गोरखपुर के मुंडेरा बाजार का नाम अब बदल गया है. मुंडेरा बाजार की नई पहचान अब चौरी-चौरा होगी. वहीं देवरिया के तेलिया अफगान गांव का नाम भी बदल गया है.
यूपी की दो जगहों के नाम बदले जाने को मंजूरी… गोरखपुर के मुंडेरा बाज़ार का नाम बदल कर चौरी-चौरा किया गया… देवरिया तेलिया अफ़ग़ान का नाम बदल कर तेलिया शुक्ला किया गया… केंद्रीय गृह मंत्रालय ने UP सरकार के प्रस्ताव को दी मंज़ूरी… यूपी सरकार की सिफारिश पर गृह मंत्रालय से मंजूरी… गृह मंत्रालय ने दो स्थानों का नाम बदलने को मंजूरी दी… गृह मंत्रालय से नाम बदलने को लेकर यूपी सरकार को मंत्रालय ने अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी कर दिया है.