उत्तर प्रदेश में 312 विद्यालय डिबार घोषित basic popular news

उत्तर प्रदेश में 312 विद्यालय डिबार घोषित

उत्तर प्रदेश में 312 विद्यालय डिबार घोषित
उत्तर प्रदेश में 312 विद्यालय डिबार घोषित

उत्तर प्रदेश में 312 विद्यालय डिबार घोषित: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2021 परीक्षा के लिए प्रदेश के 312 विद्यालयों को डिबार घोषित कर दिया गया है। यूपी बोर्ड की ओर से डिबार विद्यालयों पर निर्णय नहीं हो पाने से परीक्षा केंद्रों के निर्धारण में देरी हुई है । इसी बीच यूपी बोर्ड की ओर से केंद्र निर्धारण की नीति में बदलाव किए जाने के बाद रविवार को देर रात डिबार केंद्रों की सूची जारी कर दी गई ।

यूपी बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए डिबार विद्यालय सूची

डिबार विद्यालयों में सबसे ज्यादा 60 विद्यालय अलीगढ़ जिले के हैं जबकि फिरोजाबाद जिले के 24, प्रयागराज जिले के 17, प्रतापगढ़ जिले के 14, मथुरा जिले के 11 एवं आगरा और गोरखपुर के 10-10 विद्यालयों को डिबार की सूची में शामिल किया गया है। बोर्ड की ओर से जारी 312 डिबार विद्यालयों की सूची में 51 विद्यालय आजीवन डिबार हैं।

इस प्रकार 2021 की परीक्षा में 2020 की अपेक्षा 10 से 15 फीसदी केंद्रों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वहीं परीक्षा के दौरान सीसीटीवी कैमरे, राउटर की व्यवस्था होने पर ही परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे इंटरनेट की व्यवस्था ना होने पर उस विद्यालय को इस वर्ष परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा ।

उत्तर प्रदेश में 312 विद्यालय डिबार घोषित

प्रदेश में जिलेवार डिबार किए गए विद्यालयों की सूची में क्रमश: आगरा में 10, फिरोजाबाद में 24 , मैनपुरी में 03, एटा में 07, मथुुरा में 11, अलीगढ़ में 60, हाथरस में 03, कासगंज, बुलंदशहर में 01 मेरठ में 05 पीलीभीत में 05, लखीमपुर खीरी में 02, सीतापुर में 01, हरदोई में 09, लखनऊ में 03, रायबरेली में 03, कानपुर नगर में 03, कानपुर देहात में 02, फर्रूखाबाद में 02, इटवा में 03, कन्नौज में 02, मुजफ्फरनगर में 4, सहारनपुर में 01, मुरादाबाद में 02, बिजनौर में 01, रामपुर में 06, संभल में 01, बरेली में 03, बदायूं में 03, शाहजहांपुर में 03, औरैया में 03, झांसी में 01, प्रतापगढ़ में 14, प्रयागराज जिले में 17 विद्यालयों  को वर्ष 2021 की परीक्षा के लिए डिबार कर दिया है।
तथा कौशाम्बी जिले में 05, फतेहपुर में 02, सुल्तानपुर में 01, अयोध्या में 02, आजमगढ़ में 15, मऊ में 08, बलिया में 20, वाराणसी में 02, जौनपुर में 02, गाजीपुर में 07, गोंडा में 01, बलरामपुर में 01, बस्ती में 03, बहराइच में 04, श्रावस्ती में 01, देवरिया में 01, गोरखपुर में 10, महराजगंज में 02, कुशीनगर में 02, सिद्घार्थनगर में 02 विद्यालयों इस वर्ष 2021 की परीक्षा हेतु डिबार किया गया है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा 2021 मैं डिबार विद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया जाएगा तथा इस वर्ष लगभग 20% अधिक विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया जाएगा ।

डिबार स्कूल की सूची हेतु यह पर क्लिक करें | click here

अस्मद के रूप संस्कृत मे पढे

Leave a Comment