दोस्तों यहां आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कि गज किसे कहते हैं, और इसके अलावा आप सभी को ये भी बताया गया है की 2 गज की कितनी दूरी होती है, और 100 गज में कितना फुट होता है, 1 गज में कितना फुट होता है, जैसे तमाम सवालों के जवाब आपको इस पोस्ट में मिलने वाले हैं इसलिए शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से पढ़ना।
गज किसे कहते हैं gaj kise kahate hai
हमारे भारतीय जीवन शैली में मापन के लिए बहोत सारे पुरानी इकाइयां थी जिससे लोग अपना कम बड़े ही आसानी से करते आ रहे थे आज भी पुराने लोग अपने पुराने तरीकों का ही उपयोग करते हैं, जैसे खेतों को नापने के लिए बहोत समय पहले से ही कट्ठे का उपयोग होगा है।
उसकी जगह आज कल लेखपाल गुनिया, और फीता से नापते हैं पर आज भी कई जगह कट्ठे का उपयोग होता है, इसी तरह बहोत सारी मापक इकाइयों का उपयोग सदियों से हमारे बुजुर्ग लोग करते आ रहे हैं, उसी तरह जब हमारे बुजुर्गों को कुछ तौलना होता था तो आपने सुना होगा गाँव में सेई के नाम से एक लोहे की मापक होता हुआ करता था।
लगभग आज के समय के 1 किलो के बराबर होता है, परंतु अगर कोई भरी भरकम वस्तु है तो एक सेर एक कीलो से ज्यादा हो जाता है और कभी कभी जब मापे जानें वाला समान हल्का होता है जैसे सरसों तो एक सेर में एक किलों नहीं होते है, इसी तरह बहोत सारी इकाइयां पुराने समय से चली आ रही है, फिलहाल आज हम सब जानेंगे की गज किसे कहते है।
गज किसे कहते हैं Gaj kise kahte hai
गज किसे कहते हैं, गज बहुत ही पुरानी भारतीय माप की इकाइ है, गज का उपयोग हमारे भारतीय लोग बहोत समय पहले से ही कर रहे हैं गज जिससे पुराने समय के लोग अपना खेत खलिहान या आने जाने वाले रास्तों को या सड़क को नापते थे, पर आज कल तो मापक के रूप में बहोत सारी मापक इकाइयां उपलब्ध हैं, जैसे – फुट, इंच, सेंटीमीटर, मीटर, इत्यादि मापक उपलब्ध है, तो चलिये गज को और मापक से तुलना करते है जैसे की 1 गज में कितना फुट होता है।
1 गज में कितना फुट होता है
एक गज में 3 फुट होता है।
1 गज में कितना इंच होता है
1 गज में 36 इंच होता है।
1 गज में कितना मीटर होता है
1 गज में 0.91 मीटर होता है।
100 गज में कितने फुट होते हैं
100 गज में 300 फुट होता है।
1 बीघा में कितना गज होता है
1 बीघा में 965 गज होता है।
नोट:- (अलग – अलग राज्य में ये मापन अलग आयेगा)
1 गज में कितने स्क्वायर फुट होता है
1 गज में 9 स्क्वायर फुट होता है
2 गज की दूरी कितनी होती है
2 गज की दूरी को समझना बड़ा ही आसान है जब 1 गज में 3 फुट होता है, तो 2 की दूरी में 6 फुट होगा।