नियम लागू इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
1 जून से कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे 1 दिन से बैंकिंग से लेकर लेनदेन और निवेश के साथ-साथ अन्य कई चीजों में बदलाव होंगे इसके ट्रेड बैंकों में पड़ी बिना दावे वाली राशि के लिए अभियान चलाकर निपटाया जाएगा वही इलेक्ट्रॉनिक दो पहिया वाहन की सब्सिडी में सरकार की ओर से कमी की जा रही है इसके अलावा दुपहिया वाहन की कीमतों में भी बढ़ोतरी देखी जा सकती है सोने चांदी आभूषण में भी हॉल मार्किंग के नए नियम आएंगे।
आरबीआई 1 जून से 100 दिन का ऐसा अभियान चलाने जा रही है जिसमें 1 जिले में हर एक बैंक में जमा 100 दिन के बाद अगर बिना दावे वाली राशि है तो उसको निपटाया जाएगा इसके अलावा बिना जाने वाली राशि कि मात्रा को कम भी किया जा सकता है बिना ढाबा वाली राशि उसे खा जाता है जिसका 10 साल या उससे अधिक समय से किसी भी तरह का लेन-देन नहीं किया गया हो।
भारतीय मानक ब्यूरो स्वर्ण आभूषण पर हॉल मार्किंग का दूसरा चरण 1 जून से लागू होने जा रहा है इसमें लगभग देश के 256 जिलों और अन्य 32 नए जिलों में सोने के आभूषण और पुरानी शिल्पकृति की हॉलमार्किंग 1 जून से अनिवार्य होगी यह आदेश पिछले सारी जारी किया गया था लेकिन सरकार ने इसकी समय सीमा बढ़ाई थी।
बाजार नियामक सेबी ने म्यूचल फंड में लेकर भी अलग घोषणा की है इसके तहत अब माता-पिता या कानूनी अभिभावक अब बच्चों के नाम पर निवेश कर सकते हैं इस नियम को 15 जून से लागू किया गया है इसके लिए बच्चों के लिए संयुक्त या नाबालिक खाता खोलने की जरूरत नहीं होगी इसके अलावा निवेश का भुगतान माता-पिता के खाते में किया जा सकता है सेबी ने सभी म्यूचल फंड कंपनियों को निर्देश दिया है कि नए नियम के तहत म्यूचल फंड में निवेश और निकासी को सुगम बनाने का प्रयास किया बदलाव करें।
हर महीने एलपीजी गैस के दाम अपडेट होते रहते हैं। इस बार भी 1 जून से अब एलपीजी के दामों में गिरावट देखी जा सकती है दुपहिया वाहन के सब्सिडी में कटौती की जा सकती है इसलिए दोपहिया वाहनों रेट में बढ़ोतरी देखी जाएगी।