how to send whats app massage to unsaved number

how to send whats app massage to unsaved number

how to send whats app massage to unsaved number of any one

बिना मोबाइल नंबर सेव किए अपने मित्र को व्हाट्सएप पर मैसेज किस प्रकार भेज सकते हैं यह सब आपको हम यहां बताएंगे

व्हाट्सएप सबसे ज्यादा लोकप्रिय मैसेजिंग एप है | इसका उपयोग हर गांव हर शहर में होता है पहले कुछ चुनिंदा ऐप पर ही चैटिंग की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन जैसे समय बदला डिजिटल युग में भी कई बदलाव आए अब व्हाट्सएप के जरिए चैटिंग के साथ साथ फेस टू फेस वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल भी कर सकते हैं अपने दोस्तों के साथ तस्वीरें भेज सकते हैं वीडियो भेज सकते हैं शुरू में व्हाट्सएप पर केवल तस्वीरें ही भेज सकते थे जैसे जैसे समय बदला व्हाट्सएप के साथ नए नए फीचर से जुड़ते गए व्हाट्सएप पर कई बार ऐसे लोगों को मैसेज भेजने की जरूरत पड़ जाती है जिसका नंबर हमने अपने मोबाइल में सेव नहीं किया है या फिर उसका नंबर हम अपने मोबाइल में सेव करना नहीं चाहते लेकिन बिना नंबर सेव किए हुए व्हाट्सएप पर आप मैसेज नहीं भेज सकते आपको उसका नंबर व्हाट्सएप पर नहीं दिखाएगा यह बड़ी दुविधा है जिसका सामना हर कोई व्यक्ति कर रहा है आपकी इसी दुविधा को दूर करने के लिए आज हम यह ब्लॉग लिख रहे हैं हालांकि व्हाट्सएप का ऑफिशियल तरीका नहीं है यह एक तरीका है शॉर्टकट है जो हम आपको बता रहे हैं यदि आप कोई ऐप डाउनलोड करना चाहे तो गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई एप्स मौजूद हैं जो बिना नंबर सेव किए हुए व्हाट्सएप पर मैसेज भेजने की सुविधा को आपको प्रदान करते हैं लेकिन यदि आप कोई ऐप डाउनलोड नहीं करना चाहते हो सकता है जो ऐप ऐप डाउनलोड किए हो वह आपके फोन की सुरक्षा के लिए खतरा हो हो सकता है आपके व्हाट्सएप अकाउंट में सेंड लगा ले इसकी वजह से हो सकता है आपका व्हाट्सएप अकाउंट बंद हो जाए तो इसके लिए आप कोई भी ऐप यूज ना करें हम आपको एक तरीका बता रहे हैं जिसके द्वारा आप व्हाट्सएप पर मैसेज भेज सकते हैं |

व्हाट्सएप पर इस प्रकार भेजें मैसेज :

यह तरीका एंड्राइड फोन और आईओएस दोनों के लिए ही काम करेगा |

सबसे पहले अपने फोन में कोई भी ब्राउज़र खोलें उसके बाद उस ब्राउज़र में एड्रेस इस प्रकार टाइप करें –

wa.me/91**********

यहां पर स्टार की जगह पर आपको मोबाइल नंबर टाइप करना है और उससे पहले 91 टाइप करना है जो कि भारत देश का कोड है |

यदि आप पाकिस्तान में मैसेज भेजना चाहते हैं तो 91 की जगह 92 लगाएंगे

अन्य देश में भेजना चाहते हैं तो उस देश का कोड टाइप करेंगे उसके बाद जहां स्टार बना हुआ है वहां पर 10 अंकों का मोबाइल नंबर इंटर करेंगे उसके बाद इस पूरी लिंक को लिखने के बाद इंटर बटन दबाएंगे |

यहां पर आपको व्हाट्सएप पर एक पेज दिखाई देगा और उस पेज में एक व्हाट्सएप का ग्रीन मैसेज का बटन नजर आएगा जहां पर लिखा होगा continue to chat

WhatsApp Image 2020 10 03 at 23.55.47

जैसे ही आप continue to chat बटन पर क्लिक करेंगे तो वह लिंक सीधे आपके व्हाट्सएप पर जाकर खुलेगी

अब व्हाट्सएप पर उस व्यक्ति को आप व्हाट्सएप मैसेज भेज सकते हैं |

Leave a Comment